2023 में धमाल मचा दो | 2023 ko Best Year kaise banaye
दोस्तों .. नया साल आ चुका है और नई उम्मीद और नये संकल्प के साथ आपने इस नये साल की शुरुआत करी होगी जो की बहुत अच्छी बात है.. नया साल एक नयी शुरुआत करने का सही समय होता है.. और आप पिछले साल की गलतियों और कमियों को इस साल दूर कर सकते है और इस नए साल में अपने लिए एक नया चेप्टर लिख सकते है.
इस नए साल में एक शुरुआत करे एक नई सोच के साथ. आपके कुछ सपने होंगे जो आप अचीव करना चाहते होंगे.. आपकी कुछ बुरी हैबिट्स होंगी जिन्हें आपको दूर करना है. कुछ नयी आदते शुरू करनी है.. पढाई करनी है , अच्छी हेल्थ बनानी है.. कुछ भी गोल आपका इस साल जरुर होगा.
तो ये जो आपके गोल है ये सिर्फ सोचने भर से पूरे नहीं होंगे बल्कि आपको इन गोल्स को पूरा करने के लिए अपने माइंडसेट को बदलना पड़ेगा और प्रैक्टिकल होकर इन गोल्स को पाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा.. तभी आपको वह हासिल होगा जो आप पाना चाहते है.
वरना जैसे 2022 का साल बीता वैसे ही यह साल भी कब बीत जायेगा आपको पता भी नहीं लगेगा सो पहले मंथ से ही अपने गोल्स के लिए काम करना शुरू कर दे… इस दुनिया में सब कुछ पोसिबिल होता है.. जो आप सोचते है… क्योंकि आप कोई चीज तभी सोचते है जब आपको यकीन होता है की आप जो सोच रहे है उसे पूरा भी कर सकते है.
हाँ.. हो सकता है की आपको उस काम को पूरा करने का प्रोसेस न आता हो या आपकी जानकारी अधूरी हो.. या आप आलस कर जाये.. पर जो आप सोच रहे है उसे पूरा जरुर किया जा सकता है..
आपके पूरी लगन के साथ अपना 100% एफर्ट उस काम में देंगे और धैर्य के साथ अपने आप पर यकींन करके लगातार बिना किसी डर के उस काम को करते रहेंगे तो आप वह अचीव करने वाले है जो आप इस साल का गोल है.
मुश्किलें आ सकती है.. आपका माइंड डायवर्ट हो सकता है.. आपमें एनर्जी कमी आ सकती है. .. मोटिवेशन लो हो सकता है.. पर आप फिर भी गोल को पाने के लिए डंटे रहे तो इस साल आप धमाल मचाने वाले है.. और यह साल आपका होने वाला है..
साल 2023 आपके लिए आपके जीवन का बेस्ट साल रहे यही मेरी मंगल कामना है.. और आपको वह सब मिले जो आप दिल से चाहते है..
अन्य लेख यहाँ पढ़े : Self Improvment Article In Hindi
निवेदन – आपको 2023 में धमाल मचा दो | 2023 ko Best Year kaise banaye पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Rajkumar Yadav says
Thanks Bhaiya Ji