सर सैयद अहमद ख़ान पर 10 लाइन 10 Lines On Sir Syed Ahmad khan in Hindi
दोस्तों.. सर सैयद अहमद ख़ान एक महान नेता व शिक्षक थे. सैयद अहमद ख़ान ने भारतीय मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरुआत की थी. आइये इस लेख में हम जानेंगे सर सैयद अहमद ख़ान पर 10 लाइन का निबंध.
1. सर सैयद अहमद ख़ान एक महान शिक्षाविद व नेता थे.
2. सर सैयद अहमद खान का जन्म 17 अक्टूबर सन 1817 को दिल्ली में हुआ था.
3. सर सैयद अहमद खान के पिता का नाम मीर मुत्तकी था.
4. सर सैयद अहमद खान के माता का नाम मीर अजिजुत्रिसा बेगम था.
5. अंग्रेजो ने सैयद अहमद खान को ” सर ” की उपाधि प्रदान की .
6. सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ आंदोलन को शुरू किया था.
7. सर सैयद अहमद खान ने असबाबे बगावते हिन्द (भारतीय विद्रोह के कारण ) किताब लिखी थी.
8. सर सैयद अहमद खान ने तहजीबुल एखलाक पत्रिका शुरू की थी.
9. सैयद अहमद ख़ान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की थी.
10. सर सैय्यद अहमद खान की मृत्यु 27 मार्च सन 1898 को अलीगढ में हुई.
Read Full Post : सर सैयद अहमद ख़ान की जीवनी
तो दोस्तों यह लेख था सर सैयद अहमद ख़ान पर 10 लाइन 10 Lines On Sir Syed Ahmad khan in Hindi. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे
Leave a Reply