गर्दन पर मस्से होने का मतलब बताइए ? Gale Par Masse Ka Matlab Kya Hai
मस्से क्या होते है ? Masse kya hai
अगर आपकी त्वचा पर पेपीलोमा वायरस के कारण छोटे व खुरदुरे कठोर पिंड बनते हैं तो वह मस्सा होता है. मस्से शरीर के किसी भी अंग पर बन सकते है लेकिन अधिकतर मस्से गर्दन, पीठ, पैर, हाथ और चिन पर हो सकते हैं. लेकिन अगर मस्से चेहरे पर हो जाते है तो ये आपकी खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देते है.
मस्से होने के क्या कारण है ? (Masse Hone ke Kaaran)
अधिकतर बार मस्से मानव पेपिल्लोमैविरस नामक विषाणु के संक्रमण से पैदा हो जाते है. मस्से एक दुसरे को छूने से फ़ैल जाते है और इसका संक्रमण तेजी से होता है. यह विषाणु त्वचा के कटे – फटे जगह से शरीर में प्रवेश कर लेते है और मस्से आदि बनाना शुरू कर देते है.
गर्दन पर मस्से होने का मतलब बताइए Masse Hone Ka Matlab
त्वचा पर बने मस्से और पेपीलोमा आदि वायरस के कारण बने छोटे और खुरदरे कठोर पिंड होते है जिनका वैज्ञानिक तौर पर कोई अर्थ नही होता है। लेकिन भारत देश में मस्सो को भविष्य का प्रतीक भी मानते है.
जैसे गर्दन पर मस्से होने का मतलब माना जाता है कि वे बहुत साहसी होते है। ये लोग पढ़ाई कम ही कर पाते है, लेकिन ये आर्मी, पुलिस और राजनेता बन सकते है।
भारत के ऋषि-मुनियो ने मस्से के तीन भेद बताये हैं –
1. शरीर की त्वचा के बाहर की तरफ निकले हुए काले रंग के मस्से होते है।
2. अगर त्वचा के अंदर दबा हुआ है, लेकिन कुछ बाहर की ओर रोमयुक्त उभरा हुआ होते है।
3. कुछ लोगों में यह गेहुएं रंग का मांस-बिंदु होता है, जो रक्त विकार के कारण बाहर निकलते है और कुछ समय बाद औषधिय उपचार से घिर जाते है।
ऐसा माना जाता है कि मस्सा आकार में राई अथवा बाजरे के दाने के बराबर होता है तो वह अच्छा माना जाता है। अन्यथा वह अशुभ है।
मस्सा हटाने के लिए क्या करें ? (Massa kaise hataye)
मस्सा हटाने के लिए कुछ उपाय आपको यहाँ दिए गये है आप इनका इस्तेमाल करके मस्सो को हटा सकते है…
- सेब के सिरके का उपयोग मस्सो पर करे.
- मस्सो पर शहद लगाये.
- प्याज का रस मस्सो पर लगाये.
- चुना और घी को मिक्स करके मस्सो पर लगाये.
- केले के छिलके को मस्सो पर लगायें.
अगर आप सपनो का मतलब जानना चाहते है या आप मस्सो और तिलों का क्या मतलब होता है इस बारे में जानने के उत्सुक है तो यह आर्टिकल जरुर पढ़े : मस्सो व सपनो का मतलब क्या होता है ?
तो दोस्तों यह लेख था गर्दन पर मस्से होने का मतलब क्या होता है ? Neck Par Messe Ka Matlab Bataye. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे
Leave a Reply