डिविडेंड (लाभांश) क्या होता है ? What is Dividend In Hindi
दोस्तों.. क्या आपको पता है की दुनिया के सबसे सफल इन्वेस्टर वारेन बफेट को कोको कोला कंपनी हर साल लगभग 2500 करोड़ रुपये का Dividend देती है. जो उन्हें Coca-Cola कंपनी में Invested रहने के कारण मिलती है.. तो आइये जानते है की आखिर ये डिविडेंड होता क्या है.. और कैसे आप भी डिविडेंड से पैसे बना सकते है.
दोस्तों Dividend का Hindi Meaning होता है लाभांश यानी लाभ का अंश तो जब भी कोई कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो उसमे से कुछ प्रतिशत का हिस्सा अपने शेयरधारको के साथ भी शेयर करती है जिसे Dividend यानी लाभांश कहते हैं. तो dividend कंपनियों के द्वारा अपने Share Holders को दिया जाने वाला मुनाफे या लाभ का कुछ हिस्सा होता है.
कंपनी शेयर होल्डर्स को कंपनी में इन्वेस्ट करने और कंपनी में Believe जताने के कारण उन्हें Reward के रूप में डिविडेंड देती है. Dividend शेयर के निश्चित मूल्य पर दिया जाता है. कंपनियां अपने Net Profit में से डिविडेंड बांटती है. कंपनी को जो लाभ होता है वह उसमें से सभी खर्चें, टैक्स, ब्याज आदि को घटाने के बाद नेट प्रॉफिट बचता है.
कंपनियां Dividend की राशि को प्रति शेयर के हिसाब से देती है. For example अगर आपके पास किसी कंपनी के 100 शेयर हैं और उस कंपनी ने प्रति शेयर 10 रूपये डिविडेंड देने की घोषणा की है तो आपको 100*10 = 1000 रूपये डिविडेंड मिलेगा.
तो डिविडेंड पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है. कई इन्वेस्टर तो हर साल लाखो रूपये डिविडेंड से कमा लेते है. तो इसलिए आप जब भी कोई स्टॉक को buy करे तो उसका dividend भी जरुर चेक कर ले.
तो उम्मीद करते है दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल लाभांश क्या होता है ? What is Dividend In Hindi जरुर पसंद आया होगा. ऐसे ही और आर्टिकल पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे. आप हमें Youtube पर जरुर Susbcribe करे.
Arjun Singh says
Thank you pls make further content on same topic!