5 बुक्स जो आपको जरुर पढ़नी चाहिए ! 5 Best Book You Must Read In Hindi
5 Best Book You Must Read In Hindi
( The Power Of Habit, Eat That Frog, Rich Dad And Poor Dad, Sochiye Aur Amir Baniye, Babylon Ka Sabse Amir Aadmi)
आइये दोस्तों, आज हम आपको बहुत ही रोमांचक विषय के बारे में बताने जा रहे है और वो विषय है कुछ महत्वपूर्ण किताबों से सम्बंधित। जी हाँ दोस्तों यहाँ हम कुछ महत्वपूर्ण किताबों के बारे में चर्चा करेंगे.
जो आपको अवश्य पढ़नी चाहिए और उनसे आपको अपने जीवन से सम्बंधित कोई न कोई प्रेरणा मिलती है। हमें पूरा विश्वास है कि ये किताबे आपको ज़रूर पसंद आएंगी और इसी साथ के आप काफी हद तक अपने जीवन में इन पर अमल भी करेंगे।
ये किताबें आपको बहुत कुछ करने का मौका दे सकती है और इन किताबों में दी गई बाते आपके जीवन के लिए बहुत प्रभावकारी साबित हो सकती है इसी के चलते आप अपने जीवन में बहुत से बदलाव महसूस करेंगे।
आज हम आपको जिन किताबों के बारे में बताने जा रहे है वो किताबें बहुत ही महत्वपूर्ण है और जिन्हे लिखने में लेखकों ने बहुत Research की है और बहुत मेहनत के बाद ये पूरी हो पायी है.
जैसे की अब हम कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों के नाम बताते है The Power Of Habit, Eat That Frog, Rich Dad And Poor Dad, Sochiye Aur Amir Baniye और Babylon Ka Sabse Amir Aadmi ये किताबें बहुत प्रख्यात है और प्रसिद्ध लेखकों के द्वारा लिखी गई है .
5 Best Book You Must Read In Hindi
1. The Power Of Habit : (द पावर ऑफ़ हैबिट )
ये क़िताब बहुत ही जानी मानी है और इसका विषय भी बहुत ही रोमांचक रहा है। यह क़िताब किसी भी व्यक्ति की आदतों का व्याख्यान करती है। और इसे Writer Charles Duhigg ने लिखा है जो की अपने क्षेत्र में बहुत नाम कमा चुके है। Duhigg का जन्म 1974 में New Maxico में हुआ था। उन्होंने Yale University से Graduation Complete की है।
वे American Journalist And Non Fixer Author है। हाल ही में वो The New Yorker Magzine के लिए लिख रहे है और ये दो किताबों के लेखक है जिनमे से एक का नाम The Power Of Habit: Why We Do What We Do In Life And Business है।
इसमें से The Power Of Habit में Duhigg प्रत्येक इंसान की दिनभर की आदतों पर चर्चा कर रहे है और वे इसमें बताने का प्रयास कर रहे है कैसे कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य के लिए प्रतिबद्ध होता है जब तक की उसे उसकी आदत नहीं हो जाती।
अतः हमें खुद अपनी बुरी आदतों को बदल कर अच्छी आदतों पर अमल करना आना चाहिए क्योंकि 1892 में विलियम जेम्स ने लिखा था जब तक हमारा जीवन एक निश्चित आकार में है तब तक हमारा पूरा जीवन आदतों का पुंज बांके रहता है।
अतः आदतों के बारे में यहाँ पर कई लेखकों ने अपने अपने विचार प्रकट किये है जिसमे वे केवल मनुष्य को आदतों के अनुसार कार्य करने की क्षमता का अनुसरण करते है और बताना चाहते है की किस प्रकार मनुष्य अपनी ही बनाई आदतों को धीरे धीरे अपने जीवन में कितना गतिहीन कर देता है की वो भूल ही जाता है की उसे आज दिन भर में क्या क्या करना था।
इस किताब में Duhigg ने बताया है कि ड्यूक यूनिवर्सिटी के Researcher ने 2006 में प्रकाशित पेपर में यह कहा है कि 40% किये जाने वाले कार्य आदत पर निर्भर होते है न की किसी निर्णय पर। तो मेरे प्रिये पाठको इस किताब में लेखक आप सबको यही बात बताना चाहते है कोई भी कार्य को करने से पहले से ठान ले कि आपको आज से ही उस काम की आदत हो जानी चाहिए.
2. Eat That Frog : (इट दैट फ्रॉग )
Eat That Frog का हिंदी अनुवाद है " – सबसे मुश्किल काम सबसे पहले इस किताब के रचयिता Brain Tracy है जिन्होंने इस किताब में लोगों की काम करने की आदतों को परिभाषित किया है.
अतः इस किताब को लिखने का उनका मक़सद है कि व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति सजग और गंभीर होना चाहिए। इसीलिए उन्होंने इस किताब में कम समय में ज़्यादा काम करने और टालमटोल की आदत को छोड़ने के 21 तरीक़े बताये है।
Brain Tracy कहते है की व्यक्ति को अपने कार्य को करने के लिए अनुशासन को Follow करना चाहिए व समय सम्बन्धी आदते सीखनी चाहिए। Tracy की ये Book International Best Seller Book है और यहाँ तक की Brain को Business Speakers में गिना जाता है। उनका कहना है की प्रत्येक व्यक्ति योग्यताओं से भरा हुआ है और पूरी लगन से अपने कार्य में जुट जाने की योग्यता ही व्यक्ति को सफलता प्राप्त कराती है।
इसी के साथ आप जब भी इस किताब को पढ़ेंगे तो आपको अपने जीवन का महत्व भी नज़र आएगा क्योकि इस किताब में Tracy खासतौर से अपने करियर को निखार कर आगे बढ़ने के तरीके और जीवन को संवारने के तरीकों को बता रहे है जो आप सभी को खासकर विद्यार्थियों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आएंगे।
इसीलिए इस किताब को पढ़ना ना भूले इसके ज़रिये आप अपने जीवन में बहुत से सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे और यकीनन सफ़लता की और अग्रसर होंगे।
3. Rich Dad And Poor Dad : (रिच डैड एंड पुवर डैड )
ये किताब आपको काफी हद तक अमीर और ग़रीब के बीच का अंतर बताती है और ये अंतर अमीर और गरीब के बीच क्यों है यही बताने के लिए Robert Kiyosaki ने इस किताब को लिखा है।
ये किताब रोबर्ट ने 1966 में Launch की थी और इस किताब में रोबर्ट केवल किताबी पढाई को ही ज्ञान का कारन नहीं मानते बल्कि वे बताना चाहते है कि अमीर और अमीर और गरीब और गरीब क्यों हो रहे है और माध्यम वर्गीये लोग कर्ज में डूब रहे है।
Robert बताते है कि कैसे उनके जीवन में Rich Dad जो उनके वास्तविक पिता नहीं थे उन्होंने Robert को पैसा कमाने की समझ सिखाई और मरते वक़्त उनके लिए करोड़ो की Property छोड़ गई। और Poor Dad जो की उनके वास्तविक पिता थे मरने के बाद उनके ऊपर काफी कर्ज छोड़ कर गए।
तो इस किताब में Writer Robort अपने दोनों पिता के विचार को यहाँ रखकर ये बताने की कोशिश कर रहे है की ज़्यादातर School में पढाई करने व अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी व्यक्ति केवल छोटी मोटी नौकरी करके अपने रोजमर्रहा के ही खर्चे पूरे कर पाता है जबकि दूसरी तरफ कम Educated लोग आज के समय में Business कर नौकरी करने वाले से अधिक धन इकठ्ठा कर लेते और अपनी संपत्ति ( Asset ) बढ़ाते है।
ऐसा इसीलिये है क्योंकि वो पैसो के लिए नहीं बल्कि पैसा अमीरों के लिए काम करता है। तो मेरा मानना है कि ये Book आप सभी को पढ़नी चाहिए क्योंकि इस Book को पढ़ने के बाद आपको पैसा कमाने के बहुत से ऐसे नियम पता चल जायेंगे जिससे आप रातों रात आसमान छू सकते है।
Buy From Amazon
4. Sochiye Or Amir Baniye : (सोचिये और अमीर बनिए )
दोस्तों, आजकल अमीर बनना आसान बात नहीं है कई बार हम कई कई डिग्रियां लेकर भी कुछ नहीं कर पाते बस ज़िंदगी भर किसी छोटी मोटी Job में ही रह जाते है।
कई बार कुछ ज़्यादा पढाई लिखाई ना करके भी सफ़लता का वो मुकाम हासिल कर लेते है कि रातों रात वो शोहरत के मालिक बन जाते है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पढ़ाई से वास्ता ही ख़तम कर लिया जाये पढाई का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और इसी से हमारी पहचान होती है।
सफल होने के क्या राज़ होते है इसी का ज़िक्र Nepoliyan Hill ने अपनी इस किताब में किया है Think And Grow Rich और 20 वर्षो की रिसर्च के बाद उन्होंने इस बात का पता लगाया कि किस तरह किसी भी Business या Profession में सफतला पाई जाती है। अपनी इस किताब में उन्होंने Readers को काफी हद तक Motivate किया है और उन्हें बताया है कि कैसे एक आम इंसान बड़ा आदमी बन सकता है।
इस किताब को लिखने का उनका मकसद ही यही है की किस तरह Readers को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए इसीलिए नेपोलियन ने इस किताब में 13 Steps में ही दर्शाया है की हमें आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए व आम से ख़ास इंसान कैसे बन सकते है अगर हम सभी इस किताब में दिए गए इन 13 Steps को बहुत ही गंभीरता से अपने जीवन में Apply करे तो।
इसीलिए आप सभी इस किताब को ज़रूर पढ़ना चाहिए तभी आपको Inspiration मिलेगी और सभी Readers को इस किताब के ज़रिये अपने जीवन में आगे बढ़ने का Motivation मिलेगा और सभी Steps को Follow करके ही अपने जीवन को सफतला की और अग्रसर हो सकते है ।
5. Babylon Ka Sabse Amir Aadmi : ( बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी )
बेबीलोन का सबसे आदमी एक बहुत ही प्रसिद्द किताब है और ये किताब George S Clason ने लिखी है। इस किताब को लिखने का उनका मकसद पैसा बढ़ाने के तरीको से सम्बंधित है।
इसमें Author ने धन कमाने और धन को बढ़ाने के अचूक रहस्य बताये है जिन्हे पढ़कर आपको काफी हद तक Help मिलेगी। यदि सभी Readers को धन कमाने की योजना सीखनी है तो यह पुस्तक आर्थिक योजना और व्यक्तिगत दौलत के विषय में एक सर्वश्रेष्ठ प्रेरक़ के रूप में काफी नाम कमा चुकी है और आप इसका सहारा ले सकते है।
यहाँ तक की ये किताब इतनी Famous हुई कि 1926 के बाद बहुत से बैंक और Insurance Companies ने बड़ी संख्या में ये किताब अपने ग्राहकों बांटी थी ताकि लोगो में इसके लिए Awareness आये और वे ज़्यादा से ज़्यादा Invest करने के फायदे जान सके।
इसीलिए ये Book सभी Readers के लिए बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है खासतौर से उनके लिए जो अपने जीवन में कम पढ़ने के बाद भी आगे बढ़ने की और धन को सही जगह लगाने की समझ रखते है। George के द्वारा दी गई Information को आप अपने आर्थिक योजना को सुधारने में इस्तेमाल कर सकते है और इसी के साथ आपका Confidence Level भी काफी Strong होगा।
तो आज का हमारा ये Article 5 बुक्स जो आपको जरुर पढनी चाहिए आपको धन कमाने की काफी सारी योजनाएं सिखाएगा और यही नहीं इसके ज़रिये आप कम शिक्षा प्राप्त करके भी धन कमाने की तरकीब सीख पाएंगे। तो ये आर्टिकल हमारे सभी Readers के Future को बहुत ही अच्छा मोड़ दे सकता है और इसीलिए इसमें Define की गई सभी किताबों को आप अपने जीवन में एक बार ज़रूर पढ़ने की कोशिश करे।
तो दोस्तों यह लेख था 5 बुक्स जो आपको जरुर पढनी चाहिए, 5 Best Book You Must Read In Hindi, Top inspirational books in hindi. यदि आपको यह लेख (5 Best Book You Must Read In Hindi) पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Rahul Giri says
Thanks for sharing these books.
It saved my time.
Renu mehta says
How to buy books
postrealstory says
wow it’s a nice article.