YouTube से पैसे कैसे कमाये व इसके बेस्ट तरीके YouTube se Lakho Paise Kaise Kamaye
आज के समय में इंटरनेट पर सबसे अधिक ट्रैफिक यूट्यूब पर पहुंचता हैं और दुनिया में online earning करने का सबसे अच्छा तरीका यही है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि YouTube se paise kaise kamaye और पैसे कमाने के बेस्ट तरीके क्या हैं ? इनका जवाब हम इसी आर्टिकल में नयी update और आसान तरीको में देंगे।
In Contents
YouTube के बारे में
YouTube अन्य online earning platform से बेहतर कैसे हैं
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए चैनल को तैयार करें
Read YouTube Terms and conditions
Choose your niche – perfect and unique
Create attractive channel
Make perfect and user friendly videos
Keep Yourself Regular
Channel monetize conditions
Understand your audience
YouTube से पैसे कैसे कमायें और बेस्ट तरीके
YouTube Channel लिए important topics (niche)
YouTube se Lakho Paise Kaise Kamaye
YouTube के बारे में
यूट्यूब एक वीडियों शेयरींग प्लेटफोर्म हैं जहां पर 35 घंटे तक की video को Uplode किया जा सकता हैं और करोड़ों लोगो तक पहुंचाया जा सकता हैं। और अब यह दुनिया का सबसे बड़ा पैसे कमाने का साधन बन चुका है। YouTube का मूख्य कार्यालय अमेरिका के California राज्य के San Bruno शहर में स्थित हैं।
इसे फरवरी 2006 में तीन लोगों (Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim) ने मिलकर बनाया था लेकिन नवम्बर 2006 मे गुगल ने $1.65 billion में खरीद लिया और आज यह google का ही एक भाग हैं। आज के समय में यूट्यूब पर बिलियंस में यूजर्स आते हैं और लाखों- करोड़ों लोग यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं तो चलिए हम भी अपनी life को success बनाते हैं।
YouTube अन्य online earning platform से बेहतर कैसे हैं online income करने के तरीको में यूट्यूब सबसे आगे हैं, कैसे ? इसके निम्न कारण हैं;
1. इसमें investment की जरूरत नहीं पड़ती हैं। यहां से free में कमाई कर सकते है। Blogging की बात करें तो वहां पर domain और hosting के लिए investment की जरूरत पड़ती हैं।
2. यहां से Google Ad Sense का Approval लेना अन्य platform के मुकाबले आसान हैं।
3. यहां से आप monetize होने के बाद पहले दिन से ही कमाई प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि आपको गुगल की Terms And conditions को ध्यान में रखकर सही तरीके से
video बनाने हैं।
4. यूट्यूब online visitors का सबसे बड़ा प्लेटफोर्म हैं अर्थात् आप यहां से आसानी से अपनी Ads पर click ले सकते हैं।
5. दुनियां में लोग विडियों को ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि विडियों से जानकारियां लेना आसान हैं और यहां पर समय कम लगता हैं। इस कारण लोग यूट्यूब को ज्यादा पंसद करते हैं, बजाय आर्टिकल (website) के। उपरोक्त कुछ मुख्य कारणों से यह पैसे कमाना का अच्छा प्लेटफोर्म हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए चैनल को तैयार करें – अगर आप यूट्यूब से अच्छा पैसा जल्दी से जल्दी कमाना चाहते है तो पहले से ही अपने channel को तैयार कर लिजिएं। चैनल को तैयार करने के निम्नलिखित तरीके हैं:
Read YouTube Terms and conditions
ज्यादातर लोग यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए चैनल बनाते है और इसके लिए वे गलत कदम भी उठाते हैं। इन्ही गलत कामों को रोकने के लिए YouTube की policy बदलती रहती हैं। इसलिए अपने विडियों को यूट्यूब पॉलिसी के अनुसार बनायें और Policy violence की गलतीयों से बचें।
Choose your niche – perfect and unique
चैनल बनाने से पहले आपको अपना सही topic सोचना चाहिए, जिसके बारे में आपको सबसे ज्यादा जानकारियां हो। यह बहुत जरूरी हैं अन्यथा आप 20 से 30 विडियों के बाद अच्छे विडियों नहीं बना पाएंगे और अंतत: निराश होकर चैनल छोड़ देंगे।
नोट : आप अपनी Skill को पहचाने और उससे सिखते हुए अपने YouTube niche को चुने।
Create attractive channel
आप अपने चैनल को अपने niche के अनुसार customize करें और ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश करें और अपनी दी गयी जानकारियों को बार-बार न बदलें।
Make perfect and user friendly videos
यूट्यूब पर सफल होने के लिए सबसे जरूरी बिंदु यही हैं। अगर आपके विडियों ही आकर्षक और valuable नही होंगे तो आप कभी success नहीं हो सकते हैं। दूसरी बात यह है कि आप अपने विडियों में copy-paste (अन्य लोगो का video content, copywriter video thumbnails, copywriter songs etc.) वाली चीजें न डाले।
Keep Yourself Regular
यूट्यूब पर आपको लगातार विडियों को डालते रहना होगा और विडियों के लिए मेहनत भी करनी होगी। तभी आप सफल होंगे।
Channel monetize conditions
चैनल को monetize करने के लिए आपको 12 महिनों में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम collect करना होगा। ध्यान रहें कि इस कंडीशन को पुरा करने के लिए आप अन्य विडियों की कॉपी का उपयोग नहीं कर सकते हैं। ये कंडीशन आपको genuine तरीके से पूरी करनी है, बिना किसी चालाकी के।
Understand your audience
आपको अपने audience की queries को समझने की पूरी कोशिश करनी चाहिएं। इसके लिए आप Google analytics का उपयोग कर सकते हैं। उपरोक्त बिंदुओं से आप अपने YouTube career को सफल बना सकते हैं।
YouTube से पैसे कैसे कमायें और बेस्ट तरीके
अब हम अपने मूख्य टॉपिक पर आएंगे कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमायें और इसके सबसे बेस्ट तरीके क्या हैं ? यहां से आप निम्न प्रकार पैसे कमा सकते हैं :
1. गुगल एडसेंस की Ads सें
अगर आप अपने चैनल को Google ad sense के साथ monetize करते हैं तो गुगल आपके विडियों पर Ads को दिखाता हैं और उन्ह Ads पर click के बदले आपको पैसे मिलते हैं। यह यूट्यूब से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका माना जाता हैं।
2. Affiliate program को प्रमोट करना
यहां पर आप किसी affiliate program को join करके products की link को शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप affiliate products का review देकर भी affiliate marketing कर सकते हैं।
3. Sponsored videos Ads से
अगर आपक यूट्यूब चैनल पॉपुलर हो जाता है और आपका चैनल भी किसी एक टॉपिक पर टारगेट हैं तो आप किसी कंपनी को contact कर सकते हैं और उनके प्रोडक्टस के विडियों को promote कर सकते हैं।
4. स्वयं के बिजिनेस को प्रमोट
आप यहां से अपने बिजिनेस या सर्विस को भी प्रमोट कर सकते हैं। साथ ही आप अपने काम को professional बना सकते हैं।
YouTube Channel लिए important topics (niche)
यूट्यूब चैनल को सफल बनाने के लिए perfect और unique niche की आवश्यकता होती हैं। इसलिए हमने यहां पर कुछ topic list दी हैं जिसकी मदद से आप अपने niche को सेलेक्ट कर सकते हैं :
1. Skill based niche
2. Product, moves or TV serial reviews
3. Study based niche
4. Life style videos
5. Travel videos
6. Job information
7. Tech news and support
8. Online and offline earning tips
9. Science or other queries solution
10. Tutorial based niche (जिसे आप आसानी से step to step सिखा सकते है)
11. Comedy videos
12. Share success life stories
13. Share inspiring quotes and stories
14. Fact videos (टॉप 10 गाने या मूवी या….आदि)
15. Career based videos etc.
अंतिम बिंदु
इस आर्टिकल में हमने ‘यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये, YouTube se Lakho Paise Kaise Kamaye, बेस्ट यूट्यूब niche, सफल यूट्यूब चैनल बनाना’ आदि टॉपिक्स पर चर्चा की हैं और आसान तरीको से बताने की पूरी कोशिश की हैं। अगर आर्टिकल में कुछ खास मिले तो आगे जरूर शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे YouTube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply