पतंजलि पेट के कीड़े की दवा ! Patanjali Pet ke kide ki dawa
पेट के कीड़ो के कारण हम कई बार बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है. पेट के 20 प्रकार के कीड़े होते है जो पेट की आंत्र में घाव भी बना देते है। ये कीड़े दूषित आहार और खराब जीवनशैली के कारण हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं।
इन पेट के कीड़ों के इलाज के लिए घरेलु और आयुर्वेदी उपचार ही अच्छा उपचार है, क्योंकि ये उपचार हमारे शरीर को नुकसान नही पहुंचाते हैं।
पतंजली के अनुसार कुछ घरेलु उपाय हैं, जिनके उपयोग से कृमि पेट दर्द इलाज संभव हैं।
1. अजवायन के चूर्ण को आधा ग्राम लेकर गुड़ के साथ गोली बनाएं और दिन में तीन बार सेवन करें। ये सेवन 4 से 5 दिन तक करें।
2. एक चुटकी काला नमक और अजवायन चूर्ण (समान मात्रा में) को मिलाकर रात में सोते समय गर्म पानी के साथ लें।
3. अनार के छिलकों को सुखाकर चूर्ण बनाकर खायें।
4. नीम के पत्तों को पीसकर शहद के साथ खायें। ये एंटी-बैक्टेरियल होते है।
5. लहसुन चटनी और सेंधा नमक का सेवन पेट के कीड़ों को समाप्त करता है।
6. तुलसी पत्तों का एक चम्मच रस्स, दिन में दो बार।
7. कच्च पपीता, एक चम्मच दूध और चार चम्मच उबला पानी को मिलाकर सेवन करें।
पतंजलि पेट के कीड़े की दवा : पेट कीड़ों के लिए पतंजलि की निम्न दवा ले सकते हैं
- patanjali divya udarkalp churna
- Patanjali divya kutajarishta
- Divya Avipattikar Churna
- Patanjali Chitrakadi vati
पेट दर्द को कम करने के लिए आप यह आर्टिकल भी पढ़ सकते है – पेट के कीड़े दूर करने के बेस्ट घरेलू उपाय
निवेदन – आपको पतंजलि पेट के कीड़े की दवा – Patanjali Pet ke kide ki dawa पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply