डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में 10 लाइन | 10 Lines On Dr. B.R. Ambedkar In Hindi
10 Lines On Dr. B.R. Ambedkar In Hindi
दोस्तों.. हर वर्ष 14 अप्रैल को पूरे भारत में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है. बाबा साहेब अंबेडकर एक समाजसेवी, दार्शनिक और महान विद्वान थे.
अंबेडकर जी ने मजदूरों और वंचित लोगो के अधिकारों के लिए अपनी आवाज उठाई. साथ ही डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक कुव्यवस्था व जाति प्रथा खत्म करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. आइये इस लेख में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के बारे में 10 लाइन का संक्षिप्त निबंध को जानते है.
10 Lines On Dr. B.R. Ambedkar In Hindi
1. बी. आर. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था.
2. बी. आर. अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश (पहले मध्य प्रांत) के महू स्थित ब्रिटिश छावनी में हुआ था.
3. भीमराव अंबेडकर का पूरा नाम भीमराव रामजी आंबेडकर था.
4. भीमराव अंबेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई सकपाल था.
5. भीमराव अंबेडकर एक दलित परिवार से थे. भीमराव अंबेडकर की जाती महार थी.
6. भीमराव आंबेडकर की पहली पत्नी का नाम रमाबाई आम्बेडकर और दूसरी पत्नी का नाम सविता आंबेडकर था.
7. बी. आर. अंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है.
8. बी. आर. अंबेडकर को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
9. भीमराव अम्बेडकर की प्रमुख रचनाएँ है : द बुद्ध एंड हिज गोस्पेल, थॉट्स ऑन पाकिस्तान, रेवोलयूश्न्स एंड काउंटर रेवोल्युशन्स इन इन्डिया.
10. भीमराव अंबेडकर की मृत्यु 6 दिसंबर सन 1956 को मधुमेह से हुई.
जरुर पढ़े :
तो दोस्तों यह लेख था डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में 10 लाइन | 10 Lines On Dr. B.R. Ambedkar In Hindi. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें ।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Leave a Reply