विश्व ओजोन दिवस पर स्लोगन – Ozone Diwas par Slogans in Hindi
दोस्तों, हर वर्ष 16 सितम्बर को पूरी दुनिया विश्व ओजोन दिवस को सेलिब्रेट करती है क्योंकि हमारी धरती और हम सब के जीवन के लिए ओजोन परत का सुरक्षित रहना बहुत आवश्यक है. ओजोन के कारण ही हम सब सूरज से आने वाली खतरनाक किरणों से बचे रहते है जो हमें कई बीमारियों से बचा कर रखती है. इ
सलिए हम सब को ओजोन परत के बारे में लोगो को एजुकेट करना चाहिए तो इसी क्रम में हमारा भी विश्व ओजोन दिवस पर स्लोगन (World Ozone Diwas par Slogan) के द्वारा एक छोटा सा जागरूकता का प्रयास.
ओजोन के कारण है धरती स्वर्ग, बिना इसके बन जाएगी नर्क.
ओजोन परत को बचाओ, सभी का जीवन बचाओ.
ओजोन करता हम सब की रक्षा, हमें देनी होगी इसे सुरक्षा.
ओजोन दिवस को हम सब मनाएं, ओजोन की जागरूकता बढ़ाएं.
ओजोन तो है अनमोल रत्न, इसे बचाने का करे प्रयत्न.
ओजोन बचाने के करिए काम, पृथ्वी की है ये शान.
हम जितना प्रदूषण हटायेंगे, उतना ओजोन को बचा पाएंगे.
बीमारियों से हमें बचाता, ओजोन ऐसा काम है करता.
ओजोन लेयर तभी बचेगी, जब हर सरकार कोशिश करेगी.
सिर्फ नाम का नहीं है ओजोन दिवस, समझो इसे मनाने का मकसद.
Ozone day slogans in Hindi
ओजोन नहीं है सिर्फ एक परत, यह सब की है जरूरत.
सूरज की किरणों से हमें बचाता, हमें बिमारियों से दूर भगाता.
ओजोन जीवन का सार है, ओजोन बिना सब बेकार है.
ओजोन तो है भाई बहुत कीमती, बचाओ इसे करते है विनती.
ओजोन का जितना नाश होगा, मनुष्य का विनाश होगा.
पराबैगनी किरणे बड़ी जानलेवा, ओजोन करता है सच्ची सेवा.
जब ओजोन परत से दाग हटेगा, हम सबका जीवन खुशहाल बनेगा.
नहीं रहेगा आपके जीवन का मोल, अगर होता रहा ओजोन परत में होल.
चलो हो जाये इकट्ठे सारे, लगाये ओजोन दिवस के नारे
तभी भविष्य खुशहाल बनेगा, अगर अभी ओजोन सेफ रहेगा.
Ozone Diwas par Slogans
कुछ लोग करते लापरवाही, पड़ता है फिर सब पर भारी.
हो जायेगा धरती पर सब मौन, अगर नहीं रहेगा ओजोन.
मत करो जमीन के लिए लड़ाई, ओजोन ने यहाँ जीवन बचाई.
अगली पीढ़ी को है अगर बचाना, तो ओजोन संरक्षण की मुहीम चलाना.
सफलता के लिए सोच चाहिए, जीवन के लिए ओजोन चाहिए.
ओजोन तो हो एक दिल के जैसा, बिना इसके फिर जीवन कैसा.
ओजोन के बिना कैसी पृथ्वी, जैसे शरीर बिना हो कोई छवि.
जीवन के है अनेको रंग, बिन ओजोन हो जायेगा का भंग.
बिन ओजोन सब मोह माया, ओजोन का है हम पर साया.
प्रदूषण हम कम करे, ओजोन का बचाव करे.
बिना ओजोन बढ़ेगी बीमारी, खतरे में होगी लाइफ हमारी.
Read More Slogans :
तो दोस्तों यह लेख था विश्व ओजोन दिवस पर बेस्ट स्लोगन – Ozone Diwas par Slogans in Hindi. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें.
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप ऐसे अच्छे आर्टिकल आसानी से पा सको.
Leave a Reply