चरवाहा और भेड़िये शिक्षाप्रद हिन्दी कहानी
Ek Chaeavaha aur Do Bhediye Hindi Kahani
Goat Fox True Inspiring Story In Hindi
एक गांव में एक चरवाहा रहता था और वह अपने बकरियों को गांव के ही समीप वाले जंगल में चराता था.एक बार उस चरावाहे ने गांव वालो से मजे लेने की सोची और वह जोर से चिल्लाया- भेड़िया आया, बचाओ-बचाओ, भेड़िया आया.
उसकी यह आवाज सुनकर गांव वाले दौड़ के उसके पास गये और बोले- कहाँ है भेड़िया तो उस चरवाहे ने गांव वालो से झूठ बोला की भेड़िया अभी आया था अब वह चले गया. गांव वाले उसकी बात सुनकर चले गये.
दुसरे दिन वह चरवाहा फिर चिल्लाया की कोई बचाओ भेड़िया आया तो गांव वाले यह सब सच मानकर जंगल की ओर दौड़े लेकिन उनको आज भी भेड़िया कही नजर नहीं आया और वे वापस चले आये.
एक हफ्ते बाद उस चरवाहे ने फिर वही करा और नतीजा वही रहा तो गांव वाले समझ गये की यह झूठ बोलता है और हमें यूं ही परेशान करता है.
किन्तु कुछ दिनों बाद जंगल में सच में दो भेड़िये आ गये तो वह चरवाहा अपने बकरियों को भेडियो से बचाने के लिए गांव वालो से मदद मांगने लगा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा-बचाओ-बचाओ. कोई मेरी बकरियों को बचाओ भेड़िया आ गया, कोई उसकी मदद करो,बचाओ-बचाओ.
जब उसकी चिल्लाने की आवाज गांव वालो ने सुनी तो वे सब लोग इकटठा हो गये लेकिन उसकी मदद के लिए आज कोई भी नहीं आया क्योंकि गांव वालो को लगा की यह रोज की तरह आज भी हमें परेशान कर रहा है और झूठ बोल रहा है.इसलिए वे लोग उसकी मदद के लिए आज नहीं गये.
जब उसकी मदद की लिए कोई नहीं आया तो उसके बकरियों को भेडियो ने मार डाला और वह अपनी बकरियों को बचाने में असफल रहा.
दोस्तों ! जैसा की इस कहानी से स्पष्ट है की चरवाहा गांव वालो से रोज झूठ बोलता था और उन्हें फालतू में परेशान करता था. जिस कारण उसको जरुरत के समय पर गांव वालो का साथ नही मिल पाया.
यह कहानी हमें सिखाती है की हमें लोगो से झूठ नहीं बोलना चाहिए और कभी भी बेवजह लोगो को परेशान नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर हमने एक बार अपनी विश्वसनीयता को खो दिया तो दुबारा उस भरोसे को वापस पाना मुमकिन नहीं है.
लोग यह समझने लग जाते है की यह झूठा आदमी है और इस पर कुछ भी भरोसा नहीं किया जा सकता. इसलिए हमें अपनी life में झूठ से दूर रहना चाहिए और सर्वदा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए जिससे लोगो का हम पर विश्वास बना रहे और हमारी विश्वसनीयता बढती रहे और यह एक अच्छी शख्सियत के लिए बहुत जरुरी है.
इन प्रेरणादायक कहानियों को भी जरुर पढ़े :
*. दोस्ती का विश्वास हिंदी कहानी
*. क्या है ख़ुशी का राज हिंदी कहानी
*. जैसा सोचोगे, वैसा बनोगे हिंदी कहानी
*. महात्मा और मुर्ख व्यक्ति हिंदी कहानी
*. मुसीबतों का सामना करो हिंदी कहानी
*. क्षमा माँगना क्यों है जरुरी हिंदी कहानी
————————————————————————————–
निवेदन – आपको Bachao Bhediya Aaya Hindi Kahani – Goat Fox True Inspiring Story In HIndi यह कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े.
Surendra mahara says
Thankyou amul ji
Amul Sharma says
very good…..