गांधी जयंती पर 31 श्रेष्ठ स्लोगन Gandhi Jayanti Slogans in Hindi
दोस्तों… महात्मा गाँधी एक ऐसा नाम है जो हर भारतवासी के दिल में एक सम्मान का स्थान रखता है. महात्मा गाँधी ही वह इंसान है जिनके प्रयासों के कारण हमें आजादी मिली और आज हम स्वतंत्र देश के निवासी है.
महात्मा गाँधी जी द्वारा देश के लिए दिए गये अपने योगदान के कारण हर वर्ष 2 अक्टूबर को गाँधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में धूम धाम से गाँधी जयंती मनाई जाती है. इस लेख में हमने गाँधी जी के अहम योगदान के लिए गाँधी जयंती पर स्लोगन शेयर किये है जो की आपको जरुर पसंद आयेंगे तो आइये जाने गाँधी जयंती पर नारे.
गांधी जयंती पर नारे Gandhi Jayanti par Slogans
Slogan 1: गांधी जयंती जब भी आये, देश भर में खुशियाँ लाये.
Slogan 2: देश को है अभिमान, गाँधी जी है हमारी शान.
Slogan 3: गाँधी जी के महान विचार, जीवन में उतारो यार.
Slogan 4: गाँधी जी का करे सम्मान, वह तो है देश का मान.
Slogan 5: गाँधी जी तो थे महान, बच्चो को दो इसका ज्ञान.
Slogan 6: गाँधी जी के तीन बन्दर, देते जीवन जीने के मंतर.
Slogan 7: देश के लिए दिए अपने प्राण, गाँधी जी तो थे महान.
Slogan 8: गाँधी जयंती हम मनाएं, गाँधी जी के विचार सीखाएं.
Slogan 9: 2 अक्टूबर का दिन है ख़ास, प्रेम और शांति की रखो आस.
Slogan 10: सत्य अहिंसा थे बापू के अस्त्र, इनसे बड़ा न था कोई शस्त्र.
Slogan 11: सत्य का हमें ज्ञान दिलाया, विश्व को नया रास्ता दिखाया.
Gandhi Jayanti Slogans in Hindi
Slogan 12: बनो तुम भी व्यक्ति विशेष, स्वच्छ बनाओ अपना परिवेश.
Slogan 13: तोड़ दो अब सारे बंधन, सत्य अहिंसा का करो अभिनंन्दन.
Slogan 14: 2 अक्टूबर जब भी आता, देश में स्वच्छता का मौका लाता.
Slogan 15: गाँधी थे मानवता की आशा, हर महान व्यक्ति की परिभाषा.
Slogan 16: गाँधी जयंती के यह नारे, जगह जगह मिलकर फैलाओ सारे.
Slogan 17: हिंदी को दिलाया उचित स्थान, ऐसे थे हमारे बापू महान.
Slogan 18: गाँधी जी ने आजादी दिलाई, अंग्रेजो से मुक्ति करवाई.
Slogan 19: महात्मा गाँधी का प्रमुख विचार, देश से करिए सच्चा प्यार.
Slogan 20: हर धर्म का सम्मान किया, नहीं किसी का अपमान किया.
Slogan 21: गाँधीजी का था यह कहना, अनपढ़ बनकर कभी न रहना.
Hindi Slogan on Gandhi Jayanti
Slogan 22: गाँधी जी को था विश्वास, देश बनाएगा नया इतिहास.
Slogan 23: सत्य अहिंसा को आगे बढ़ाएं, बच्चो को ये पाठ पढ़ायें.
Slogan 24: महात्मा गाँधी के बारे में पढाओ, बच्चो को आगे बढाओ.
Slogan 25: गाँधी जयंती का पावन अवसर, गूंजे गाँधी अमर रहे के स्वर.
Slogan 26: जो गाँधी जी को फॉलो करता, जीवन उनका उन्नत बनता.
Slogan 27: सत्य के साथ गाँधी जी के प्रयोग, सफलता के बनाते है योग.
Slogan 28: गाँधी जी थे अहिंसा की मूरत, सत्य से बदली दुनिया की सूरत.
Slogan 29: स्वच्छता अभियान की शुरुआत, हर व्यक्ति का चाहिए इसमें साथ.
Slogan 30: अंग्रेजो की गुलामी को तोडा, आजादी के लिए अपना सबकुछ छोड़ा.
Slogan 31: स्वच्छ बनाये हम अपना देश, स्वच्छ रखिये आप अपना परिवेश.
महात्मा गाँधी जी द्वारा बोले गये स्लोगन यहाँ पढ़े – महात्मा गाँधी जी के बेस्ट स्लोगन
Read Article –
*. गाँधी जी के 3 जीवन सिद्धांत – गाँधी जयंती पर विशेष
*. महात्मा गाँधी की जयंती पर विस्तृत निबंध
*. महात्मा गाँधी के जीवन से जुड़े 5 बेस्ट रोचक कहानी
*. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रेरणादायक जीवनी
*. महात्मा गांधी के अनमोल विचार
*. महात्मा गाँधी का सम्मान प्रेरक प्रसंग !
तो दोस्तों यह लेख था गांधी जयंती पर 31 श्रेष्ठ स्लोगन – Gandhi Jayanti Slogans in Hindi. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे
Leave a Reply