सुहानी शाह का जीवन परिचय Suhani Shah Biography in Hindi
दोस्तों.. अक्सर आपने कई जादूगर के बारे में जरुर सुना होगा जिनकी जादू की कला से हर कोई अचंभा हो जाता है. ऐसा ही एक नाम आज की तारीख में बहुत सुर्ख़ियों में है वह नाम है सुहानी शाह का.
अभी कुछ दिन पहले जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री खबरों में आये और उनकी मन की बात को जान लेने की चमत्कारी शक्ति की बात खबरों में आई तब सुहानी शाह के अनुसार यह कोई चमत्कारी शक्ति नहीं होती बल्कि इसे माइंड रीडिंग कहते है.
सुहानी शाह भी एक माइंड रीडर है और वह इसे कला मानती है जिसे हर कोई सीख सकता है और मन की बात को जान सकता है. यह किसी के भी दिमाग को पढ़ सकती हैं तो चलिए इस आर्टिकल में हम सुहानी शाह के बारे में जानते है और जानेंगे सुहानी शाह के परिवार, कैरियर, बॉयफ्रेंड व कमाई के बारे में.
Suhani Shah Biography in Hindi
सुहानी शाह कौन है ?
सुहानी शाह भारत की एक जाने मानी जादूगर, माइंड रीडर, लेखक व सम्मोहन चिकित्सक है. इनके नाम भारत की पहली महिला जादूगर होने का रिकॉर्ड भी है. सुहानी शाह ने अभी तक देश – विदेश में लगभग 5000 से ज्यादा स्टेज शो पूरे कर लिए है.
इन्होने कई पुस्तके भी लिखी है जिसमे अनलीश योर हिडन पावर, योर हॉस्पिटल बैग व विजिट बाय द म्यूजिक कलेक्शन ऑफ परमिज प्रमुख किताबें शामिल है. इन्होने 7 साल की उम्र से जादुई सफर के करियर की शुरुआत की थी और आज 32 साल की उम्र वो इतनी ज्यादा मशहूर हो गयी है की देश की मीडिया और सोशल मीडिया में वो सुर्ख़ियों में है.
सुहानी शाह का प्रारंभिक जीवन
सुहानी शाह का जन्म उदयपुर में 29 जनवरी 1990 को हुआ था. इनके परिवार में इनके माता-पिता व एक बड़े भाई हैं. इनके पिता का नाम चंद्रकांता है जो एक फिटनेस ट्रेनर है वहीं इनकी माता का नाम स्नेह लता है जो एक हाउसवाइफ है. वही इनके भाई शादीशुदा है.
जब ये थोड़ी बड़ी हुई तो इनका परिवार गुजरात चला गया जहाँ से अहमदाबाद शहर में सुहानी शाह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शुरू की. इनको जादुई कला सीखने में काफी दिलचस्पी थी जिस कारण इन्होने अपनी पढाई छोड़कर जादुई कला सीखने में अपना जोर दिया और समय के साथ साथ वो इस कला में माहिर होती चली गयी.
सुहानी शाह का करियर
सुहानी शाह के करियर की बात करे तो इनको बचपन से जादुई शो में बड़ी दिलचस्पी थी. बचपन में मात्र 5 साल की उम्र में इन्होंने एक जादू का खेल देखा था व उस जादू के खेल ने उनके दिमाग को इतना ज्यादा इफ़ेक्ट किया कि इन्होने इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने का मन बना लिया.
सुहानी शाह ने 5 साल की छोटी उम्र से जादू सीखना शुरू किया और 7 साल की उम्र में पहली बार इन्होने अपना पहला जादू का शो लोगों को दिखाया जिसको गुजरात के मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने भी देखा था. उसके बाद सुहानी ने अपनी परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए मेहनत करनी शुरू कर दी जिसमे सुहानी शाह के परिवार ने भी उनका पूरा सहयोग दिया.
22 अक्टूबर 1997 को सुहानी ने अहमदाबाद के ठाकोरभाई देसी हॉल में एक और जादू का स्टेज शो किया. समय बीतते चला गया और सुहानी अपने जादुई कला में और भी ज्यादा बेहतर होते चली गई.
धीरे-धीरे सुहानी काफी ज्यादा लोकप्रिय होते चली गई और उसके बाद भारत व विदेशो अपनी जादू की कला को प्रदर्शित करने लगी जिस कारण इन्होने बहुत कम उम्र में ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जादूगर के रूप में प्रवेश किया.
सुहानी शाह को अपनी जादुई कला के लिए कई सारे पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. इनको ऑल इंडियन मैजिक एसोसिएशन के द्वारा जादू परी की उपाधि भी दी गई जिस कारण आज लोग इन्हें जादू परी के नाम से भी पुकारते है.
सुहानी शाह गोवा में नशीली दवाओं के दुरुपयोग, मानसिक बीमारियों व डिप्रेशन से पीड़ित लोगों की मदद करने के सुहानी माइंड केयर नाम से एक क्लीनिक भी चलाती है.
वो माइंड रीडिंग भी करती है और अभी कुछ समय पहले जब वो संदीप महेश्वरी के शो पर गयी और उन्होंने संदीप महेश्वरी के साथ एक माइंड रीडिंग किया उसके बाद वो सोशल मीडिया में काफी चर्चा में आ गयी थी.
सुहानी शाह के बॉयफ्रेंड / पति का नाम
कई लोग सुहानी शाह के बॉयफ्रेंड व husband के बारे में सर्च करते रहते है तो आपको बता दे की वो अभी Single है और अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है. उन्होंने कई जगह इसका खुलासा भी किया है की उनका अभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और वह सिंगल है.
सुहानी शाह की कमाई
सुहानी शाह की कमाई के बारे में बात करे तो सुहानी शाह के पास इनकम के कई तरीके है जैसे वो अपने स्टेज शो करती है, अपना क्लिनिक चलाती है, कई ब्रांड के साथ काम करती है, कॉरपरेट के लिए ट्रेनिंग देते हुई भी दिखती है साथ ही साथ वो अपने Youtube चैनल से भी इनकम Generate करती है.
सुहानी शाह आज के टाइम पर famous magician है जो विदेशो में काफी ज्यादा चार्ज करती है. इसके अलावा इनकी Youtube से भी Decent income हो जाती है. इस तरह वे हर महीने 4 से 5 लाख कमा लेती है. इसके अलावा उनके पास लाखो की प्रॉपर्टी भी है.
सुहानी शाह का यूट्यूब चैनल
सुहानी शाह जब स्टेज शो कर रही थी तभी उन्होंने 2007 में अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया और साल 2009 में इन्होने अपना पहला मैजिक कला का विडियो पब्लिश किया था.
इसके बाद इन्होंने धीरे-धीरे कई सारे वीडियोस अपने चैनल पर अपलोड करने शुरू किये और वो youtube पर भी फेमस होती चली गयी और आज उनके लाखों सब्सक्राइबर हैं और उनकी हर विडियो पर लाखो में व्यूज भी आते है.
सुहानी शाह कई न्यूज़ शो में आ चुकी है और कई youtube podcast में शामिल हुई है. सुहानी शाह की किसी के भी दिमाग को पढ़ने की कला लोगों को काफी दिलचस्प लगती है यही कारण है कि उनके Fans में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, यूट्यूबर, राजनेता भी शामिल है.
FAQ
सुहानी शाह कौन है ?
सुहानी शाह एक जादूगर, लेखक और सम्मोहन चिकित्सक हैं.
सुहानी शाह का जन्म कब व कहाँ हुआ ?
29 जनवरी 1990, उदयपुर (राजस्थान).
सुहानी शाह की जाति क्या है ?
सुहानी शाह की जाति बनिया है.
सुहानी शाह की उम्र कितनी है ?
32 (29 जनवरी 1990)
सुहानी शाह द्वारा लिखी गयी किताब ?
UNLEASH YOUR HIDDEN POWER
YOUR HOSPITAL BAG
VISIT BY THE MUSIC COLLECTION OF PARMIZ
सुहानी शाह के पिता का नाम क्या है ?
इनके पिता का नाम चंद्रकांता शाह है.
सुहानी शाह के माता का नाम क्या है ?
इनकी माता का नाम स्नेह लता शाह है.
सुहानी शाह के परिवार में कौन-कौन हैं ?
सुहानी शाह के परिवार में इनके माता-पिता व एक बड़े भाई हैं । इनकी माता एक हाउसवाइफ है और इनके पिता फिटनेस प्रशिक्षक है.
सुहानी का बॉयफ्रेंड कौन है ?
इनके बॉयफ्रेंड से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है.
सुहानी शाह कहां की रहती है ?
मुंबई
सुहानी शाह जादुई कला के अलावा और क्या करती है ?
सुहानी शाह गोवा में अपने क्लिनिक सुहानी माइंडकेयर में क्लिनिकल सम्मोहन चिकित्सक के रूप में काम करती हैं.
सुहानी शाह ने जादूई कला की शुरुआत कब से की ?
सुहानी शाह ने 7 वर्ष की उम्र से अपना जादू दिखाना शुरू किया था.
सुहानी शाह को कौन-कौन से अवार्ड मिल चुके हैं ?
सुहानी शाह को कई अवार्ड मिले हुए है साथ ही इनको ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन के द्वारा जादू परी की उपाधि दी गई है.
सुहानी शाह ने अब तक कुल कितने स्टेज शो किए हैं ?
सुहानी शाह ने अब तक भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में लगभग 5000 से भी ज्यादा स्टेज शो किये हैं.
निवेदन- आपको सुहानी शाह का जीवन परिचय Suhani Shah Biography in Hindi कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
Leave a Reply