एलन मस्क की बायोग्राफी Elon Musk Biography in Hindi
Elon Musk Biography in Hindi
स्पेसएक्स के संस्थापक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य अभियंता एलन रीव मस्क सन 2020 में विश्व के सबसे धनियों में गिने जाने लगे जिनकी सम्पत्ति 23 बिलियन डालर्स से अधिक हो गयी।
बचपन में सहपाठियों के हाथ मारपीट का शिकार बन चुके एलन का व्यावसायिक व दाम्पत्य जीवन विरोधाभासों एवं विवादों से घिरा रहा है। इस धनाढ्य व्यक्ति को कहीं चैन न मिला एवं जीवनभर अनिश्चतताएँ व अस्थिरताएँ हावी रहीं। आइए, इस बार इन्हीं की जीवनी पढ़ते हैं.
Elon Musk Biography in Hindi
एलन मस्क की भूमिकाएँ
टेस्ला इन्कार्पोरेट के आरम्भिक निवेशक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रोडक्ट आर्किटेक्ट, द बोरिंग कम्पनी के संस्थापक तथा न्यूरालिंक व ओपनऐआई के सह-संस्थापक। ये सोलरसिटी (अब टेस्ला एनर्जी) के पूर्व-चैअरमेन हैं। वैसे अब तक मस्क ने कुल नौ कम्पनियाँ संस्थापित की हैं – ज़िप2, पेपल, स्पेसएक्स, टेस्ला, हायपरलूप, ओपनऐआई, न्यूरालिंक, द बोरिंग कम्पनी एवं थुड।
एलन मस्क का जन्म कब हुआ – elon musk 28 जून-1971 को South Africa में ट्रांसवाल के प्रॅटोरिया में जन्मे जो कि दक्षिण अफ्ऱीका की तीन राजधानी-नगरियों में से एक है।
एलन मस्क के पिता के नाम – एर्रोल मस्क, ये एक समृद्ध दक्षिण अफ्ऱीकी इलेक्ट्रोमिकेनिकल अभियंता, नाविक एवं पायलट के रूप में जाने जाते हैं।
एलन मस्क की माता का नाम – माये मस्क, ये एक कनाडाई माडल व पोषणविद्(न्यूट्रिष्निस्ट) रही हैं। एलन जब छोटे थे तभी इनके माता-पिता ने विवाह-विच्छेद (तलाक/डायवोर्स) कर लिया एवं एलन प्राथमिक रूप से अपने पिता के साथ रहे।
एलन मस्क की बहन (छोटी) – टोस्का मस्क (फ़िल्म-मेकर, प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर)
एलन मस्क के भाई (छोटा) – किंबल मस्क (एक किचन रेस्टारेण्ट ग्रुप का मालिक, एक वेन्चर केपिटलिस्ट एवं पर्यावरणविद्)
एलन मस्क की प्राप्त नागरिकताएँ – एलन मस्क को तीन देषों की नागरिकताएँ मिली हुई हैं, दक्षिण अफ्रीका (सन् 1971 से वर्तमान तक), कनाडा (सन् 1989 से वर्तमान तक) एवं यूनाइटेड स्टेट्स आफ़ अमेरिका (सन् 2002 में 31 वर्ष की आयु से अब तक).
एलन मस्क का कनाडा-गमन – 17 वर्ष की आयु में मस्क ने दक्षिण अफ्रीका की सेना में जाने से बचने के लिये कनाडा जाने का निर्णय किया एवं अपनी माता के माध्यम से बाद में इन्हें कनाडाई नागरिकता मिल गयी।
एलन मस्क का वर्तमान निवास – आस्टिन, टेक्सास अथवा बेल एयर, लास एन्जिल्स, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स
एलन मस्क की ज्ञात भाषाएँ – अंग्रेज़ी व अफ्ऱीकान्स
एलन मस्क का विवाह एवं विच्छेद
जस्टिन विल्सन से सन् 2000 में विवाह एवं सन् 2008 में विच्छेद, तालुलाह रिले से सन 2010 में विवाह एवं सन् 2012 में विच्छेद, सन् 2013 से इन्हीं से पुनर्विवाह व सन् 2016 में पुनर्विच्छेद.
एलन मस्क की सन्तानें
कुल सात (सभी पुत्र).. सन् 2002 में मस्क को एक पुत्र (पहला बेटा नेवादा एलेग्ज़ेण्डर मस्क) हुआ था किन्तु वह सडन इन्फ़ेण्ट डेथ सिण्ड्राम से दस सप्ताह की आयु में ही चल बसा।
जस्टिन विल्सन ने सन् 2004 में जुड़वा बेटों ग्रिफ़िन व ज़ेवियर को जन्म दिया तथा सन् 2006 में तीन बेटों डेमियन, सॅग्ज़ान एवं काई को जन्म दिया। ये पाँचों इन-विट्रो फ़र्टिलाइज़ेशन से पैदा किये गये हैं।
एलन मस्क की शालेय शिक्षा – वाटरक्लूफ़ हाउस प्रिपेरेटरी स्कूल, ब्रॅयान्स्टान हाई स्कूल, प्रॅटोरिया बायज़ हाई स्कूल
एलन मस्क की उच्चशिक्षा – पेन्सिलवेलिया विश्वविद्यालय से अर्थषास्त्र में स्नातक, इसी विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान के स्नातक।
इन्टर्नशिप्स – सन् 1994 में मस्क ने सिलिकान वैली में दो Internship कीं ऊर्जा-भण्डारण के लिये इलेक्ट्रोलायटिक अल्ट्राकेपेसिटर्स पर अनुसंधान करने वाली पिनेकल अनुसंधान संस्था नामक एनर्जी स्टोरेज स्टार्टअप में तथा पालो अल्टो-बेस्ड स्टार्टअप राकेट साइन्स गेम्स में। सन् 1995 में मस्क, किंबल व ग्रेग कौरी ने ज़िप2 नामक एक वेब सोफ़्टवेयर कम्पनी संस्थापित की जिसमें प्राइवेट इन्वेस्टर्स ने निधिपूर्ति की थी, ज़िप2 कार्प कम्पनी द्वारा ऑनलाइन सिटी गाइड्स विकसित की जाती थी।
सन् 1999 में मस्क ने ज़िप2 307 मिलियन डालर में काम्पेक को बेच दी।
सन् 1999 में मस्क ने एक्सडाटकाम नामक एक Online Banking व फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial Services) एवं Email Payment कम्पनी की सह-संस्थापना की।
मार्च-2000 में कान्फ़िनिटी के साथ X.com का विलय कर लिया गया एवं सन् 2001 में पुनर्नामकरण PayPal.com के रूप में किया गया।
जून-2002 में मस्क ने Space x बनायी ताकि अंतरिक्ष-यात्रा की लागत घटायी व गम्यता बढ़ायी जा सके।
अक्टूबर-2002 में PayPal को 1.5 बिलियन डालर के समझौते में E bay द्वारा अभिगृहीत कर लिया गया जिसमें से मस्क को 165 मिलियन डालर मिले।
फ़रवरी-2004 में मस्क Tesla से Chairman Of Board के रूप में जुड़े एवं इन्वेस्टमेण्ट फ़ण्डिंग के आरम्भिक राउण्ड का पर्यवेक्षण किया।
अक्टूबर-2008 – टेस्ला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रोडक्ट-आर्किटेक्ट बने।
8 दिसम्बर-2010 – स्पेसएक्स द्वारा विकसित मानवरहित क्राफ़्ट ड्रेगन का जलावरण प्रशांत महासागर में किया गया। ड्रेगन किसी निजी स्वामित्व की कम्पनी का ऐसा पहला Commercial Space craft था जिसे पृथ्वी की कक्षा में पहुँचाया गया एवं वापस लाया गया।
25 मई-2012 – अन्तर्राष्ट्रीय Space Station से जोड़ने वाला पहला प्राइवेट केप्स्यूल ड्रेगन ने बनाया।
31 मई-2012 – 1000 पाउण्ड्स से अधिक के कार्गो (खाद्य, वस्त्र व आईएसएस में विज्ञान-प्रयोगों के लिये कम्प्यूटर उपकरण व सप्लाईज़ सहित) डिलीवर करने के बाद ड्रेगन बाजा, कैलिफ़ोर्निया से 560 मील्स दूर जलावतृत किया गया। मस्क ने ‘Grand Slam’ नामक Flight की उद्घोषणा की। यह किसी निजी स्वामित्व वाले स्पेसक्राफ़्ट द्वारा पूर्ण किया गया पहला Commercial Mission था।
दिसम्बर सन् 2015 में मस्क ने ओपनऐआई के निर्माण की उद्घोषणा की जो कि एक नाट-फ़ार-प्राफ़िट आर्टीफ़िशियल इन्टेलिजेन्स रिसर्च कम्पनी थी जिसका लक्ष्य आर्टीफ़िशियल जनरल इन्टेलिजेन्स को इस प्रकार विकसित करना था कि यह मानवता के लिये सुरक्षित व लाभप्रद हो।
सन् 2016 में मस्क ने मानव-मस्तिष्क को कृत्रिम बुद्धिमत्ता अर्थात् आर्टिफ़िशियल इण्टेलिजेन्स (ऐ.आई.) से इंटिग्रेट करने के लिये न्यूरालिंक नामक एक न्यूरोटेक्नोलाजी स्टार्टअप कम्पनी सह-संस्थापित की। सन् 2018 में मस्क ने सुरंगों (टनल्स) के विनिर्माण के लिये द बोरिंग कम्पनी संस्थापित की इत्यादि।
कर्मचारी-विवाद – एलन की प्रबन्धात्मक शैली अत्यधिक विवादास्पद रही है। एलन के साथ निकटता से कार्य कर चुके एक व्यक्ति के अनुसार तो उनका रवैया उन्माद व ज़ोर-जबर्दस्ती भरा रहता है। कर्मचारियों को कहकर रखा जाता है कि वे एलन के डेस्क से दूर रहें।
एलोन मस्क द्वारा दिया गया दान – मस्क Musk Foundation के चैअरमेन हैं जिसके अनुसार इसका प्रयोजन आपदा-क्षेत्रों में सोलर-पावर एनर्जी सिस्टम्स प्रदान करने सहित अन्य लक्ष्यपूर्तियाँ हैं। सन् 2002 से इस फ़ाउण्डेशन ने 350 योगदान किये हैं जिनमें से आधे तो वैज्ञानिक अथवा शिक्षा Non Profit के लिये थे।
अक्टूबर-2019 में मस्क ने वचनबद्धता जतायी कि न्यूमेरा साइन टीमट्रीज़ कैम्पन के लिये इनकी ओर से 1 मिलियन डालर्स दान किये जायेंगे जिसका लक्ष्य सन् 2020 तक विश्व में 20 मिलियन्स पेड़ लगाना है। इन्होंने इस अवसर के लिये अपना ट्विटर-नेम बदलकर ट्रीलान कर लिया था।
मस्क एक्स प्राइज़ फ़ाउण्डेशन के न्यासी (Trusty) भी हैं। जनवरी-2021 में इन्होंने वचन दिया कि जो भी श्रेष्ठ कार्बन केप्चर टेक्नोलाजी विकसित करेगा उसे पुरस्कार के रूप में 100 मिलियन्स डालर्स दान कर दिये जायेंगे।
Read – Elon Musk Quotes in Hindi
निवेदन – आपको Elon Musk Biography In Hindi, Elon Musk Ki Safalta Ki Kahani, Best Biography Of Elon Musk in Hindi , एलन मस्क की कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Leave a Reply