औद्योगिक सुरक्षा पर कविता Industrial Safety Poem In Hindi
सेफ्टी कविता इन हिंदी
दोस्तों, आज के टाइम में Industrial Area में काम करने वाले Workers काफी ज्यादा होते है जिन्हें फैक्ट्री के अंदर अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना पड़ता है. हमारे लिए अपनी सुरक्षा करना का ध्यान रखना हमेशा ही जरुरी है पर जब आप अपने कार्य क्षेत्र में होते है तब इस सुरक्षा का विशेष ध्यान जरुर दे.
हमने इस आर्टिकल में औद्योगिक सुरक्षा पर कविता (Industrial Safety Poem In Hindi) शेयर की है जिससे हम सब को सुरक्षा करने की एक प्रेरणा मिल सके और समाज में एक बेहतर सन्देश जाए.
आग से हम करे सुरक्षा
दुसरो की करे रक्षा
जीवन में हम आगे बढ़े
दुसरो के लिए कुछ करे
मशीनो से हम खुद को बचाए
फैक्ट्रियों को आग से बचाए
सीखे हम आग बुझाना
दुसरो की जान बचाए
सुरक्षाकर्मी को बुलाये तुरंत
न करे इसमें विलम्ब
आग बुझाकर जीवन बचाए
दुसरो के जीवन का करे प्रयत्न
यह भी पढ़े – Safety SLogans In Hindi
दोस्तों आपको औद्योगिक सुरक्षा पर कविता – Industrial Safety Poem In Hindi कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरुर बताये और यदि अच्छी लगे तो प्लीज इसे शेयर करना न भूले.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. धन्यवाद
Leave a Reply