ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमायें Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Bina investment
Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
आज के समय हमारी जिंदगी का 75% हिस्सा पैसा बन चुका है या इससे भी ज्यादा, भले पैसे बाहर से कमाये जाएं या फिर घर बैठकर।
ज्यादातर लोगों के पास एक ही सवाल है कि ‘Ghar baithe paise kaise kamaye’ इसी सवाल के जवाब के लिए हम यह आर्टिकल लिख रहे हैं।
हालांकि ” ghar baithe baithe paise kamane ka tarika ” इस टॉपिक पर बहुत सारे आर्टिकल Google पर मौजुद है लेकिन हम आपके साथ कुछ नयी और बेहतर जानकारियां शेयर करेंगे।
इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारियां मिलेगी जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Contents In This Post – ghar baithe paise kaise kamaye online
1. Blogging se ghar baithe paise kamaye
2. Youtube se ghar baithe paise kamaye
3. Affiliate marketing se ghar baithe baithe paise kamaye
4. Content writing se paise kamane ka tarika
5. Freelancer se paise kamaye (Ghar baithe baithe online)
Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
क्या आप घर पर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए सबसे बड़ा और अच्छा रास्ता इंटरनेट (ऑनलाइन) ही है। इंटरनेट पर हजारों तरीके मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठकर पैसे कमा सकते है। हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण तरीको को शेयर कर रहे हैं जो निम्नलिखित हैं :
1. Blogging se ghar baithe paise kamaye
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका ब्लोगिंग को माना जाता है जहां पर अपनी knowledge या Business आदि को दुनिया के साथ share कर सकते है। ब्लोगिंग से हम लाखों रूपये कमा सकते हैं।
ब्लोगिंग क्या है : यह एक प्रकार से वेबसाइट बनाने का काम है। हम गुगल पर बहुत सारी वेबसाइट के द्वारा अपनी जरूरी जानकारियां प्राप्त करते हैं। उन्ही वेबसाइट को बनाना ब्लोगिंग कहलाता है।
ब्लोगिंग कैसे शूरू करें :
ब्लोग को शूरू करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फोलो कर सकते हैं।
स्टेप -1 : अपने Niche (टॉपिक) से संबंधित Domain को चुने।
डोमेन क्या है – साधारण भाषा में वेबसाइट के URL को डोमेन कहते है। उदाहरण – www.yourtopic.com (यहां .com एक डोमेन नाम है।)
यह डोमेन आप Godaddy, hostinger, namecheap, Howkhost आदि वेबसाइट से खरीद सकते है।
हालांकि आप फ्री डोमेन नाम ‘www.yourtopic.blogspot.com’ का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह डोमेन आपको www.blogger.com वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के साथ ही मिलेगा।
स्टेप -2 : होस्टिंग को चुने।
होस्टिंग क्या है : साधारण भाषा में कहे तो यह एक प्लेटफोर्म है जहां पर आर्टिकल लिख सकते है और वेबसाइट को डिजाइन कर सकते है।
यहां पर आपका डोमेन नेम होस्ट किया जाता है। होस्टिंग भी free and paid दोनो उपलब्ध है। उदाहरण :
- Blogger.com : Free hosting provider
- WordPress.com : Paid hosting provider
- Weebly.com : Paid and free hosting provider
Blogging se paise kaise kamaye
ब्लोगिंग से पैसे कमाने के तीन मुख्य तरीके हैं, जो निम्नलिखित हैं :
1. Ads लगाकर : आप अपनी वेबसाइट पर Ads लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। यहां Ads आप Google AdSense program या अन्य Ads program (Media, Propeller, Adthrive, Infolinks, Monumetric, Bidvertiser etc Ads provider) से प्राप्त कर सकते हैं।
2. Affiliate program से : बहुत सारी वेबसाइट अपने प्रोडक्टस को प्रमोट करने के लिए आपको कमीशन देती है। अत: आप उनके प्रोडक्टस को अपनी वेबाइट पर प्रमोट कर सकते है। उदाहरण : Amazon, Flipkart, Clickbank, SharASale, ebay partner network etc.
3. Digital products sell : आप अपने स्वयं के प्रोडक्ट को भी बेंच सकते है। जैसे – eBook या घर का बिजनेस।
4. इसके अलावा भी अनेक तरीके से जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। नोट : ब्लोगिंग में कोई भी व्यक्ति रातों-रात सफल नहीं हो सकता है, इसके लिए आपको लगातार मेहनत और शांति बनाए रखनी होगी।
2. Youtube se ghar baithe paise kamaye
हम सब यूट्यूब को अच्छे से जानते हैं और मानते भी हैं। लेकिन ये पैसा भी देता है, यह कुछ लोग जानते हैं। Youtube दुनिया की टॉप 5 websites मे से एक है, जहां पर करोड़ों visitors आते हैं।
Blogging से ज्यादा Youtube से पैसे कमाना आसान है। इसके भी निम्न कारण हैं :
- Domain name या web hosting के लिए किसी भी investment की जरूरत नही है। मतलब यह बिना investment के घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।
- Youtube से हम पहले दिन से पैसे कमा सकते है लेकिन blogging से यह संभव नहीं है।
- Youtube पर Adsense approval लेना blogger की तुलना में आसान है।
- यहां पर हमें Traffic आसानी से मिल जाता है।
Youtube se paise kaise kamaye
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके blogger के समान ही है। मतलब यहां पर भी तीन तरीको (Google Ads or other ads provider, Affiliate product sharing और Sponsored video – किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने video के साथ प्रमोट करना) से पैसे कमायें जाते है।
10 Best idea for youtube Earning
- Game Apps videos
- Entertainment videos
- Study videos
- Life style channel
- Product review channel
- TV serial या movie review channel
- Affiliate channel
- Blogger channel
- Show you hobby
- Travel channel etc.
नोट: यह टॉपिक आप blogging के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
3. Affiliate marketing se ghar baithe baithe paise kamaye
बहुत सारे लोगों के पास एक सवाल है कि ‘ghar baithe aasani se paise kaise kamaye?’ इसका उत्तर Affiliate marketing हैं, जिसे online earning का सबसे आसान तरीका माना जाता है। Affiliate marketing से आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन कैसे?
Affiliate marketing kya hai
किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना अर्थात कंपनी के प्रोडक्टस को online या offline बेंचना। अगर आप किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करते हैं तो उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत भाग आपको commission के रूप में मिलता है जिसे Affiliate earning कहा जाता है।
Affiliate marketing se paise kaise kamaye
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी Affiliate program को Join करना होगा।
जैसे : Amazon, Flipkart, Shopclues, Hosting provider (Goddady, Fastcomet, hostgator etc.), eBay etc.
Affiliate program को जोइन करने के बाद आपको affiliate product links मिलेगी। इन लिंक को आप वेबसाइट, यूट्यूब या सोशल मिडिया आदि के स्थान पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
नोट : Affiliate marketing और blogger AdSense को एक साथ उपयोग कर सकते है।
4. Content writing se paise kamane ka tarika
इसका साधारण अर्थ है कि आर्टिकल लिखना। हालांकि आर्टिकल लिखने के बहुत सारे तरीके हैं। जैसे – Copy typing (पेपर देखकर लिखना), Content writing (किसी टॉपिक पर निबंध लिखना), SEO article writing, comment writing (Backlinks के कमेंट), blog post आदि।
Content writing se paise kaise kamaye
अब एक और सवाल कि content writing का काम कहां मिलेगा ? तो मेरे पास दो तरीके हैं जो निम्नलिखित हैं :
1. किसी वेबसाइट के मालिक को Direct contact कर सकते हैं।
2. Freelancing website से काम ले सकते हैं।
कंटेंट कैसे लिखे ? इसके लिए आप Youtube और Google की मदद ले सकते हैं।
5. Freelancer se paise kamaye (Ghar baithe baithe online)
क्या आपके पास भी यह प्रश्न है कि Ghar baithe paise kaise kamaye without investment?’ अगर हां, तो इसका जवाब Freelancer है जहां पर आप अपनी skill से पैसे कमा सकते है और इसके लिए आपको कोई investment नहीं करना हैं। यह बिल्कुल फ्री हैं।
कुछ Freelance की Websites निम्नलिखित हैं
- Fiverr.com
- Peopleperhour.com
- Upwork.com
- Freelancing.com etc.
Ghar baithe paise kaise kamaye bina investment का सारांश मैने यहां पर बिना investment के घर बैठे बैठे पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके बताये हैं और आर्टिकल में पूरी जानकारीयां देने की कोशिश की है। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो आगे जरूर शेयर करें।
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply