स्किल कैसे बढ़ाये ! Skill बढाने के फायदे How To Increase Your Skills In Hindi
How To Increase Your Skills In Hindi
स्किल हमारी Personality Development का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है , Skills Development Personality Development के Part को Complete करता है। अब आप सोच रहे होंगे कि Skills का Personality Develop करने में क्या काम हो सकता है। तो हम आपको बता दे कि अगर आप अपनी Personality को निखारना चाहते है तो आपको Skill Development पर भी ध्यान देना होगा।
स्किल बढ़ाना बहुत आसान काम होता है ऐसा करने के लिए आपको बस खुद को थोड़ा समय देना होता है जी हाँ दोस्तों मेरे कहने का मतलब ये है कि अपने आप पर ध्यान देना होगा अपने अंदर की योग्यताओं को बहार निकालना होगा और खुद को पहचानना होगा।
स्किल्स को Increase करने के लिए आपको बहुत सी ऐसी बातों पर ध्यान देना होता है जो कभी कभी आप अपने आलस्य के कारण करना भूल जाते है। जी हाँ दोस्तों आपको अपने ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता है मतलब ये कि आपको अपने लिए भी समय निकालना होगा। कुछ वक़्त अगर आप अपने आप को देंगे आपको याद आएगा की आप क्या बनना चाहते हो और आपकी रुची किस काम को करने में है।
तो अब समय है आपको अपनी Skills दिखाने का इसके लिए आपको थोड़ी तो मेहनत करनी पड़ेगी और खुद के अंदर Improvement लानी होगी। तो दोस्तों आपको केवल अपने कुछ पीछे छूट चुके मकसद को पूरा करने का समय आ चूका है जिसमे आपको केवल स्वयं के बारे में ही सोचना है अपनी Skills को बढ़ाने का सबसे अच्छा मौका यही है। तो आइए देखते है की आपको कौन कौन सी बातों पर ध्यान देना है जिससे आपकी Skills को निखरने का अवसर मिले।
सबसे पहले तो आपको ये देखना है कि ऐसी कौन सी कमी है जिसकी वजह से आप अभी तक खुद को पहचान नहीं पाए और खुद को आगे नहीं बढ़ा पाए.
अभी भी बहुत समय नहीं बीता आप अपनों के प्रति ज़िम्मेदारियों को निभाते निभाते शायद कुछ भूल रहे है तो वो है आपकी स्किल जो अपने अभी तक लोगो से और अपनों से छिपा कर रखी हुई है। तो दोस्तों बस अपनी स्किल को बाहर निकाले और सोचे की आपको आज कहाँ होना चाहिए था। और क्या क्या बदलाव ऐसे है जो आप खुद में लाना चाहते है।
How To Increase Your Skills In Hindi
1. सोचें कि आप क्या बनना चाहते थे ( Think What You Wanted To Be) –
सबसे पहले आप सोचे की आप क्या बनना चाहते थे और समय के अभाव में या किसी और कारण से आप बन नहीं पाए। तो अगर आपमें कुछ बनने की चाहत है तो अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने लाये और बस लग जाये अपनी स्किल को तराशने के लिए। जब तक आप अपनी क़ाबिलियत से योग्य नहीं हो पाएंगे तब तक दुनिया केवल आपको एक साधारण व्यक्ति की ही नज़रो से देखेगी। इसीलिए खुद के लिए समय निकाले और काबिल बने।
2. कैसा होना चाहिए आपकी बातचीत का ढंग ( How Your Conversation Should Be) –
देखिये दोस्तों हमारा बातचीत करने का ढंग हमारी ज़िन्दगी में बहुत महत्व रखता है इसीलिए अपनी Skills में Improvement लाने के लिए हमें सबसे पहले अपने बातचीत करने का तरीका सुधारना चाहिए क्योंकि अक्सर आपने देखा होगा की घर में रहने वाले लोग और ऑफिस जाने वाले लोगों की बोलचाल में काफी अंतर होता है। इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि घरेलू लोगो की भाषा अच्छी नहीं होती हमारा उद्देश्य आपको केवल ये बताना है कि Professionally अगर आप अपनी स्किल्स के बारे में सोचे तो सबसे पहले Communication Skills पर ही Focus होता है।
इसीलिए अपनी स्किल्स को बस थोड़ा Modify करना है बाकी सब अच्छा होगा। तो अगर आप भी खुद को Develop करना चाहते है और घर के साथ Professionally भी कुछ करना चाहते तो अपने बोलने के तरीके में कुछ बदलाव लाने की पहल सबसे पहले करे Means आप जब भी कही किसी से भी बात करे या कोई Interview दे तो अपनी मनपसंद Language में ही दे बस आपकी बातो से Confidence की झलक आये । क्योंकि आपकी Personal और Professional Lifestyle पर आपके बातचीत के ढंग से पता चलता है कि आप Basically क्या है और आपको किस विषय पर अधिक जानकारी है।
3. अपने व्यक्तित्व का मूल्यांकन करे (Evaluate Your Personality) –
दोस्तों आपका व्यक्तित्व ही आपकी पहचान होता है इसीलिए अगर आप अपने अंदर बदलाव लाना चाहते है या व्यक्तित्व को भी निखारना चाहते है तो ये बहुत अच्छी बात है क्योंकि Personality Development में Improvement के लिए आपको अपने व्यक्तित्व पर ध्यान अवश्य देना चाहिए.
इसी से आपकी पहचान होती है। यहाँ तक की आप अपनी स्किल्स को भी निखार सकते है अपने व्यक्तित्व को थोड़ा परिवर्तित करीये अगर आपको लगता है कि लोग आपको नकारात्मक भाव के साथ देखते है या आपके साथ घुलना मिलना पसंद नहीं करते।
यदि ऐसा एक से ज़्यादा बार हो चुका है तो आप अपने अंदर की कुछ खामियों को दूर करे , देखिये दोस्तों कमिया सबमें होती है लेकिन उन्हें स्वीकार करने की क्षमता हर किसी में नहीं होती।
इसीलिए अपने अंदर की अच्छाई और कमियां दोनों ही आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है। इसीलिए अपने व्यक्तित्व को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश करे इसके लिए आप अपने व्यक्तित्व का मूल्यांकन स्वयं करे ताकि आपको जीवन में Personally और Professionally आगे बढ़ने का मौका मिले और आपकी Skills को सराहा जा सके।
4. अपने भाव को सकारात्मक रखे (Keep Your Spirit Positive) –
भाव से हमारा मतलब है कि आप अपने विचारो को इतना सकारात्मक रखे कि कोई आपके मान सम्मान को आहत न कर पायें। कहने का अर्थ ये है कि आप सबसे Positive Thoughts के साथ ही अपने विचारों का आदान प्रदान करे इससे आपकी बातो का सामने वाले पर असर तो होगा ही साथ ही साथ आपके भाव से ही लोग आपकी योग्यता का अनुमान भी लगा लेते है। इसीलिए ख़ुद को दूसरों के सामने Positivity के साथ ही पेश करे।
5. अपने पसंदीता क्षेत्र में जानकारी कलेक्ट करे (Collect Information In Your Field) –
यदि आप किसी भी एक Field को लेकर बहुत अधिक सोचते है और उसी में अपना Career बनाना चाहते है तो पहले जितना हो सके उसके बारे में जानकारी Collect करे।
जैसे की आप Online यानी Internet के ज़रिये भी ये जानकारी Collect कर सकते है और आपको इसे करने में कोई पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता क्योंकि आज कल के समय में मोबाइल यानि Android Phone सबके हाथ में होते है तो जब भी आप Free हो अपने पसंदीता विषय को Google Search Engine पर कर सकते है और Youtube से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
घर बैठे बैठे आप अपने Target के लिए समय निकाल सकते है और उसके बाद उस काम से जुड़ी पूरी रूपरेखा को सामने रखकर अपनी योग्यता को आँका जा सकता है। ऐसा करते समय बस इस बात का ध्यान रहे की आप केवल उसी क्षेत्र में Searching Start करे जिस क्षेत्र में आपकी Skills बाहर निकल कर आये और आप खुद की पहचान बनाने में सफल सिद्ध सके।
Skill बढाने के फायदे (Skill Benefit In Hindi) –
Skills को बढ़ाने के बहुत से फायदे होते है जिसके चलते आप सभी अपने लिए कुछ नए रास्ते भी खोल सकते है और समाज में, घरेलू जीवन में और अपनी Professional Life में भी आप अपनी Identity को बरक़रार रख सकते है।
*. यदि आप अपनी Skills को बढ़ाने के बारे सोच रहे है तो आप बहुत अच्छा और Positive कदम उठाने जा रहे है क्योंकि आज के बाद आपको लोग एक अलग नज़रिये भी देखेंगे और आपकी कही हर बात पर भी गौर किया जायेगा।
*. एक योग्य व्यक्ति की पहचान ही अलग होती है और हमारे समाज में हर योग्य व्यक्ति की Skills को निखारने के लिए हर दिन नए नए Scope आते रहते है, पुराने समय में लोगों को अपना हुनर दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता था इसीलिए बहुत से लोग अपनी स्किल को मन में ही दबा कर रख लेते थे.
ख़ासतौर से महिलाये जिनको पहले हर प्रकार की आज़ादी नहीं थी व उन्हें कही आने जाने पर बहुत ही अधिक पाबंदी होती थी इसीलिए महिलाएं कई बार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में पीछे रह जाती थी। परन्तु Present में बहुत सी Technique आ चुकी हैं जिनके द्वारा आप अपनी स्किल्स को बढ़ावा दे सकते है।
*. नई Techniques के Through आप अपनी Basic Field में Job Search कर सकते है और अगर आप घरेलू महिला है तो आज कल घर बैठे भी नौकरी कर सकते है जिसे Work From Home भी कहा जाता है। और इसके लिए Google पर बहुत से Job Portal होते है वहाँ जाकर Search कर सकते है जिसमे आपको अच्छी Earning भी हो सकती है.
*. इसके अलावा आपमें कोई और Talent है तो आप Social Media पर भी Advertise दे सकते है इससे आपकी Publicity होगी और आपका काम और भी तूल पकड़ेगा।
तो ये था हमारा आज का Article स्किल कैसे बढ़ाये ! Skill बढाने के फायदे जो हमारे सभी पाठकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है ख़ासतौर से उनके लिए जो अपने जीवन में अपनी Skills को और ज़्यादा निखारना चाहते है और कोई Target Achieve करना चाहते है। तो दोस्तों आज का हमारा ये विषय आपको कैसा लगा हमें Comment करके ज़रूर बताये और इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहे और अपना प्यार व सहयोग देना न भूले। धन्यवाद।…
तो दोस्तों यह लेख था स्किल कैसे बढ़ाये ! Skill बढाने के फायदे, How To Increase Your Skills In Hindi, skill kaise badhaye Hindi Me. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply