गुरु रविदास जी का जीवन – परिचय Guru Ravidas Ji Biography In Hindi
Guru Ravidas Ji Biography In Hindi
1. गुरु रविदास जी का परिचय – गुरु रविदास जी को संत रेदास और भगत रविदास जी कहा जाता है. गुरु रविदास जी एक महान कवि, लेखक, संत थे.
2. गुरु जी का जन्म स्थल और तिथि – गुरु जी के जन्म पर कई अलग – अलग मत है, उनका जन्म हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ माह की पूर्णिमा तिथि को वर्ष 1398 ई में हुआ था. कुछ लोगो के अनुसार माघ सदी 15,1433 ई. के दिन गोवर्धनपुर वाराणसी यूपी में हुआ. इस वर्ष गुरु जी का जन्म दिवस 27 फरवरी 2021 को मनाया जायेगा.
3. गुरु रविदास जी के माता पिता और परिवार – गुरु रविदास जी के पिता श्री संतोक दस जी माता श्रीमती कालसा देवी जी दादा श्री कालूराम जी दादी श्रीमती लखपती जी पत्नी लोनाजी पुत्र विजय दास जी थे.
Guru Ravidas Ji Biography In Hindi
4. गुरु जी के गुरु – गुरु रविदास जी संत कबीर दास जी से प्रभावित थे वे उन्हें अपना गुरु मानते थे परन्तु वे उनकी भक्ति की लगन को देख उन्हें गुरु रामानंद जी के पास ले गये. अब गुरु रामानंद जी गुरु रविदास जी के गुरु कहलाये.
5. गुरु रविदास जी के विचार – गुरु रविदास जी के विचार काफी उच्च थे. वे सबको एक सामान समझते थे. उनके अनुसार सभी लोग भगवान द्वारा बनाये गये है न की लोगो द्वारा भगवान.
उनका एक दोहा बहुत प्रचलित “मन चंगा तो कठोती में गंगा” मतलब शरीर से ज्यादा महत्वपूर्ण आत्मा का शुद्ध होना है, अगर हमारा मन आत्मा शुद्ध है तो हम चाहे घर पर भी नहाये वे गंगा में स्नान के बराबर है.
6. गुरु रविदास जी का कार्य – गुरु रविदास जी ने अपने पैतृक काम को कभी बंद नही किया. वे अपने जीवन निर्वाह के लिए अपने पिता जी द्वारा सिखाये गये काम को ही करते थे क्योकि वे किसी काम को छोटा बड़ा नही समजते थे . उनका पैतृक काम जूते बनाने का था.
7. गुरु रविदास जी के जीवन की कुछ घटनाये – एक ब्राह्मण गुरु जी का घनिष्ट मित्र बन गया. इस बात से बाकी ब्राह्मण उनकी दोस्ती से जलने लगे और उनकी शिकायत जाकर राजा से कर दी. राजा ने उस ब्राह्मण लडके को भूखे शेर के आगे भेज कर मार देने को कहा.
जब भूखा शेर लडके की तरफ बढ़ा तो गुरु जी उसके सामने आ गये गुरु जी को देख कर शेर शांत होकर चला गया. इस प्रकार गुरु जी ने उस लडके की रक्षा की ये वाक्य देख कर बाकी ब्राह्मण और राजा भी गुरु जी के अनुयायी बन गये.
8. गुरु रविदास जी का मीरा से मिलाप- मीराबाई कृष्ण जी की भक्त थी. वे अपने माता पिता की एक मात्र संतान थी. वे हमेशा भक्ति में लीन रहती थी. उसके बाद उनकी शादी हो गयी. उनकी शादी के बाद ही उन्हें गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. फिर गुरु जी मीराबाई के अध्यात्मिक गुरु बन गये.
9. गुरु रविदास जी द्वारा लिखे लेख – गुरु रविदास जी द्वारा लिखे प्रचलित लेख जो गुरु ग्रन्थ साहिब में है ” रागा-सिरी, गोरी, असा, गुजारी, सोरथ, धनसरी, बसंत, मलहार आदि.
10. रविदास जी की मृत्यु – गुरु रविदास जी की मृत्यु वाराणसी में 1540 ई में हुई थी. उनकी मृत्यु की तिथि में भी मतभेद है कई लोगो के अनुसार गुरु जी 126 वर्ष जिए और कुछ तथ्यों के अनुसार 154 वर्ष.
परन्तु वे जितना भी जिए अपने महान विचारो से सबको प्रभावित करते रहे और आज भी सब उन्हें ईश्वर के रूप में पूजते है. आज भी उनके जन्म दिवस पर लोग गंगा पर नहाने जाते है नगर कीर्तन किये जाते है गुरुद्वारो में लंगर लगाया जाता है.
संत गुरु रविदास से जुड़े कुछ सवाल – जवाब
सवाल – संत गुरु रविदास के गुरु का नाम क्या था ?
जवाब – संत गुरु रविदास के गुरु का नाम स्वामी रामानुजाचार्य था.
सवाल – रविदास जयंती क्यों मनाया जाता है ?
जवाब – गुरु रविदास जी ने लोगों को बीच भेदभाव को ख़त्म करने और आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी. इसलिए रविदास जी की जयंती मनाई जाती है.
सवाल – रविदास का जन्म कब हुआ था ?
जवाब – संत रविदास का जन्म सन् 1299 को बनारस में हुआ था.
सवाल – संत रविदास जयंती कब मनाई जाती है ?
जवाब – प्रत्येक वर्ष माघ मास की पूर्णिमा तिथि पर संत रविदास जी की जयंती मनाई जाती है.
सवाल – रविदास जी की पत्नी का क्या नाम था ?
जवाब – दास की पत्नी का नाम लोना था
सवाल – रविदास जी महाराज कौन थे ?
जवाब – रविदास जी भारत के 15वीं शताब्दी के एक महान संत, कवि, दर्शनशास्त्री व समाज-सुधारक थे.
सवाल – संत रविदास के पिता का क्या नाम था ?
जवाब – बाबा संतो़ख दास
सवाल – रविदास का जन्म कहाँ हुआ था ?
जवाब – वाराणसी में.
सवाल – संत रविदास की मृत्यु कैसे हुई थी ?
जवाब – संत रविदास की प्रसिद्धि के कारण मनुवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी.
सवाल – रविदास कौन सी जाती है ?
जवाब – सन्त रविदास एक दलित जाति में पैदा हुए इनके मानने वाले भारत के दलित समूहों में पाए जाते हैं.
सवाल – गुरु रविदास जी का जन्म कब और कहां हुआ ?
जवाब – गुरु रविदास जी का जन्म 1299 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था.
सवाल – रविदास जी की माता का क्या नाम था ?
जवाब – श्रीमती कलसा देवी की.
सवाल – रविदास का गोत्र क्या है ?
जवाब – भगवान रविदास जी ने चमार जाति का अर्थात् चर्मकार समाज के माने जाते है.
Watch Best Status On Sant Ravidas
निवेदन – आपको Sant Ravidas Biography In Hindi, Ravidas Ji Ka jeevan parichay, Best Biography Of Sant Raidas in Hindi – संत रैदास की कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Ravina says
Nice article sir 👌 Jay guru Ravidas ji🙏