पतंजलि कम्पनी के 10 बेहतरीन उत्पाद Best 10 Product On Patanjali In Hindi
Best 10 Product On Patanjali In Hindi
आजकल हर्बल उत्पादों को बनाने का दावा कई कम्पनियाँ करती हैं परन्तु कहीं न कहीं उनमें से अधिकांश के द्वारा कंजूसी, लोभवश अथवा जड़ी-बूटियों की सीमित उपलब्धता को बहाना बनाकर उत्पादों में मिलावट कर दी गयी होती है.
कीड़ों व अन्य ख़राबियों से बचाते हुए अधिक समय तक पैक रखने के लिये तो कभी स्वाद लाने अथवा अन्य किसी बात से कई रसायन मिला दिये जाते हैं. इस बार हम पतंजलि कम्पनी के द्वारा तैयार कुछ ऐसे उत्पादों का उल्लेख कर रहे हैं जिनमें स्वदेशिता की महक होगी एवं ‘भारत में करें निर्माण और आत्मनिर्भर भारत’ सहित स्वराज का भाव भी है.
Best 10 Product On Patanjali In Hindi
1. पतंजलि अमरूद जेम Patanjali Guava Jam
इसमें अमरूद (प्सिडियम गुआजावा) के फल के गूदे से तैयार जेम है जिसे ब्रेड व पराठे के साथ खाया जा सकता है। पतंजलि अमरूद जेम के लाभ :
*. दस्त से राहत दिलाने में
*. पेट व आँत की सूजन ठीक करने में
*. कष्टार्तव (मासिक स्राव के समय दर्द) कम करने में
*. पेट के विकारों में
2. पतंजलि दिव्य पेय Patanjali DIVYA PEYA
यह चाय का आयुर्वेदीय विकल्प है जो थोड़ा-बहुत ग्रीन टी जैसा है। इसमें बहुत सारे पौध-उत्पादों का मिश्रण है। पतंजलि दिव्य पेय के लाभ :
*. विटामिन-सी इत्यादि पोषक व्यक्ति को सीधे मिल जाते हैं जिससे सर्दी-खाँसी के उपचार में सहायता होती है।
*. यकृत की कार्यप्रणाली सामान्य रखने में सहायक
*. पाचन-प्रणाली के लिये उपयोगी
*. रोगों से दूर रखते हुए रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है
अवयव – छोटी इलायची, बड़ी इलायची, दालचीनी, जावित्री, काली मिर्च, सौंठ (सूखा अदरख), लाल चन्दन, मुलहठी, अज्ञघास (सिम्बोपोगोन सिट्रेटस), वन तुलसी, तुलसी, अर्जुन, गुलाब, छोटी पिप्पली
3. पतंजलि पुष्टाहार दलिया Patanjali Pushtahar Dalia
इसे कच्चे, मोटे अनाजों से तैयार किया गया है। अलग से स्वादिष्ट रूप में खाने के साथ अन्य व्यंजनों में मिलाया भी जा सकता है। पतंजलि पुष्टाहार दलिया के लाभ :
*. पकाना व पचाना दोनों सरल
*. मधुमेह व कोलॅस्टॅरोल रोगियों के लिये अतिउपयोगी है
*. खनिजों व विटामिन्स की बहुलता से रोग-प्रतिरोधक प्रणाली में मजबूती लाये
*. रेशे प्रचुर मात्रा में।
अवयव – गेहूँ, चावल, बाजरा, तिल इत्यादि। वैसे मिश्रित अनाजों वाला आटा भी आजकल मिलता है जिसका सेवन कई रोगों को दूर रखने में सहायक सिद्ध हो सकता है।
4. पतंजलि कान्ति पंचगव्य Patanjali Kanti Panchagavya
गौमाता की कृपा से प्राप्त पाँच उत्पादों अर्थात् गौ के मूत्र, गोबर, दहीं, घीं व दूध से निर्मित यह साबुन चेहरे सहित समूचे शरीर की त्वचा के साथ ही साथ बालों के लिये भी उपयुक्त है जबकि अन्य कम्पनियों के साबुनों को बालों में प्रयोग करना विशेष रूप से हानिप्रद सिद्ध होता है। इसके अतिरिक्त पतंजलि केन्द्र में निर्मित मुल्तानी साबुन भी उपयोगी है जिसमें हल्दी व भृंगराज इत्यादि समाहित हैं।
5. पतंजलि दंतकान्ति (पेस्ट) Patanjali Dant Kanti
पीढ़ियों से परखी जड़ी-बूटियों से निर्मित यह मिश्रण दंतक्षय से बचाने के साथ ही मसूढ़ों व दाढ़ों को भी स्वस्थ रखने में सहायता करता है। दाँतों को लकड़ी समझ न घिसें, न ही किसी यांत्रिक प्रयोग जैसा व्यवहार करें, मुख की सफाई इस मुख को भी अपना समझ कर करें।
अवयव – अकरकरा, बबूल, नीम इत्यादि।
6. पतंजलि केश कान्ति नैचुरल हैयर क्लीन्ज़रPatanjali Kesh Kanti Hair Cleanser
हर्बल उत्पादों से परिपूर्ण होने के कारण धूल व कीटादि को हटाते हुए बालों की असल सफाई करने के बावजूद यह बालों के प्रति मृदु है। शिकाकाई, आँवला, रीठा, नीम, बकुची, तगर, घृतकुमारी के समावेश से यह एक भरा-पूरा शैम्पू बन जाता है। गीले बालों पर शैम्पू की सूक्ष्म मात्रा मिलाकर कुछ समय पूरे सिर पर हल्के हाथ से मालिश करके स्नान कर लें।
7. पतंजलि सब्जी मसाला Patanjali Sabji Masala Powder
इसमें ऐसे मसालों का मिश्रण है जो शरीर को स्वस्थ बनाये रखने वाले एण्टिआक्सिडेण्ट्स से सम्पन्न हैं, रोग होने पर उपचार के लिये औषध-सेवन करने से बचना है तो रोग को उत्पन्न होने से रोका जाये। इसके अवयवों में निहित पोषक तत्त्व भोजन में उपलब्ध पोषकों का अवशोषण सहज कर देते हैं व पाचन में सरलता ले आते हैं।
लाभ : सब्जी-भाजियों इत्यादि का स्वाद बढ़ाने के साथ ही साथ रोगों से लड़ते हुए रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में उपयोगी, शरीर में दर्द व जलन दूर करने में सहायक, खाद्य-विषाक्तता, मूत्र-पथ संक्रमण व कोलॅस्टेराल समस्या से राहत पाने में उपयोगी। मासिक चक्र के नियमन एवं अनेक तंत्रिका रोगों के नियन्त्रण में सहायक।
अवयव – दालचीनी, लहसुन, बड़ी इलायची, मैंथी-पत्ती, जायफल इत्यादि।
8. आटा नूडल्स देसी मसाला Patanjali Atta Noodles
खनिजों व विटामिन्स में समृद्ध पतंजलि नूडल्स देसी मसाला में गेहूँ का आटा, राइस ब्रॅन आइल सहित नैसर्गिक मसाले एवं गाजर, प्याज व लहसुन के सूखे टुकड़े सम्मिलित हैं। इन्हीं के साथ सोया सौस पाउडर व यीस्ट एक्स्ट्रॅक्ट भी इसमें है।
9. पाचक हींग पेड़ा Pachak Hing Peda
पतंजलि पाचक हींग पेड़ा में हींग, अमचूर, अनार, सैंधा नमक, जीरा, पिप्पली, कालीमिर्च इत्यादि औषधीय तत्त्व समाहित हैं जो भारत की प्राचीन रसोई में पहले हुआ करते थे। ये भोजन के बाद अपच, पेट में गैस व भारीपन से बचाने में उपयोगी हैं।
10. पतंजलि अनपालिश्ड मिक्स दालें Patanjali Unpolished Mix Pulses
प्रोटीन के समृद्ध स्रोत के रूप इस पोषक मिश्रण में स्वाद तो भरपूर मिलेगा परन्तु हानिप्रद पालिशिंग एजेण्ट्स न होंगे, न ही प्रिज़र्वेटिव अथवा आर्टिफ़िशियल फ़ूड-कलर।
उपयोगिता : विटामिन्स, खनिज लवणों के साथ खाद्य रेशे की प्रचुर मात्रा से यह मिश्रण पेट सम्बन्धी रोगों को दूर करने में भी उपयोगी है, बैठे-बिठाये एक बार में भी काफ़ी पोषक व्यक्ति को इस दाल-मिश्रण से मिल सकता है।
अवयव – चने की दाल, छिल्कायुक्त मूँगदाल, साबुत मसूर, छिल्का युक्त उड़द इत्यादि।
तो दोस्तों यह लेख था पतंजलि कम्पनी के 10 बेहतरीन उत्पाद, Best 10 Product On Patanjali In Hindi, Patanjali Ke Best Product Hindi Me. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
hum bhi dant kanti ka use hmesha se karte hai …acchi company hai….thanku so much for the detailed article sir …
पतंजली के product बहुत अच्छे होते है ,मैं खुद use करता हूँ खासकर पतंजली पेस्ट
भाई अभी तक आपने मेरी गेस्ट पोस्ट पब्लिश क्यो नही की ? मेने आपको 3-4 दिन पहले आपके मेल पर सेंड करी थी