पशु पक्षी का बच्चा क्या कहलाता है ? Pashu pakshiyon ke bacche ko kya kahate hain
दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेंगे की पशु पक्षी के बच्चो को इंग्लिश में क्या कहते है. आप में से कई लोगो ने यह सवाल हमे भेजा था तो आपके सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल में आपको दे रहे है जो की आपको पसंद आएगा तो इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े और अगर आप किसी पक्षी या पशु के बच्चे को जल्दी ढूंढना चाहते है तो पेज को स्क्रोल जरुर कर ले जिससे आपको मदद मिलेगी.
Pashu pakshiyon ke bacche ko kya kahate hain
1. हिरन (Deer) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – फॉन (Fawn )
2. पतंगा (Moth) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – केटरपिलर (Caterpillar)
3. चिड़िया (Bird) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – नेसलिंग (Nestling)
4. बिल्ली (Cat) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – कीटन (Kitten)
5. तितली (Butterfly) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – केटरपिलर (Caterpillar) जैसे पतंगे के बच्चे को बोला जाता है क्योंकि यह तिल्ली के परिवार का है.
6. लोमड़ी (Fox) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – कब (Cub)
7. भालू (Bear) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – कब (Cub)
8. शेर (Lion) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – कब (Cub)
9. मेढक (Frog) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – टेडपोल (Tedpol)
10. खरगोश (Hare) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – लेवेरेट (Leveret)
11. बतख (Goose/Duck) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – गोसलिंग/डकलिंग Gosling/Duckling (इसके दो नाम है आपको जैसा सवाल पूछे आप वैसे ही नाम का जवाब दे)
12. बकरी (Goat) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – किड (Kid)
13. सूअर (Pig) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – पिग्लेट (Piglet)
14. उल्लू (Owl) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – ओवलेट (Owlet)
15. हाथी (Elephant) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – काफ (Calf)
16. चिल (Eag) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – इग्लेट (Eaglet)
17. हंस (Swan) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – सिगनेट (cygnet)
18. कुत्ते (Dog) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – पपी (Puppy)
19. घोड़ी (Mare) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – फिल्ली (Fylly)
20. गाय (Cow) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – हेफ़र/काफ, बछड़ा/बछिया (Heifer/calf)
21. भेड़ (Sheep) के बच्चे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – लेम्प (Lapm)
आप यह भी जरुर पढ़े – पशु – पक्षियों के हम पर 40 उपकार
आपको पशु पक्षी का बच्चा क्या कहलाता है,Pashu pakshiyon ke bacche ko kya kahate hain,Pashu pakshiyon ke baccho ke name के बारे में पढकर कैसा लगा, कमेंट करके बतायें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Simran says
Nice article sir. ☺️☺️
Ravina says
Knowledge full article sir. Thanku for publish this type of article ☺️