गुरु नानक जयंती पर 10 लाइन ! 10 Lines on Guru Nanak Jayanti in Hindi
दोस्तों.. हर वर्ष कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि को पूरे देश में धूमधाम से गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. गुरु नानक देव जी सिखों के प्रथम धर्मगुरु थे. नानक देव जी का जन्म सन 1469 में तलवंडी, पाकिस्तान में हुआ था.
गुरु नानक देव जी आकार उपासना को न मानकर निराकार उपासना में विश्वास करते थे. आइये इस लेख में जानते है गुरु नानक जयंती पर 10 लाइन का निबंध.
Guru Nanak Jayanti Par 10 Line
(1) गुरु नानक जी सिख समुदाय के प्रथम गुरु थे.
(2) हर साल कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है.
(3) गुरु नानक देव का जन्म सन 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन तलवंडी पंजाब, पाकिस्तान में हुआ था.
(4) गुरु नानक जी के पिता का नाम बाबा कालु चंद्र वेदी और माता का नाम त्रिपति था.
(5) गुरु नानक जी ने अपनी छोटी सी उम्र में कई भाषाओं को सीख लिया था.
(6) सिख समुदाय गुरुनानक जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गुरुपर्व मनाता है.
(7) गुरु नानक जयंती पर पूरे देश में राष्ट्रिय अवकाश होता है.
(8) गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारों पर लंगर लगता है.
(9) गुरु नानक जी ध्यान, प्रार्थना व सेवा के माध्यम से ईश्वर की प्राप्ति का संदेश देते थे.
(10) 22 सितंबर सन 1539 को करतारपुर ( वर्तमान में पाकिस्तान) में गुरु नानक देव जी ने अपना शरीर छोड़ा था.
जरुर पढ़े :
तो दोस्तों यह लेख था गुरु नानक जयंती पर 10 लाइन | 10 Lines on Guru Nanak Jayanti in Hindi. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें ।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Angel says
Nice 🙂🙂 happy gurpurab