भाई – बहन के प्यार रक्षाबंधन पर हिंदी कविता
Best Raksha Bandhan Poem In Hindi
Raksha Bandhan Poem Hindi
देखो आज राखी आई
सुबह से बहन फुले न समाई
राखी के साथ रखी मिठाई
इन चीजो से थाली सजाई
हाथ में बाँधा राखी का धागा
बहिन ने लिया है भाई से वादा
हर समय मेरा साथ निभाना
मुसीबत में कभी भूल न जाना
भाई ने दिया बहन को वचन
हमेशा रहूँगा तेरे संग
यह राखी का त्यौहार है
भाई – बहन का इसमें प्यार है.
Raksha bandhan par Kavita Image
पढ़े : रक्षाबंधन पर 21 रोचक तथ्य
निवेदन – आपको Raksha Bandhan Poem In Hindi – Hindi Poem On Rakshabandhan – रक्षाबंधन पर हिन्दी कविता कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
bahut behtrin hindi kavita. hamne aapki post ko nayichetana.com me publish kiya hai. aap hamare home page par rakshabandhan hindi kavita dekh skte hai.
बहन करती जिसका बेसर्बी से इंतज़ार है
देखो आ गया राखी का त्यौहार है
भाई की कलाई और बहन का प्यार है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
झिलमिल कर रहे सारे सितारे है
बज रही दिल में गीतार है
हो रही थोड़ी तकरार है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
सज गयी सारी बहने है
भाईओं ने भी पहनी पगड़ी है
ढीली हो रही जेब है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
गुलाब जामुन से सज गयी थाल है
कुकु, चावल ने भी धारण किया अपना स्थान है
वक़्त भी दे रहा एक मिसाल है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
पूछ रही बहना एक सवाल है
क्या दे पाओगे मुझे रक्षा का वरदान है
यह सिर्फ धागा नहीं है वादा साथ निभाने का है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
भाई ने दिया प्यारा जवाब है
मेरी बहन मेरे लिए नायब है
उपहारों में फूलो की हुई बौछार है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
हर किसी के किस्मत में बहन का प्यार कहा है
वो खुसनसीब है जिनके भाग्य में एक प्यारी बहना है
सुख दुःख बाटने का ख़िताब उसे ही मिलता है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।