सिदधू मूसेवाला बेस्ट डायलॉग हिंदी में – Sidhu Moose Wala Best Dialogue In Hindi
दोस्तों, Sidhu Moose Wala आज हम सब के बीच नहीं रहे लेकिन सिदधू मूसेवाला एक लिजेंड थे और हमेशा ही रहेंगे. सिदधू मूसेवाला एक ऐसा नाम जिनके फैन आज हर युवा था क्योंकि उनके गाने दिल से लिखे जाते थे जिन्हें हर कोई अपने आप से Relate करता है और अपनी ज़िन्दगी में आगे बढने के लिए मोटीवेट होता था.
सिदधू मूसेवाला ने अपने Songs में कई ऐसे Dialogue बोले है जो की बहुत ही motivate करने वाले है और इन Dialogue से हमें Sidhu Moose Wala का Mindset भी पता लगता है की उनमे कितनी भूख थी आगे बढने की और कुछ कर दिखाने की.
यही वह जज्बा था जिसने सुखदीप सिंह सिधु को Sidhu Moose Wala बना दिया और हम सब के दिलो में आज वो अमर हो गये. आइये जानते है सिदधू मूसेवाला द्वारा अपने गानों में बोले गये कुछ Famous Dialogue.
Sidhu moose wala shayari hindi

Sidhu Moose Wala Dialogue In Hindi
1. लोगो का सपना कनाडा में गाने का होता है और मैं वहां से वापस आ चूका हूँ.
2. तुम जिनके साथ मुझे compare करते हो वो मेरे लेवल के नहीं है.
3. चाचा मामा के सर पर मैं नहीं पला… मैं जो हूँ वह मैं खुद के दम पर बना हूँ.
4. दुश्मन हमसे लड़ाई नही करते और पुलिस भी हमारी तलाशी नही करती.
5. मुझसे मुकाबले की बात छोड़ दो मेरे तो डुप्लीकेट भी हिट होते है.
6. नजर रखना मुझपे नजर रखना.. जानता था इसको यही सबको कहना.
7. इस यंग ऐज मे ही तेरा यार लीजेंड है.
8. दुनिया से अलग हैं तभी हमारा जलवा है हम उनमे से नही है जो इधर उधर से रोज निकलते है.
10. शॉर्टकट सफलता के लिए मत अपनाना क्योंकि मैं यहाँ चार दिन के लिए नहीं आया हूँ.
11. कई शूटर तो तेरे पीछे इसलिए है की अगर गोली सिधू को मारी तो हमारा नाम हो जायेगा.
12. जट्ट के वैर जिनके साथ चलते हैं वो डरे सहमे रहते हैं.
13. तुम लोग Paid Collab करके गाना गाते हो पर जट Solo ही गाता है.
14. मैं कई लोगो के दिल में रहता हूँ और कई लोगो के समझ से भी परे हूँ.
15. कच्चे पैर समझ कर जट नहीं गिरेगा जब वापस आएगा तो अच्छी तरह से आएगा.
16. इस जवान लड़के के चेहरे का नूर बताता है कि इसकी मौत जवानी में ही हो जाएगी.
17. वो भी डर डरकर रातों में उठते हैं जिन्होंने हमसे वैर लिया है.
18. हमे मिटा दे ये जमाने में दम नहीं.. जमाना खुद हमसे है, जमाने से हम नही.
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे YouTube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply