संघर्ष से कैसे मिलती है सफलता – Struggle Gave You Success In Hindi
आज हर कोई व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है.वह अपने जीवन में आगे बढना चाहता है. हर व्यक्ति की यही चाहत है की वह कुछ difrent करे जिससे उसको एक अलग पहचान मिले.
सफलता के लिए प्रबल प्रेरणा व्यक्ति को शिखर तक पहुँचा देती है. लेकिन उस सफलता को कैसे हासिल करे ? यह बहुत ही कम लोग जान पाते है और अधिकतर लोग अपने सपनो को सच करने से चूक जाते है और उनकी मन की इच्छा आधी-अधूरी रह जाती है.
Struggle Gave You Success In Hindi
आप अपने आसपास ही ऐसे उदाहरण ढूंढने निकलोगे तो कई example आपको मिल जायेंगे जो अपने जीवन में सफल होने की इच्छा तो रखते थे और खुद को सफल इंसान बनाना चाहते थे पर अपने हालत और समय के चक्र में फंस गये और जिंदगी में थोड़ी सी लापरवाही से अपने सफल जीवन से लाखो मील दूर चले गये.
इसलिए हमें सफल होने के लिए आवश्यकता होती है ऐसे motivation की जो हमें सफलता का रास्ता दिखाएँ और उस रास्ते में हमारा सहायक हो. हम यहाँ आपको सफलता के कुछ ऐसे tips बता रहे है जो आपको सफलता की सीड़ियाँ चढ़ने में पूरी मदद करेंगे.
सपने बड़े देखो
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम ने कहा था- हर व्यक्ति को बड़े सपने देखने चाहिए. सपने वो नहीं होते है जो नींद में आये,सपने तो वे होते है जो नींद न आने दे. सोते-सोते सपने देखना तो हर किसी के लिए आसान है. लेकिन हम यहाँ उन सपनो की बात कर रहे है, जिसमें प्रत्येक युवा अपने career को लेकर सपने देखता है.
गरीब घर का लड़का अपने गरीबी से ऊपर उठकर अपनी गरीबी मिटाना चाहता है,बोर्ड परीक्षा का student अच्छे नंबर लाना चाहता है. अगर मैं अपनी बात करूँ तो मेरा सपना इंडिया का best blogger बनना है. जो लोग बड़े सपने नहीं देखते है वे लोग कभी बड़े नही बन सकते.
एक middle class परिवार में पैदा हुए डॉ. कलाम देश के प्रथम व्यक्ति यानि राष्ट्रपति बने.इसका कारण था उनके बड़े सपने, जिसके कारण वे इतने बड़े मुकाम को हासिल कर पाए. जब हम बड़े सपने देखेंगे तभी तो हम उन सपनो को हासिल करने के लिए अपने effort लगायेंगे.
कोई भी आदमी shortcut से successful नहीं हो जाता. उसके पीछे होता है उनके बड़े सपने और उन सपनो को पाने के लिए एक बड़ी जिद, कठिन परिश्रम, खुद के लक्ष्य के प्रति ईमानदारी और दृढसंकल्प.
अगर आपको successful होना है तो आपको सपने देखने ही पड़ेंगे.तब ही आप उन सपनो के लिए कर्म करोगे.अगर आपने अपना सपना पहचान लिया उसके बाद आपको सफल होने से कोई रोक नहीं पायेगा.
हर अवसर को पहचाने
अगर आप उन लोगो में से हो जो सोचते है की अवसर खुद तुम्हारे पास आएगा तो आप पूरी तरह से गलत हो. कोई भी कार्य अपने आप नहीं होता. आपको अगर आपकी राह पर कोई भी chance मिले तो उसको पहचानो. आप अपनी लाइफ की चाहे जिस भी स्टेज पर हो आपको अपने लिए सही अवसर को पहचानना ही पड़ेगा.
आपने अक्सर सुना होगा की अगर किसी व्यक्ति पर समय मेहरबान हो गया तो उसको बहुत ऊपर लेकर जाता है. इस चीज का आखिर मतलब क्या है ? मतलब है सही अवसर. जो आदमी ऊँचाइयों को छूता है वह सही समय पर आये सही अवसर को पहचान लेता है जिस कारण वह सफलता की ओर बढ़ता चला जाता है.
बहुत सारे लोगो के जीवन में अवसर लोगो का द्वार एक बार नहीं बल्कि बार-बार खटखटाता है लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग होते है जो उस द्वार खटखटाने की आवाज सुनकर द्वारा खोलते है.
इसके लिए जरुरी है किसी भी chance पर नजरे गड़ाये रखना. जिस तरह से जंगल का राजा शेर अपने शिकार पर नजरे बनाये रखता है और उचित अवसर पर शिकार मिलते ही उस पर झपट पड़ता है.
ठीक उसी तरह आप भी अवसर को पहचाने. यह बात ध्यान रखे की कोई भी अवसर आपकी लाइफ में बार-बार नहीं आएगा. इसलिए हर उचित अवसर को पहचानो और उसे पाने के लिए जी-जान से टूट पड़ो.
दृढ़निश्चय करे
दृढ़निश्चय का सीधे शब्दों में अर्थ है- आप अपने लक्ष्य के प्रति कितने ईमानदार है,लक्ष्य के प्रति कितने समर्पित है. यह चीज आपके सफलता के बारे में पूरी कहानी बता देगी यानि की आप कितना सफल होओगे. आपने सपने तो देख लिए बहुत अच्छी बात है और आपकी लाइफ में उन सपनों को पाने का उचित अवसर भी आ गया.
लेकिन अगर आप उस सपने को, उस लक्ष्य को, उस अवसर के प्रति दृढ़ संकल्प नहीं है तो आप यकींन मानिये की आप एक दिन सफलता की राह से फिसल जाओगे और वहां से फिर खड़े होना और फिर से चलना आसान नहीं होगा. दृढ़ संकल्प आपको फिसलने से बचाता है.
आपके सपनो से दूर ले जाने वाली चीजो से,हालात से आपको पूरी तरह बचाता है.जिस कारण आपके जीवन में कठिन समय पर भी आप बिखरते नहीं और आप अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते है और अपने सपनो को पाने की राह में निरंतर चलते रहते है.
कोई भी काम करना और दृढ़निश्चय से कोई भी काम करना. इन दोनों में बहुत अंतर है. एक उदाहरण से देखते है-
परीक्षा के दिनों में एक student पढ़ रहा है वही दूसरा student पूरे दृढ़निश्चय के साथ पढ़ रहा है तो ये दोनों ही स्थिति अलग-अलग है. जो student सामान्य तौर पर पढ़ रहा है वह शायद पास हो जायेगा.
लेकिन वही जो student पूरे समर्पण से पढाई करने में जुटा है उसको अच्छे नम्बर लाने से कोई रोक नहीं सकता क्योंकि वह अपने पढाई के प्रति संकल्पवान है.
समर्पित होकर काम करने का मतलब है, आप अपने कार्य के प्रति पूरी तरह ईमानदार है.आप उस कार्य को करने के लिए अपनी प्रतिभा,क्षमता और उस कार्य के प्रति पूरी तरह एकाग्र रहोगे.
आप उस कार्य के नफे-नुक्सान को अच्छी तरह से जान जाओगे.तब भला आपके कार्य को सफल होने से कौन रोक पायेगा. इसलिए अपने कार्य,अपने सपनो,अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा दृढ़संकल्प रहे.
रिस्क उठाने के लिए तैयार रहे
सफलता की राह में हमें कई बार खतरे उठाने पड़ सकते है तो तब risk उठाने से न डरे.अगर आपको लगता है कि आपके risk लेने से सफल होने की सम्भावना अधिक है तो आप risk ले सकते है.वैसे भी बिजनेस का एक important role होता है की अगर ज्यादा फायदा कमाना हो तो risk लेना ही पड़ेगा.
इसका मतलब है risk लेने से लाभ की आशंका अधिक रहती है. लेकिन यह बात ध्यान रखे की यह risk वह हो जो आप ले सकते हो जो आपकी शक्ति और योग्यता के अनुसार ही हो. जिंदगी तो एक बार ही मिलेगी तो risk उठाने से संकोच किसलिए. अगर आप उसमे सफल नहीं भी हुए तो घबराए मत. यह risk न उठाने से बेहतर ही है.
दोस्तों ! यह अनमोल जिंदगी बार-बार नहीं मिलती. सभी को जीवन सिर्फ एक बार ही मिलता है और इस जिंदगी में कई ऐसे लोग होते है जो सफलता के झंडे गाड़ देते है तो वही किसी का कोई वजूद ही नहीं होता.
अब आपको खुद यह तय करना है की आप कैसा जीवन चाहते है. एक सफल व्यक्ति जिसका अपना एक अलग मुकाम हो या फिर एक सामान्य आदमी जो एक चलती भीड़ का हिस्सा हो.
यह याद रखे की हर किसी को इसी लाइफ में सबकुछ करना होता है.जो व्यक्ति अपने सपनो के लिए संघर्ष करता है.वह एक दिन अपने सपनो को साकार कर देता है तो वही जिस व्यक्ति ने कभी सपने ही नहीं देखे तो उससे सपनो की बात करने का फायदा ही क्या.
उस आदमी की हालत उस कुएं के मेढक की तरह होती है जो अपनी पूरी जिंदगी उस कुएं के अन्दर ही गुजार देता है और इस दुनिया से चला जाता है.आप अपने जीवन के प्रति थोड़े जागरूक होवे. खुद की परवाह करे.
आपका जीवन आपके लिए ही तो है.अपने सपने देखे और उन सपनो को पूरा करने के लिए लड़ें न की किसी और के सपनो की जिन्दगी गुजारे. अगर आप खुश रहोगे तो सारी दुनिया भी अच्छी लगेगी.
इसलिए सपने देखो, अपने लक्ष्य बनाओ और बढ़ा दो अपने कदम सफलता की राह की ओर और तब तक मत रूको जब तक सफलता न प्राप्त कर लो.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको Struggle Gave You Success In Hindi – जीवन में कैसे पाए संघर्ष से सफलता / Sangharsh Se Kaise Paaye Success Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
techcluter says
nice article about struggle gave you succes
vishnu rathore says
me ise jaroor follow karunga
sayyed zahir zahir ali says
amazing articles, ese hi achche post share karte rahiye. god bless you
Aditya Singh says
Nice Article , your article always gives motivation . i like it.. thank for sharing.
Computerwali says
Nice blog sir Aap ka content likhne ka style vakahi me fabulous Hai Aap esi Tarah post likhate rahe aur humari help karate rahe
shivam kumar says
Awesome article, your article always gives us something new information