हस्तमैथुन छोड़ने के 35 फायदे ! Hastmaithun Masturbation Benefit In Hindi
Hastmaithun Masturbation Benefit In Hindi
दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल में हस्तमैथुन छोड़ने के 35 फायदे बताने वाले है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते है. जो लोग लगातार हस्तमैथुन करते है उनको कभी भी हस्तमैथुन छोड़ने के लाभ प्राप्त नहीं होते.
लेकिन जब आप Hastmaithun छोड़ने का निर्णय ले लेते हो तो आपको Masturbation छोड़ने के बाद बहुत सारे Benefits मिलते है जिनसे आप एक बेहतर इन्सान तो बनते ही है साथ में आप अपनी लाइफ में अपार सफलता भी प्राप्त कर लेते है.
हमने हस्तमैथुन की समस्या पर एक पूरी सीरीज में काफी आर्टिकल पहले ही इस वेबसाइट पर पब्लिक किये हुए है तो आप इस आर्टिकल को पढने के अलावा आपने नयीचेतना पर इस विषय में इससे पहले प्रकाशित यह आर्टिकल जरुर पढ़ लें :
1. हस्तमैथुन क्यों न करें
2. हस्तमैथुन करने के 10 बड़े नुकसान
3. हस्तमैथुन छोड़ने के 25 आसान तरीके
4. हस्तमैथुन करना सही है या गलत
5. हस्तमैथुन की लत छोड़ने के 5 प्रैक्टिकल तरीके
6. पोर्न देखने के 5 बड़े नुकसान
जिनमे आपने इस अनुचित कृत्य की हानियों व उबरने के उपायों को जाना, हस्तमैथुन छोड़ने के तरीको को, हस्तमैथुन से होने वाली हानियां से तथा अब हस्तमैथुन, पोर्न, कामेच्छा इत्यादि छोड़ने से होने वाले अन्य लाभों का उल्लेख करते हैं जिनमें दैहिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक, मनोजैविक, चिकित्सात्मक, आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक, शैक्षणिक, व्यावसायिक इत्यादि लाभ शामिल है.
Hastmaithun Masturbation Benefit In Hindi
1. हस्तमैथुन छोड़ने क सबसे बड़ा फायदा यह है की आप हमेशा अपने अंदर एक बहुत बड़ी एनर्जी को फील कर पाते हो, आपको किसी भी काम को करने में कोई कमजोरी नहीं आती और आप हर समय खुश रहने लगते हो.
आपको इस ब्लॉग पर सुमित कुमार जी द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल – कामेच्छा से मुक्ति के 21 उपाय जरुर पढ़ ले जिससे आपको यह सत्य समझ आने लगेगा कि कामुकता से दूरी सम्भव है और यह कैसे करे.
2. हो सकता है कि आपको भान होने लगे कि Penic Is Private, Wife Is A Personal Property, आपका लिंग आपकी पत्नी की निजी सम्पत्ति है, यह अंग भले ही आपका हो.
किन्तु इस पर अधिकार केवल पत्नी का होता है, विवाह तक उसे पत्नी के लिये सँभालो, अर्थात् जैसा कि आयुर्वेद में कहा ही जा चुका है कि विवाहपूर्व गुप्तांगों को मूत्रांग ही मानना चाहिए, मैथुन अंग नहीं। Read This- विवाह करें कि नहीं
3. मास्टरबेशन छोड़ने के बाद आपका ध्यान शिष्न के आकार-प्रकार के विचार की ओर उतना नहीं जायेगा।
4. मास्टरबेशन छोड़ने के बाद आपको पूर्ण ब्रह्मचर्य की ओर बढ़ने में सरलता हो जायेगी।
5. नारीदेह के प्रति पहले जैसे कुविचार कम होकर खत्म होने लगेंगे। अब परनारियों को उपभोग-वस्तु समझने का नज़रिया शायद बदलने लगे।
6. लैंगिक कमज़ोरियाँ दूर होने लगेंगी। कामुक विचार व कृत्यों से हुई व हो रही मानसिक, शारीरिक व मनोजैविक इत्यादि विकृतियों में कमी आयेगी।
7. मूत्र के साथ अथवा मूत्रोत्सर्ग के आसपास वीर्य अथवा ऐसा कोई तरल निकलना कम या बंद हो जायेगा।
8. मानसिक-शारीरिक थकान घटेगी तथा मन में उत्साह जगेगा एवं ताज़गी आयेगी।
9. कामविषयक विज्ञापनों व नर-नारी के चित्रण की ओर अब आपका ध्यान उतना नहीं जायेगा। आपको यह समझ भी समझ आने लगेगा की सम्भावना है कि Film, टी.वी. एवं commercial द्वारा जान-बूझकर विशेष तौर पर किशोरों व युवकों को रिझाने व ललचाते हुए अपने उत्पाद बेचने के लिये उनके मन में नारीतन अथवा इस प्रकार के विज्ञापनों का जाल फैलाया जाता है ताकि यौवन की चमक की चकाचैंध से वे नागरिकों से धन वसूलकर अपनी तिजोरियाँ चमका सकें।
10. मानसिक द्वंद्व से मुक्ति मिल सकेगी।
11. अब लिंग में सूजन अथवा वीर्य-भराव जैसी मिथ्या अनुभूति होनी बन्द हो जायेगी।
12. स्वप्नदोष इत्यादि की आशंकाएं निष्चय ही कम होती जायेंगी।
13. वीर्य निकालने से होने वाली आत्मग्लानि अब न होगी।
14. वीर्य निकालने से निकल जाने वाले ढेरों पोषक तत्त्व – प्रोटीन्स व विटामिन्स इत्यादि शरीर के भीतर ही अब पुनःअवशोषित हो जायेंगे, अर्थात् इस प्रकार पोषकों की बर्बादी बन्द।
15. स्त्री-पुरुष सम्बन्धों को लैंगिक दृष्टि की संकुचित दृष्टि से देखने का रवैया अब बदल सकता है, अब समझ में आ सकता है कि इनके मध्य सम्बन्ध अलैंगिक हो सकते हैं।
16. नेत्र व त्वचा इत्यादि ज्ञान इन्द्रियाँ व कर्म इन्द्रियाँ अब काममुक्त होकर तुलनात्मक रूप से स्वच्छ रहने लगेंगी।
17. मन काम के बाणों से अप्रभावित रहना सीखने में सफल होने लगेगा।
18. अब आपकी ऊर्जा अधोगामी व निम्नगामी होने के बजाय ऊध्र्वगामी हो सकेगी। अपने व दूसरों के शरीरों के गोपनीय अंगों की ओर देखने अथवा सोचने की प्रवृत्ति भी कुछ थमेगी।
19. अन्य स्त्री-पुरुषों के शारीरिक रूपरंग इत्यादि की ओर ध्याना आकर्षित होने की सम्भावना पहले से कम हो जायेगी।
20. शिक्षा में प्रगति अथवा कार्यस्थल में जो गुणवत्ता अथवा उत्पादकता क्षीण हो रही थी उस पर अंकुश लगेगा। हाथ मैथुन को छोड़ ज़िम्मेदारियाँ उठानी सीख सकेंगे एवं पाँव सुपथ की ओर बढ़ पायेंगे।
21. पोर्न इत्यादि नकारात्मक छवियों व दृष्यादि की ओर ध्यानाकर्षण घटेगा, ये सभी विष रूपी विषय परस्पर सम्बद्ध रहते हैं, हर एक विषय दूसरे को खींचता है एवं मनुष्य को उसमें धँसा देता है।
22. आप पहले की अपेक्षा अब अपनी अन्तरात्मा की सुनने लगेंगे।
23. मन अब पहले जितनी सरलता से नहीं भटका पायेगा।
24. आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा अपनी संकल्प-शक्ति का आभास होगा।
25. आत्मसम्मान में अभिवृद्धि होगी।
26. अनैतिकता रूपी दलदल से निकलकर नैतिकता की शुद्धता अनुभव होने लगेगी।
27. बाल्यकाल अथवा किशोरावस्था की कुसंगतियों की नकारात्मकताओं का भान होने लगेगा।
28. ग़लत दिशा में ले जाने वाले एवं सही दिशा से भटकाने वाले पूर्वाग्रह टूटेंगे।
29. इस निरर्थकता को छोड़ने से आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी।
30. अब आपका मन व शरीर कामवासनाओं के बहकाव एवं विचलन से दूर रह चैन से सो पायेगा तथा दिन में भी कामविषय नहीं घूम रहे होंगे।
31. नींद अपेक्षाकृत सरलता से लग पायेगी एवं प्रातः उठकर एक निश्चिन्त व अच्छी अनुभूति होगी।
32. स्वविवेक विकसित होने के साथ आत्म-जागरण के मार्ग पर बढ़ने में कुछ सहायता हो जायेगी।
33. अब आपको इस वास्तविकता का बोध हो सकता है कि मैंने जीवन में आज तक प्रति सप्ताह व प्रतिमाह कितना समय, ध्यान, ऊर्जा व श्रम इनसबमें खपा दिया, काश ! किन्हीं पवित्र ध्येयों में अपनी ऊर्जाएँ लगायीं होतीं, अब से मैं इन सबसे दूर अच्छे सोच-विचार व सद्कार्यों में ध्यानादि लगाऊँगा।
34. मन कामुकता की गंदगियों से मुक्त होगा तो आत्मोत्थान में निखार आने लगेगा, हो सकता है कि आपको इस सत्य की अनुभूति होने लगे कि इन सबमें कुछ नहीं रखा. ईश्वर ने आपको किसी पुनीत पर्पस से धरती पर भेजा है।
35. चरित्र-बल विकसित होगा।
यदि आप अपनी समस्या का समाधान चाहें तो यह विवरण भरकर भेजें ताकि सटीकता से सम्पूर्ण हल सम्भव हो, आप चाहें तो आपका नामादि गुप्त रखकर समस्या-समाधान का प्रकाशन किया जा सकता है अथवा आपको एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा सकता है कि आपकी जिज्ञासा प्राप्त हो गयी है एवं समाधान के लिये आप हमें ईमेल कर सकते है – Nayichetana.com@gmail.com
1. मेरी (जिज्ञासु की) आयु जन्मवर्ष :
2. वैवाहिक स्थिति व विवाह-वर्ष :
3. शिक्षा :
4. जीविका :
5. अब तक मैंने कुल …. पुरुषों/स्त्रियों से कुल ……. बार यौनसम्बन्ध बनाये (यदि भूल गये हों तो अनुमानित रेन्ज लिखें)
6. आज तक …. बार पोर्न देखीं
7. जीवन में ….. बार हस्तमैथुन किया
8. जिज्ञासा/समस्या का स्वरूप तथा यदि समस्या चिकित्सात्मक है तो अब की
करायी गयी जाँचों एवं सेवन की गयी औषधियों व अन्य प्रयासों का विवरण
9. जिज्ञासा/समस्या का इतिहास
10. प्रश्न यदि अंग की लम्बाई अथवा सम्भोग की अवधि से जुड़ा है तो वर्तमान लम्बाई/अवधि का विवरणः
11. कामसम्बन्धी विषयों में मेरी जानकारियों के स्रोत :
12. उपरोक्त समस्त विषयों में मेरी धारणाएँः
13. अन्य कुछ जो बताने-पूछने की मेरी इच्छा है….. तथा मोबाइल नम्बर
दोस्तों, यह आर्टिकल हमे भेजा है हेल्थलेख ने. ऐसे ही बेहतरीन हेल्थ से जुड़े High Quality आर्टिकल पढने के लिए आप यहाँ विजिट कर सकते है – Healthlekh.com
तो दोस्तों यह लेख था हस्तमैथुन छोड़ने के 35 फायदे – Hastmaithun Masturbation Benefit In Hindi, Hastmaithun Ke Fayde Hindi Me. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Satya says
Sir mai prad leta hu ki jindagi kabhi bhi aisi koi kukriya nahi karunga jisase meri virya ka ak bhi bud kharab ho mai ak yoddha ki tarah apne virya ki raksha karunga aur mai ak vir purush kr satha sath ak viryawan byakti banunga….