फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये ? How To Make Career In Photography In Hindi
How To Make Career In Photography In Hindi
फोटोग्राफी में करियर की चाह हो तो तकनीकी व कलात्मक कारीगरी का मिश्रण लाना होगा। इसमें बहुत धैर्य व अभ्यास आवश्यक रहता है। फोटोग्राफर के पास विभिन्न Camaro एवं Camera सँभालने के Modes की पर्याप्त समझ होनी चाहिए ताकि उसके द्वारा सटीक Photography सम्भव हो एवं उसके खींचे पिक्चर्स औरों द्वारा खींचे Pictures से अधिक आकर्षक लगें।
How To Make Career In Photography In Hindi
करियर के रूप में फोटोग्राफी अपनाने में सम्भावित समस्याएँ –
1. सेल्फ़-प्रमोशन की समस्या प्राय : आड़े आती ही है। हो सकता है कि ग्राहक शुरु में आसानी से न मिलें। आपको स्वयं का प्रमोशन करने की जरूरत पड़ सकती है. विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाने वाली फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर स्वयं आगे बढ़ा जा सकता है।
अपना अलग से Blog बनाकर उसमें अपना पोर्टफ़ोलियो सजा सकते हैं जिसमें आपके द्वारा की गयी विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफीज़ की Photos का Collection हो।
2. फोटोग्राफर्स के लिये Job Market बहुत छोटा है. इसी कारण आशंकाएँ रहती हैं कि या तो जॉब कभी-कभी ही मिलेगा और Regular Photographer के रूप में कमायी कम रहेगी। अतः बाहरी चका-चैंध में न आयें।
फोटोग्राफर होने के लाभ –
1. फोटोग्राफी करना अपने आप में एक रचनात्मक कार्य समझा जाता है, इसमें व्यक्ति के रचनात्मक कौशलों का विकास होता है.
2. प्रसिद्ध, कुशल व वरिष्ठ फोटोग्राफर्स की पूछ परख भारत में ख़ूब होने लगी है।
फोटोग्राफी में क्या किया जाता है ?
केवल फ़ोटो खींचने को फोटोग्राफी नहीं बोल सकते, वास्तव में फोटोग्राफर को ऐसी Images व पिक्चर्स तैयार करनी होती हैं जिनमें कोई विवरण हो, कोई कहानी हो, कोई संदेश छुपा हो या किसी Event को दर्शाया जा रहा हो व ऐसा कुछ हो जो कहीं छूट सकता हो अथवा जिसके बारे में पता होना चाहिए। विज्ञापन व मीडिया क्षेत्रों की तेज बढ़त के कारण फोटोग्राफी में स्पर्धा भी बढ़ी है एवं रोज़गार-अवसर भी बढ़े हैं।
फोटोग्राफी के लिए पात्रता –
वैसे तो इच्छा हो तो उस दिशा में आगे बढ़ते हुए कोई भी फोटोग्राफर बन सकता है जिसके फ़ोटोज़ लोगों को पसन्द आयें परन्तु इस क्षेत्र में कुछ सर्टिफ़िकेट, डिप्लोमा कोर्स किये जा सकते हैं, फोटोग्राफी में कोर्स करने में प्रोफेशनल कैमरा सहायक हो सकता है जिसमें परिवेश की ऐसी कई ब़ारीक़ियाँ हो सकती हैं जो सामान्य अथवा अन्य कैमरों में मानक स्तर पर नहीं होतीं।
फोटोग्राफर्स के प्रकार –
आवश्यक कौशल एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने अथवा निज अभिरुचि विकसित करने के बाद फोटोग्राफर्स द्वारा कई भूमिकाएँ निभायी जा सकती हैं एवं विभिन्न पदों पर रहकर कार्य किया जा सकता है.
* विज्ञापन फोटोग्राफर : यह विभिन्न एड्वर्टाइज़िंग एजेन्सियों में कार्य करता है जिनमें किन्हीं Commercial के photographs लिये जाते हैं।
* इवेण्ट व कान्सर्ट फोटोग्राफर : यह समारोह आयोजन अथवा अन्य प्रकार के उद्घाटन अथवा आरम्भन अवसरों में उपस्थित होकर भीड़ के साथ सम्बन्धित फ़ोटोज़ खींचता है।
* फ़ोटो पत्रकार : विभिन्न सामाजिक मुद्दों के फ़ोटोज़ खींचकर विभिन्न समाचार-पत्रों इत्यादि मीडिया हाउसेज़ को भेजने वाले को फ़ोटो-जर्नलिस्ट्स कहा जाता है। ये Freelancer के रूप में भी कार्य कर सकते हैं।
* वाइल्डलाइफ़ फोटोग्राफर : वन्यजीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का समावेश करने वाले चैनलों अथवा पत्रिकाओं से सम्बन्धित फोटोग्राफर्स को वाइल्डलाइफ़ फोटोग्राफर्स कहा जाता है। ये फोटोग्राफर्स भाँति-भाँति के पशु-पक्षियों इत्यादि के पिक्चर्स लेते हैं।
दुर्लभता के अनुसार इनके छायाचित्रों की कीमत हज़ारों रुपयों तक में हो सकती है क्योंकि बहुत सारे वन्यजीव ऐसे हैं जो सीमित स्थानों में रहते हैं अथवा दिखते बहुत कम हैं एवं अपने पिक्चर्स क्लिक नहीं करने देते।
* लैण्डस्केप फोटोग्राफर : भूआकृतियों एवं भूमि की अन्य बनावटों की फ़ोटो लेने वाला।
* एरियल फोटोग्राफर : यह फोटोग्राफर नैसर्गिक आपदाओं अथवा यु़द्धों के दौरान अथवा अन्य किसी परिस्थिति में स्थानों, भवनों, भूआकृतियों अथवा मैदानों के वायवीय छायाचित्र फ़्लाइट में एयरक्राफ़्ट से अथवा ड्रोन द्वारा खींचता है, फिर समाचारों, व्यापारिक, औद्योगिक, वैज्ञानिक अथवा सैन्य प्रयोजनों के लिये भेजता है।
* औद्योगिक फोटोग्राफर : ये कार्यस्थल अथवा कारखाने में कार्यरत् श्रमिकों, मशीनरी इत्यादि के Photos खींचते हैं ताकि कम्पनी के प्रकाशनों में प्रयोग के लिये भेज सकें अथवा विज्ञापन-कम्पैन्स के लिये प्रयोग करा सकें।
फोटोग्राफर के लिये रोज़गार क्षेत्र व उद्योग –
फोटोग्राफी में विविध सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिये अपने स्वयं का Studio आरम्भ करने के अतिरिक्त भी फोटोग्राफर्स विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार प्राप्त कर सकता है, जैसे –
*. समाचार-पत्र
*. पत्रिकाएँ
*. विज्ञापन एजेन्सियाँ
*. स्टूडियोज़
*. प्रेस एवं प्रकाशन हाउसेज़
*. स्वयंसेवी अशासकीय संस्थाएँ
*. औद्योगिक एवं चिकित्सा संस्थान
*. इवेण्ट मैनेज्मेण्ट संगठन
*. फ्रीलेन्सर्स
फोटोग्राफी में रखने वाली सावधानियाँ –
1. फोटोग्राफी को मूल व्यवसाय के रूप में आरम्भ न करते हुए किसी अन्य जीविका के साथ-साथ आरम्भ करें। अन्य विषयों में पहले से बनी बनायी पृष्ठभूमि अथवा भविष्य की सम्भावनाओं को दाँव पर लगाकर फोटोग्राफी में कूदना नहीं है।
2. आधुनिक फ़ोन या साधारण कैमरा व्यावसायिक स्तर पर Photography के लिये हो सकता है कि पर्याप्त न हो परन्तु अधिक महँगे को अधिक उपयोगी न मानें. आरम्भ में 20 से 85 हज़ार तक के कैमरे आवश्यक हो सकते हैं।
3. वांछित अथवा दूसरों द्वारा पसन्द आ सकने वाले अथवा विशेषतया दुर्लभ चित्रों के लिये अत्यधिक धैर्य अनिवार्य है. जैसे कि दूर क्षितिज का सुस्पष्ट केसरिया सूर्यास्त रोज नहीं होता एवं उस दिन के लिये तैयार रहते हुए कपड़ों व मेकअप की परवाह किये बिना ज़मीन पर कहीं भी लेटकर अलग-अलग दिशाओं व कोणों से ढेर सारे फ़ोटोज़ खींचने पड़ेंगे ही पड़ेंगे.
हो सकता है उनमें से किन्हीं में सूरज की नयनाभिराम छटा नज़र आ जाये, हो सकता है कि किसी एक में अस्त होते सूर्य को कोण में घेरते पक्षियों का झुण्ड अंग्रेज़ी अक्षर ‘V’ आकृति बनाता दिख जाये। दुर्लभ जीवों के दर्शन तो वैसे भी अतिदुर्लभ होते हैं, इनके जीवनचक्र को फोटोग्राफी में दर्शाना हो तो संयम व शान्ति दोनों अनिवार्य हैं; साथ ही में स्वयं की एवं आसपास की सुरक्षा को भी ध्यान में रखना होगा।
4. रिजेक्शन के लिये तैयार रहें – इलेक्ट्रानिकली इतने सारे छायाचित्र आजकल सरलता से उपलब्ध हैं, इसलिये आपके खींचे चित्रों में सामने वाले को इन में से कोई एक आवश्यकता तो पूर्ण होती दिखनी ही चाहिए या तो आपके छायाचित्र उसे भा जायें या आपके खींचे छायाचित्रों में उसे अपने लिये कोई उपयोगिता लग रही हो।
अन्य लेख यहाँ पढ़े : Self Improvment Article In Hindi
निवेदन- आपको How To Make Career In Photography In Hindi,Photography Me Career Kaise Banaye hindi me, फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये, Career Tips in Hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply