मास्टरबेशन कितने दिन में करना चाहिए ? Masturbation kitne din me karna chahiye
मास्टरबेशन कितने दिन में करना चाहिए ? अगर आप भी इस सवाल का जवाब पाने के लिए हमारे वेबसाइट नयीचेतना.कॉम पर आये हुए है तो आप बेफ्रिक रहिये क्योंकि आपके इस सवाल का जवाब हम आपको बड़ी आसानी से देने वाले है तो अब आपको करना क्या है..
बस यह आर्टिकल लास्ट तक जरुर पढिये ताकि आप यह जान सको की आखिर मास्टरबेशन कितने दिन में करना चाहिए.
अगर आप मुझसे मेरा honest opinion पूछेंगे तो मैं आपसे यही कहूँगा की आपको ” मास्टरबेशन कभी भी नहीं करना चाहिए “ कितने दिन में करना चाहिए इस बात को तो छोड़ ही दो. अब आपके मन में आएगा की क्यों ?
तो इसका जवाब है की मास्टरबेशन करने के फायदे कम है और नुकसान ज्यादा है. और जब आप मास्टरबेशन नहीं करते है तब आपको इसके बहुत फायदे मिलते है जिसे हम नो – फेप भी कहते है.
i hope की आप nofap के बारे में जरुर जानते होंगे. अगर नहीं जानते तो आप हमारा यह आर्टिकल (नोफेप क्या है और इसके फायदे) पढ़ सकते है. मास्टरबेशन न करने से आपका कॉन्फिडेंस तो एक अलग लेवल पर होता ही है साथ में आप मास्टरबेशन का जो टेबू लेकर घूमते रहते हो वह आपके साथ नहीं होता जिस कारण आपकी प्रोडक्टविटी बढती है और आप फ़ालतू में Distract भी नहीं होते.
इसके अलावा भी इसके कई फायदे है जिसमे आपकी हेल्थ अच्छी रहती है, आप में पॉजिटिव एनर्जी रहती है और आपके अंदर फोकस बढ़ जाता है. तो इसलिए आपको मै suggest करूंगा की आप मास्टरबेशन कभी भी ना करे.
पर क्या यह इतना आसान है की आप कभी भी मास्टरबेशन नहीं करोगे या आप इसे परमानेंट छोड़ दोगे.. यह आसान बिलकुल भी नहीं है लेकिन मुमकिन जरुर है. अगर आप अभी मास्टरबेट करते हो और आप इस लत की चपेट में आ गये हो.
लेकिन आपको यह करना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता जिस कारण आप इसे छोड़ना चाहते हो तो आपके लिए नोफेप की जर्नी ठीक है. आप नोफेप स्टार्ट कर सकते है शुरुआत में आपको इस लत से निकलने में दिक्कत होगी लेकिन कुछ समय बाद आप इस पर कण्ट्रोल कर ही लोगे.
तो अब बात करते है उन लोगो की जो मास्टरबेशन छोड़ नहीं सकते लेकिन वो जानना चाहते है की वो कितने दिन बाद मास्टरबेट कर सकते है तो जो लोग इस केटेगरी में आते है तो वे लोग महीने में एक बार मास्टरबेशन कर सकते है. Month में एक बार मास्टरबेशन करने से आपकी हेल्थ भी ठीक रहेगी और आपको जो मास्टरबेट करने से प्लेजर मिलता है वह भी मिल जाएगा.
लेकिन आप फिर भी ऐसे इन्सान है जो 1 महीने तक खुद पर कण्ट्रोल नहीं कर सकता या जिसका खुद पर इतना कण्ट्रोल नहीं है तो फिर आप 15 दिन में एक बार मास्टरबेट कर सकते है.. 15 दिन बाद मतलब 15 दिन..
यह उन लोगो के लिए है जिनका खुद पर कण्ट्रोल नहीं है पर आप धीरे धीरे इसे 30 दिन तक लेकर जा सकते है. 15 दिन का गेप रखने से आप इसके Highly addiction से बचे रहोगे जो आपके हेल्थ लिए ठीक रहेगा.
पर जिन लोगो के मन में यह thought है की इसे रोज कर सकते है क्या ? या हफ्ते में एक बार करे क्या ? तो ऐसे लोगो से मैं हाथ जोड़कर यही कहूँगा की आपकी हेल्थ आपके हाथो में है.
हेल्थ है तो सबकुछ है मतलब की रोज मास्टरबेशन करने से आपकी लॉन्ग टाइम में हेल्थ की धज्जियाँ उडनी तय है. यह आपको अंदर ही अंदर खोखला कर देगा और अगले 5 साल बाद आप खुद को बोलोगे की मैंने पिछले 5 साल में अपनी हेल्थ की वाट लगा दी.
लाइफ में और भी बहुत काम है करने के लिए.. i think अभी आपकी age 15 से 30 के बीच ही होगी अगर हाँ तो यह उम्र ही होती है कुछ करने की कुछ बनने की. जब 30 से ऊपर चले जाओगे फिर तो आपकी शादी हो ही जानी है फिर तो आप यह सवाल भी नहीं करोगे की मास्टरबेशन करे या नहीं.. तो भाई अभी इस चीज का बैलेंस बनाओ और लाइफ में कुछ बड़ा करने की तरफ कदम बढाओ.
इसके अलावा हस्तमैथुन कैसे छोड़े इन्टनेट पर हिंदी भाषा में लिखा गया हमारा बेस्ट आर्टिकल है इसे एक बार जरुर पढ़े – हस्तमैथुन की लत छोड़ने के 25 तरीके
मास्टरबेशन कितने दिन में करना चाहिए Video
निवेदन: Friends अगर आपको मास्टरबेशन कितने दिन में करना चाहिए – Masturbation kitne din me karna chahiye पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
Sidharth says
Thanks Bhai super
Bo bat ye hai ki mene chod diya that par achanak rat ko Apne aap nikal issue koi problem to nhi hai mujhe Jane Kitne year Hoge ise chodr