चिया के बीज पतंजलि कीमत Chia Beej Price Patanjali
चिया के बीज पतंजलि कीमत Chia Beej Price Patanjali
नमस्कार दोस्तों, अभी कुछ दिनों से आपके कई मेसेज आ रहे थे की हमें चिया बीज price patanjali के बारे में बताये तो पतंजलि चिया बीज के बारे में आज इस पोस्ट में आपके साथ हम बात करेंगे.
सबसे पहले तो हम चिया बीज से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब आपको इस लेख में देंगे. तो इस आर्टिकल में बने रहिये और चिया बीज के बारे में सभी सवालो के बारे में जान जाइए.
चिया बीज क्या है ?
दोस्तों, चिया बीज एक छोटे गोल बीज होते है जो की सफ़ेद भूरे और काले रंग के होते है. यह एक मैक्सिकन पौधे से उत्पन्न होने वाले बीज है. आज चिया बीज काफी प्रसिद्ध हो गये है और लोग इनका सेवन जल और भोजन के रूप में करते है. कई लोग चिया बीज को पानी के साथ पीते है तो कई इसे सब्जी में मिला कर खा लेते है.
रोजाना चिया बीज खाने से आपका Metabolism मजबूत हो जाता है साथ ही आपकी Immunity भी काफी Strong हो जाती है.
चिया के बीज का हिंदी नाम क्या है (chia seeds ko hindi mein kya kahate hain )
दोस्तों, चिया के बीज यानी Chia Seeds को हिंदी में चिया बीज कहा जाता है. यह जो बीज है यह अपने देश में पैदा नहीं हुआ था इसलिए इसे इसके मूल रूप से ही पुकारा जाता है मतलब की चिया बीज.
चिया के बीज का क्या रेट है ?
आम तौर पर चिया के बीज का रेट 50 रुपए से लेकर 500 रूपये तक होता है.
पतंजलि का चिया बीज आता है क्या ?
दोस्तों, आपको यह बताते हुए मुझे दुःख है की अभी पतंजलि का चिया बीज नहीं आता है और न ही इससे सम्बन्धित कोई प्रोडक्ट. भविष्य में शायद आपको पतंजली कंपनी के नाम से बने चिया बीज मिल जायेंगे. पतंजली का अभी फ्लेक्स सीड्स (Flex Seeds) आते है यानी अलसी के बीज.
चिया के बीज पतंजलि कीमत ?
अब बात करते है चिया के बीज पतंजलि की.. तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की पतंजलि का अभी चिया बीज से बना कोई भी प्रोडक्ट नहीं आता है तो जब इसका कोई पतंजलि के चिया बीज आते ही नहीं है तो इसकी कीमत पूछने का कोई फायदा नहीं है. मैंने पतंजलि के कई स्टोर और वेबसाइट पर इसके बारे में खोजा पर मुझे पतंजलि के चिया के बीज नहीं मिले.
चिया के बीज भारतीय नाम ?
दोस्तों, चिया के बीज का भारतीय नाम चिया बीज (सब्जा) ही है. चिया बीज का ” Chia” यह मूल नाम है जिसे हम बदल नहीं सकते. इसकी खोज भारत में नहीं हुई है इसलिए इसका भारतीय नाम भी नहीं है. यह विदेशो से आया है और इसका नाम chia seeds है जिसे हम हिंदी में चिया बीज कह देते है.
जैसे हम किसी विदेशी नाम के लड़के (Rax) को हिंदी में या भारत में कुछ और नहीं बोल सकते बल्कि हमें उसे उसके मूल नाम (रक्स) ही बोलना पड़ेगा ठीक उसी तरह हमें चिया बीज को भी चिया बीज ही कहना पड़ेगा.
पंजाबी में चिया के बीज का अर्थ ?
पंजाबी में चिया के बीज का अर्थ चिया बीज ही होता है कुछ लोग इसे चिआ दा बीज भी कहते है.
चिअ सीड कैसे खाएं ?
दोस्तों, चिया के बीज को आप पानी के साथ और अपने खाने के साथ भी मिलाकर खा सकते है. आप चिया बीज को पानी के साथ पी सकते है क्योंकि यह पानी में भिगोने के बाद जेल के रूप में तब्दील हो जाते है. वही आप चिया बीज को दही, सलाद और अपने मनपसंद सब्जी में मिक्स करके खा सकते है क्योंकि चिया के बीज का अपना कोई स्वाद नहीं होता है.
चिया सीड खाने से क्या होता है ?
चिया सीड खाने से आपको कई फायदे होते है.. यह आपको कई बिमारियों से तो बचाता ही है साथ में इसमें आपको अधिक मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम, जिंक, फॉस्फोरस, विटामिन बी व फोलेट जैसे पौषक तत्व मिलते है. यह आपकी इम्युनिटी को भी मजबूत करता है.
चिया के बीज की कीमत ?
चिया के बीज की कीमत आम तौर पर 50 से 500 रूपये तक हो सकती है. नीचे देखे –
1. DESI KHAJANA Premium Chia Seeds 20g Sample – ₹ 50
2. Dry Fruit Wala Raw Chia Seeds – ₹ 75
3. Manushree Premium Organic Chia Seeds 100g – ₹ 79
4. Bites Paradise Chia Seeds 100 grams – ₹ 100
5. True Elements Chia Seeds 500gm – ₹ 397
चिया के बीज के फायदे ?
1. चिया सीड्स से वजन कम करने में हेल्प मिलती है.
2. चिया के बीज आपके डायबिटीज को कण्ट्रोल में रखता है.
3. चिया बीज आपको हृदयरोग से बचाए रखता है.
चिया के बीज के नुकसान ?
दोस्तों, चिया बीज के कोई नुकसान नहीं बल्कि इसके फायदे ही है.
चिया बीज के बारे में और विस्तार से जानने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल भी पढ़ सकते है – चिया सीड के स्वास्थ्य लाभ और उपयोग
चिया के बीज पतंजलि कीमत (Video On Chia Beej Price Patanjali)
निवेदन- आपको चिया के बीज पतंजलि कीमत Chia Beej Price Patanjali पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो
Leave a Reply