शिक्षा पर हिंदी स्लोगन ! Education Slogans In Hindi
Slogans On Education in hindi.. दोस्तों, हम सब के जीवन में शिक्षा का एक बहुमूल्य स्थान होता है और आज हम जैसे भी इंसान है उसमे हमारी शिक्षा का अहम रोल है. एक बेहतर शिक्षा हमारे करियर के लिए तो महत्वपूर्ण है ही साथ में यह एक बेहतर इंसान बनने में अहम किरदार निभाती है.
इसलिए हम सबको अपने परिवार में सभी बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए ताकि वो एक अच्छे इंसान बन सके और ज़िन्दगी में आने वाली हर चुनौती से आसानी से मुकाबला कर सके.
पर कई लोग समाज में ऐसे होते है जो शिक्षा को अधिक महत्व नहीं देते तो ऐसी सोच रखने वालो को जागरूक करने के लिए इस आर्टिकल में हम शेयर कर रहे है शिक्षा पर हिंदी स्लोगन (Education Slogans In Hindi).
इन शिक्षा पर हिंदी स्लोगन्स को आप भी दबा के शेयर करे ताकि लोगो तक शिक्षा का महत्व जाए और हमारा समाज शिक्षित बने जिससे लोगो में खुशहाली आयेगी और लोग अपनी समस्याओं का निराकरण कर पायेगे.
शिक्षा पर बेस्ट हिन्दी स्लोगन – Education Slogans In Hindi
Slogan 1: अपने परिवार में सबको पढाओ, चलो उन्हें शिक्षा दिलाओ.
Slogan 2: जब हम सब पढेंगे, तभी हम सब बढ़ेंगे.
Slogan 3: शिक्षित परिवार ही है, सबसे सुखी परिवार.
Slogan 4: कॉलेज में अब लो प्रवेश, शिक्षित बनाये अपना देश.
Slogan 5: शिक्षा है अनमोल रत्न, इसे पाने का करो जतन.
Slogan 6: शिक्षा निभाती अहम किरदार, अशिक्षा से पढ़ती है मार.
Slogan 7: अज्ञानता का अंधकार मिटेगा, शिक्षा से समाज सुधरेगा.
Slogan 8: शिक्षा लेना है जरूरी, तभी कर पाओगे जरूरत पूरी.
Slogan 9: चलो मानो अब यह कहना, शिक्षा से कभी दूर न रहना.
Slogan 10: बच्चो को शिक्षा दिलाओ, उन्हें बेहतर इंसान बनाओ.
Slogan 11: बच्चे बनेंगे तभी समझदार, जब शिक्षा से बनेंगे वे जिम्मेदार.
Slogan 12: अशिक्षित रहना अभिशाप है, अनपढ़ रहना पाप है.
Slogan 13: शिक्षा है सबका अधिकार, हर बच्चा पढ़ेगा यार.
Slogan 14: जमाना अब बदल गया है, शिक्षा अब जरुरी हुआ है.
Slogan 15: हर जगह अब है मेंशन, पूरी करो अपनी एजुकेशन.
Slogan 16: अब नहीं रही गरीबी है, जहाँ अशिक्षा हो वहां गरीबी है.
Slogan 17: मुश्किलें तभी होंगी कम, जब शिक्षित रहोगे तुम.
Slogan 18: लड़का लड़की एक समान, शिक्षा दिलाती उन्हें सम्मान.
Slogan 19: स्कूल में शिक्षा जब पाओगे, अपना अभिमान बढाओगे.
Slogan 20: पढना लिखना बहुत जरुरी, पढने पर न करो मजबूरी.
Slogan 21: जितनी शिक्षा उतनी कम, छोड़ दो अब अज्ञान का भ्रम.
Slogan 22: भारत सरकार का करो सम्मान, जिन्होंने चलाया सर्व शिक्षा का अभियान.
Slogan 23: जब भी बच्चे स्कूल जाते, वहां वो बहुत कुछ सीखते.
Slogan 24: शिक्षा बड़ा सहारा है, बिना इसके कोई न हारा है.
Slogan 25: जरुरी है आज पानी शिक्षा, ताकि मांगनी न पड़े भिक्षा.
Slogan 26: शिक्षा एक अनमोल रतन, शिक्षित होने का करो जतन.
Slogan 27: करो अपनी पूरी बेसिक शिक्षा, नहीं चलाना पड़ेगा फिर रिक्शा.
Slogan 28: शिक्षित लोगो का हुआ सम्मान, बनो शिक्षित बढाओ अपना मान.
Slogan 29: इन्टरनेट पर ज्ञान विज्ञान, सीखो तुम बढाओ ज्ञान.
Slogan 30: अब गूगल का सहारा लीजिये, हर सवाल का जवाब पाइए.
Slogan 31: परिवार वही खुशहाली होता, जहाँ परिवार शिक्षित होता.
Read More Hindi Slogan :
निवेदन: Friends अगर आपको Education Slogans in Hindi – शिक्षा अभियान पर नारे पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Leave a Reply