ओलिस्तु ऑयल क्या है पूरी जानकारी About Olistu Oil In Hindi
क्या है ये ओलिस्तु ऑयल ??? दरअसल ये एक बहुत ही उपयोगी व लाभदायक तेल है जी हां अगर आपने कभी ओलिस्तु ऑयल के बारे में नहीं सुना तो चलिए मेरे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल में पढ़ते है कि ओलिस्तु ऑयल होता क्या है और इसके क्या क्या फायदे है।
दोस्तों ये बहुत उपयोग किया जाने वाला Oil है जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल सकता है लेकिन इसे ख़रीदने से पहले आपको इसके उपयोग , लाभ व हानियों के बारे भी जान लेना बहुत ज़रूरी है।
दोस्तों आपको बता दे कि Olistu Oil एक ऐसा आयल है जोकि स्किन की ख़ूबसूरती को बढ़ाने में काम आती है इसके बहुत से उपयोग है जैसे की ये Oil शिशुओं के शारीरिक विकास और Blood Circulation को improve करने में बहुत ही कारगर ऑयल साबित हुआ है। तो चलो अब हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है कि ये कहा कहा उपयोग हो सकता है।
ओलिस्तु ऑयल के फायदे (Olistu Oil benefits)
Olistu Oil एक बहुत ही फायदेमंद ऑयल है जो की अधिकतर शिशुओं के शारीरिक विकास में उपयोग होता है। आप देख सकते है ये तेल बच्चो के लिए ही उपयोग किया जाता है क्योकि इस तेल में भरपूर मात्रा में पोषण होता है.
जो आपके शिशु की त्वचा को पोषण देती है और उसे कोमल बनाने में भी इसकी positive भूमिका है। इस तेल से नवजात शिशुओं के शरीर की मालिश की जाती है क्योकि ये तेल रक्त संचार में सुचारु रूप से कार्य करता है व शिशुओं को अच्छी सेहत प्रदान करता है।
इसके अन्य बहुत से फायदे है यदि आप अपने शिशु को इसे नियमित रूप से लगाएंगे या मालिश करेंगे तो आपको अपने बच्चे की सेहत में सकारात्मक बदलाव नज़र आएंगे।
ओलिस्तु ऑयल नवजात शिशुओं की मालिश करने के लिए उपयोग किया जाता है और इससे उन्हें पोषण मिलता है।
इस तेल के ज़रिये आपके बच्चे की सेहत में बहुत से Positive Changes आते है जैसे शिशु की त्वचा कोमल व चमकदार होती है।
यह तेल बच्चे के शरीर को नमी प्रदान करता है व खुश्की से निजात दिलाता है।
इसी के साथ ही ये तेल शिशु के छिद्रो को बंद किये बिना स्किन को Moisture प्रदान करता है।
यही नहीं बल्कि शिशुओं के शरीर की ऐठन या जोड़ो के दर्द को ख़तम करने में ये तेल दवाई का भी काम करता है।
ओलिस्तु ऑयल किस्से मिलकर बना होता है ?
दोस्तों अब आप देखेंगे की ये Olistu Oil किस्से मिलकर सम्पूर्ण होता है नवजात शिशुओं को लगाने के बाद आपको इसके बहुत से फायदे देखने को मिलते है। दरअसल ये कई Vitamins से मिलकर बनता है जिसकी वजह से शिशुओं की सेहत में आपको विकास देखने को मिलता है। तो आइये जानते है वे कौन से Vitamins है जो ओलिस्तु ऑयल को पूरा करता है।
1. Vitamin A : ओलिस्तु ऑयल में मौजूद Vitamin A शिशुओं के विकास में वृद्धि करता है क्योकि ये शिशु के शरीर को इंफेक्शनस से बचाने में, हड्डियों के विकास में व कोशिकाओं के विकास में बखूबी भूमिका निभाता है।
2. Vitamin D: ओलिस्तु ऑयल में Vitamin D भी पाया जाता है , दोस्तों इस ऑयल में Vitamin D शिशुओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए मिलाया गया है क्योकि Vitamin D Newborn Baby की हड्डियों की कमजोरी को दूर करने का बहुत अच्छा कार्य करता है। जी दोस्तों इस तेल में उपलब्ध विटामिन डी की मात्रा बच्चो की हड्डियों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुई है इसिलए ओलिस्तु शिशुओं में विटामिन D की कमी को दूर करता है।
3. Vitamin E : ओलिस्तु ऑयल में Vitamin E प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा पर लगने के बाद शिशु की त्वचा को Rashes से बचाता है। इस Oil को शिशु की माँ भी उपयोग कर सकती हे क्योकि Vitamin E माँ व शिशु दोनों को Skin Irritations से बचाने में बहुत मददगार साबित होता है।
ओलिस्तु ऑयल को उपयोग करने के दिशा निर्देश (Direction For Using Olistu Oil)
शिशुओं की मसाज के लिए ओलिस्तु ऑयल की मात्रा कम रखनी चाहिए।
इसके इस्तेमाल से पहले शिशु के शरीर को अच्छे से साफ़ करे।
यह ऑयल दिन में केवल 2 बार इस्तेमाल किया जाता है वरन अपने डॉक्टर से परामर्श लेना ना भूले।
यह ऑयल किसी भी ज़ख्म , चेहरे , नाक या आँख पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
शिशु की त्वचा बहुत नाज़ुक होती है इसिलए कृपया इस तेल के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर ले।
ओलिस्तु ऑयल को उपयोग करने में एहतियात (Precautions of Olistu Oil)
ओलिस्तु ऑयल केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए ही उपयोग किया जाता है।
अपने डॉक्टर के परामर्श के बिना इसका इस्तेमाल वर्जित है।
इस oil को केवल कमरे के तापमान ( 20 -30 डिग्र्री सेलसियस ) पर ही रखे।
डॉक्टर के परामर्श के अनुसार बताई गई निश्चित मात्रा लेना ही अनिवार्य है।
यदि इस तेल से आपको या आपके शिशु को कोई भी हानि हुई है तो डॉक्टर से अवश्य विचार विमर्श करे.
Buy Online Olistu Oil
Read More :
*. चर्म रोग क्या है ? चर्म रोग में परहेज
*. हर्पीस क्या है ? हर्पीस में क्या नहीं खाना चाहिए ?
तो ये था हमारा आज का आर्टिकल है ओलिस्तु ऑयल क्या है पूरी जानकारी About Olistu Oil In Hindi तो दोस्तों कैसा लगा हमारा ये आर्टिकल हमें कमेंट बॉक्स अपनी राय ज़रूर बताये। हमारा उद्देश्य आपको स्वस्थ रखना है तो जुड़े रहिये हमसे इसी तरह हम आगे भी आपको अपने आर्टिकल पेश करते रहेंगे तब तक स्वस्थ रहिये व खुशहाल रहिये।… धन्यवाद ।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply