एक समझदार इन्सान कैसे बने ? How To Become a Wise Person In Hindi
How To Become a Wise Person In Hindi
क्या आप समझदार बनने के बारे में सोच रहे है ? या सोच रहे है की Samjhdar kaise bane तो ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं क्योंकि समझदार (Mature) सोचने से नहीं बनते बल्कि अच्छे विचारों से बनते है और अच्छे विचार हमारे मन में कब आते है जब हम बुराई से दूर रहकर Life के सभी अनुभवों को महसूस करते हुए आगे बढ़ते है।
जी हां दोस्तों, जिंदगी के उठाव चढ़ाव हमें बहुत कुछ सिखाते है और इसी के चलते हम कुछ अनुभवों को लेकर बहुत ही गंभीरता से विचार करते है और ज़िन्दगी से जुड़ा कोई भी फ़ैसला बहुत ही सरलता से ले सकते है।
तो आज का हमारा उददेश केवल आपको यही समझाना है कि एक समझदार इन्सान कैसे बने ? समझदार केवल समझदारी की बातें (Mature Talking) करने या फिर केवल सोचने से नहीं बनते बल्कि इसके पीछे बहुत से अनुभव भी छुपे है।
जो हम आपको यहाँ पर बताना चाहते है और आपके लिए Article Present करना चाहते हैं जिसे पढ़कर आपको भी समझदारी के साथ कोई भी फैसला लेने में मदद मिलेगी। जी हाँ मेरे प्रिय Readers आपको समझदार बनने के लिए किसी Rocket Science की ज़रूरत नहीं है आपको बस किसी भी Subject पर सही निर्णय लेने की समझ होनी चाहिए बस और ये आपको तभी समझ आ सकता.
How To Become a Wise Person In Hindi
जब आप किसी भी निष्कर्ष से पहले ही किसी भी Subject पर विचार करेंगे और फिर अंतिम चरण तक पहुंच पाएंगे तभी आपको समझदार माना जायेगा। हम आपको एक एक करके बताते है कि आपको अपने जीवन में समझदारी लाने के लिए क्या क्या करना है जैसे :
1. किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले पूरी बात जान ले
यदि आपके ऊपर कोई ज़िम्मेदारी है और आपको किसी भी निर्णय पर पहुंचना है तो समझदारी इसी में है कि आप पहले पुरे मामले को जाने और उसके बाद ही सही और गलत का फैसला ले क्योंकि हो सकता है.
आपको ये ज़िम्मेदारी इसी लिए सौंपी गई हो की आप बहुत ही समझदारी से किसी भी समस्या का हल निकाल सकते है। इसीलिए शांत दिमाग से पहले उस पुरे मामले से जुडी कहानी को जानने की कोशिश करे फिर कुछ करने के बारे में अपना निर्णय दे सकते है।
2. सबकी बात सुने फिर अपनी बात कहे
समझदार इंसान की सबसे बड़ी पहचान यही है कि वो सबकी बात पहले सुनते है फिर अपनी बात रखने का प्रयास करते है। इसीलिए यदि आप कही पर भी है जैसे किसी Debate, Conference या किसी ऑफिसियल मीटिंग (Official Meeting) में ही क्यों न हो आपको पहले सबको अपनी बात कहने का अवसर देना चाहिए.
उसके बाद अपनी बात रखने का प्रयास करे तभी आपकी बात को गौर से समझा जायेगा और आपके दिए सुझावों को Follow भी किया जायेगा। और यही समझदारी आप के घर के किसी भी मामले में दिखाए और सबकी बात सुनने और समझने का प्रयास करे उसके बाद ही अपना सुझावों को सामने रखे।
3. कहने की बजाय करके दिखाए
देखिये दोस्तों कहते तो बहुत से लोग है कि हम ये करेंगे वो करेंगे, ये वो इधर उधर की तो ज़्यादातर सभी बात करते है और कई बार कुछ लोग ज़रूरत से ज़्यादा बोल जाते है और कुछ करके नहीं दिखा पाते।
लेकिन समझदार इंसान वही होता है जो अपने लक्ष्य को शांति के साथ पूरा करके दिखते है और बिना इधर उधर की फेकने में वो अपना वक़्त बर्बाद नहीं करते बस चुपचाप समझदारी के साथ आगे बढ़ते रहते है और अपनी मेहनत के साथ अपनी मंज़िल तक पहुंच जाते है।
4. दूसरों के मामले में दखलंदाज़ी कभी न करे
अक्सर कुछ लोगो को Habit होती है दुसरो के मामले को निपटाने की लेकिन वो ऐसा करते क्यों है जानते हो, क्योंकि उनके पास समय की कोई कमी नहीं होती और इसी तरह के मामलों में पड़कर दूसरों के मामले सुलझाने चल देते है जबकि उनके सुझावों की ज़रूरत किसी को नहीं होती। ऐसे लोग केवल दूसरों के ज़ख्मो को कुरदतेते है और बस हाथ सेंकते है।
तो दोस्तों दुसरो के मामले में Interfere न करके केवल अपने काम पर ध्यान देने वाले लोग ही समझदार होते है और वो केवल दुसरो के मामले में तभी बोलना पसंद करते है जब उनसे उनकी राय मांगी जाती है। इसीलिए दूसरों की बातों में तांक झांक करने से अच्छा है अपनी Life को Develop करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि वक़्त लौट कर नहीं आता इसीलिए इसे दूसरों के फालतू के कामों में बर्बाद न करे।
5. चुनौतियों को स्वीकार करे
कोई भी समझदार व्यक्ति हमेशा अपना Target बना कर चलता है और वक़्त की भी बहुत कदर करता है। समझदार व्यक्ति लाखों की भीड़ में भी अलग ही नज़र आ जाता है क्यों की उसका व्यक्तित्व ही उसे भीड़ से अलग बनाता है और वो सदैव खुद को हर नयी चुनौती के लिए तैयार रखता है।
ऐसे लोग कभी भी किसी भी व्यर्थ काम में अपना वक़्त बर्बाद करते वे कुछ अलग तो नहीं करते पर हर काम अलग तरीके से करते है इसीलिए समझदार व्यक्ति सफलता को जल्दी ही हासिल कर लेते है।
6. कल के लिए आज में परिवर्तन करना है ज़रूरी
यदि आप समझदारी के रास्ते पर चलने की सोच रहे है तो इसमें आपको कोई Exam पास नहीं करना आपको बस कुछ बातो को गंभीर तरीके से सोचना होगा। अपने देखा होगा कई बार की कुछ लोग अपने भविष्य के लिए बहुत सी Planning करके चलते है.
लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी है जो हर काम को कल पर टालते रहते है या फिर अक्सर ये सोचते है कि " हमें इन सब काम की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी मगर ज़रूरत से ज़्यादा Over Confidence इंसान को कई बार धोखा भी दे देता है।
जी हां अगर आप एक अच्छी नौकरी कर रहे है और अच्छा कमा भी लेते है तो ज़ाहिर है कि आप थोड़ी Savings तो ज़रूर कर ही लेते होंगे। बस आपको आने वाले Future के लिए थोड़ी Planning करके चलना होगा जैसे फॅमिली के लिए कुछ Insurance, Fund And बच्चों के लिए Education Loan जैसी Planning को अभी से लेकर चलना होगा।
तभी आप अपनी Family के प्रति एक समझदार Member कहलायेंगे। अब अगर आप Professionalism है तो आपको इस तरह के स्मार्ट Work करने होंगे ताकि आप अपनों लिए और अपनी फॅमिली के लिए भी Smart Planner बन सको और अपने आने वाले भविष्य को Secure कर सको।
7. अपनी गलतियों से सीख ले
गलती तो हर इंसान से होती है वो कहते है न की इंसान गलतियों का पुतला है तो अगर आपसे कोई गलती हुई है तो घबराइए नहीं छोटी मोटी गलती हर कोई कर ही जाता है। लेकिन अपनी ग़लती को Accept करने की Quality हर व्यक्ति में नहीं होती गलती करने के बाद अपनी ग़लती को Accept की हिम्मत केवल किसी समझदार व्यक्ति में ही होती है।
इसीलिए दोस्तों अपनी गलतियों को हमेशा Accept करना सीखे क्योंकि गलती Accept से कोई भी व्यक्ति छोटा नहीं होता बल्कि उनकी गिनती समझदार लोगो में होती है और ऐसे लोग अपनी हर गलती से कोई न कोई न कोई सीख ज़रूर लेते है और हर गलती व्यक्ति को एक नया अनुभव (Experience) देती है।
8. बहस की बजाय मामले को शांत करे
देखिये दोस्तों व्यक्ति का व्यवहार ही बता देता है की वो किस प्रकार का इंसान है और उसके विचार कैसे है और इसी से पता चल जाता है की व्यक्ति कितना समझदार है। इसीलिए कभी अपने व्यवहार को ऐसा मत बनाइये की लोग आपसे बात करना ही छोड़ दे बल्कि ऐसा बनाइये की लोग आपसे मश्वरा लेना पसंद करे।
इसीलिए जब भी किसी बात को लेकर आपकी या आपके सामने किसी और की किसी भी मामले को लेकर कोई चर्चा या बहस हो रही हो तो कोशिश करे की वो मामला बढ़े न। यदि आप समझदारी से काम लेंगे तो उस बात को बढ़ाने की बजाय उस मामले को शांत कर देंगे और फिर शांति से उसके बारे में बाद में चर्चा करेंगे। समझदारी ही इसी में है कि कोई भी मामला तूल पकड़ने से उसका सही निष्कर्ष (Conclusion) निकाल देना चाहिए।
तो आज का हमारा Article आपको ऐसी Basic Points से अवगत करना था जो अधिकतर सब जानते तो है मगर Follow नहीं कर पाते। आज का हमारा Topic था एक समझदार इन्सान (Wise Person) कैसे बने ?
Read More Article :
1. खुद को हमेशा पॉजिटिव कैसे रखे
2. रिश्ते को मजबूत बनाने के 12 टिप्स
3. असफल लोगों की 10 सबसे बड़ी ग़लतियाँ
दोस्तों आपको ये Article पढ़कर बस इसमें दी गई General Information Follow करनी है और अपने आप पर ध्यान देना है और अपने अंदर कुछ Changes लाने है बस। तो आज का हमारा ये Article आपको कैसा लगा नीचे Comment ज़रूर करे और अपनी राय भी हमारे साथ शेयर करे। धन्यवाद।
तो दोस्तों यह लेख था एक समझदार इन्सान कैसे बने, How To Become a Wise Person In Hindi, Samjhdar Insaan Kaise Bane Hindi Me. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Ravina says
Osam article ❤️