सच्चा प्यार और झूठे प्रेम के बीच अंतर क्या है ? Difference Between True Love VS Fake Love In Hindi
Difference Between True Love VS Fake Love In Hindi
“ सच्चा प्यार” “A True Love” है न कितना खूबसूरत एहसास। सच्चा प्यार का नाम आते ही एक अलग सा माहौल पैदा हो जाता है मन में किसी खास के प्रति भावनाये आने लगती है। सब कुछ एकदम बहुत अच्छा लगने लगता है यहाँ तक की हमारे लिए Jeevan का मतलब सिर्फ उसे पाना ही होता है जिससे हमें प्रेम होता है।
सच्चा प्यार क्या होता है – प्यार एक ऐसा एहसास है जो एक बार अपने जीवन में हर कोई महसूस करता है और सच्चे प्यार में ही इतनी ताकत होती है कि बुरे से बुरे इंसान भी आपके प्रेम में पड़ जाता है।
लेकिन कुछ लोग कई बार प्यार में धोखा खा जाते है और सच्चे और झूठे प्यार में फर्क ही नही समझ पाते। तो चलिए दोस्तों आज हम चर्चा करते है कुछ इसी तरह की Love Tips पर और आपको बताएँगे की क्या होती है सच्चे और झूठे प्यार की पहचान जिन्हे जानकार आपको सच्चे और झूठे प्रेम के बीच अंतर नज़र आने लगेगा।
सच्चा प्यार कब मिलता है – सच्चा प्यार पाना हर दिल की ख्वाइश होती है यदि किसी लड़के लड़की को आपस में प्यार होता है तो उनके साथ बिताये पल , नोंक झोंक और आपसी समझदारी ही उन्हें आपस में जोड़ कर रखती है लेकिन इसी प्यार में अगर झूट , छल कपट हो तो वो रिश्ता ज़्यादा दिन नहीं चल पाता।
कई बार ऐसे रिश्ते Zindagi भर के लिए ना भूलने वाली घटना बन जाते है लेकिन दोस्तों किसी भी रिश्ते में पड़ने से पहले या किसी से भी दोस्ती करने से आपको सच्चे और झूठे रिश्ते की परख कर लेनी बहुत ज़रूरी है जिसके लिए आपको बहुत सी बातो पर ध्यान देना अति आवश्यक है जैसे –
Difference Between True Love VS Fake Love In Hindi
सच्चा प्यार को कैसे पहचाने –
1. सच्चा प्यार में सच्ची भावनाये होती है :
जब भी हमें किसी से प्यार होता है तो उसकी एक वजह होती है की सच्चा प्यार हमेशा भावनाओं से जुड़ा होता है तो इसका मतलब ये है कि लड़का या लड़की आपस में तहेदिल से एक दूसरे से बंधे हुए है और उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता है।
दोस्तों जब हमे किसी के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाते है तो हमें एक दूसरे को जानने के लिए ज़्यादा सवाल जवाब की ज़रूरत नहीं होती और भावनाओ से वही Partners जुड़े होते है जो एक दूजे को दिल से समझते है।
2. विश्वास ही सच्चे प्यार की पहचान होती है :
विश्वास बहुत छोटा शब्द होता है परन्तु इसके मायने बहुत अधिक होते है जी हां दोस्तों, प्रेम में एक दूसरे पर विश्वास करना भी सच्चे प्यार की पहचान होती हैं। यदि दो प्यार करने वालो के बीच विश्वास ही नहीं है तो उन्हें एक दूसरे से प्यार है ही नहीं वो एक दूसरे को धोखा दे रहे है।
जहां विश्वास होता है वहाँ आपसी तनाव की कोई जगह नहीं होती और आपका प्यार सफल सिद्ध होता है। इसीलिए सच्चे प्यार के बीच एक दूसरे पर विश्वास करे और जो विश्वास करते है किसी भी सुनी हुई बातों पर भरोसा नहीं करते वे केवल एक दूसरे इतना भरोसा करते है कि किसी तीसरे को बीच में आने की ज़रूरत ही नहीं होती।
पढ़े – रिश्तो को टूटने से कैसे बचाये
3. सच्चे प्यार में बलिदान की भावना होती है :
जब आप किसी के साथ जुड़े होते है और अगर आप उससे प्यार करते है और वो भी आपसे प्यार करता है या करती है तो याद रहे की आपसे सच्चा प्यार वही इंसान कर सकता है जो आपकी ख़ुशी के लिए बलिदान भी दे सकता है इसमें वो हमेशा आपकी ख़ुशी का ध्यान रखता है और जो आप जो चाहोगे वो हमेशा वो ही करेगा। आपकी ख़ुशी के लिए कई बार सामने वाला अपनी ख़ुशी का परित्याग कर कर देता है और यही होती है सच्चे प्यार की निशानी।
4. सच्चा प्यार सदैव आपके साथ रहता है :
सच्चा प्यार में खास बात और होती है कि आप जीवन के किसी भी कठिन दौर से क्यों न गुज़र रहे हो वो आपको कभी मुसीबत में अकेला छोड़ कर नहीं जाता बल्कि हर परिस्थिति में आपके साथ रहता है और आपको हिम्मत देता है। सच्चा प्यार आपसे दूर रहकर आपको साथ रहने का एहसास दिलाता है और आपको हर मुश्किल से निकाल लेता है।
5. सच्चा प्यार कभी शर्तो पर नहीं होता :
सच्चा प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है इसके बारे में सोचते ही इंसान एक अलग दुनिया में चला जाता है और यकीन मानो दोस्तों जब हमें कोई सच्चे दिल से प्रेम करता है तो वो कभी हमसे कोई शर्त नहीं रखता वो तो बस बिना कोई उम्मीद लिए हमें प्रेम के सागर में अपने साथ ले चलता है जहां उसका कोई स्वार्थ नहीं होता वो हमें पाने की ख्वाइश लिए हमें दिल से प्यार तो करता है परन्तु बिना किसी शर्त के हमें हमारी ज़िन्दगी जीने की आज़ादी भी देता है।
इसीलिए सच्चा प्यार कभी शर्तो पर नहीं करना चाहिए और ना ही किसी को इस बंधन से ज़बरदस्ती बांधकर रखना चाहिए यही सच्चे प्यार की कसौटी होती है। तो दोस्तों ये थे सच्चे प्यार पर आधारित कुछ ऐसे Tips जिनको जानकर आपको कभी भी अपने जीवन साथी को चुनने में कोई संदेह नहीं होगा।
किन्तु सच्चे और झूठे प्यार की परख करना बहुत मुश्किल हो जाता है कई बार क्योकि वर्तमान समय में अधिकतर लोग बस अपना मतलब निकालने के लिए प्यार का ढोंग भी करते है और इसीलिए कई बार आज के लड़के और लड़कियाँ अपना सच्चा जीवनसाथी चुनते वक़्त धोखा खा जाते है। तो अब आपको सचेत करने के लिए हम बताते है की झूठे प्यार की पहचान क्या होती है।
Read – रिश्तो को मजबूत कैसे बनाये
6. झूठा प्यार कभी आपको सम्मान नहीं देता :
यदि आप किसी के लिए सच में बहुत अधिक गंभीर है तो ज़ाहिर है कि आप उससे सम्मान की भी उम्मीद करेंगे लेकिन झूठा व्यक्ति कभी आपसे प्यार ही नहीं करता तो वो आपको सम्मान क्या देगा।
झूठे प्रेमी में Respect की भावना होती ही नहीं है और बिना सोचे समझे आपका कई बार सबके सामने भी अपमान कर देता है। परन्तु सच्चा प्यार आपकी गलती होने पर भी आपकी गलतियों को छुपा लेता है। इसलिए झूठे प्यार से बच कर रहे और उन्हें अपना अपमान करने का अवसर ना दे।
7. झूठे प्यार में आपको ही झुकना पड़ता है :
जहा प्यार की जगह नहीं होती वहां अक्सर दो Partner के बीच लड़ाई झगडे होते रहते है वैसे तो थोड़ी बहुत नौक झौक सभी प्यार करने वालो के बीच होती है पर वो एक दूसरे से ज़्यादा देर नाराज़ नहीं रह सकते और अपने रिश्ते को Sorry कहकर फिर से आगे बढ़ाते है.
किन्तु झूठे प्यार में ज़रा भी लड़ाई हुई तो हमेशा एक तरफ़ा माफ़ी मांगनी पड़ती है और गलती ना होने पर भी आपका Partner आपको बार बार झुकने पर मजबूर करता है क्योंकि उसे आपके Emotions से कोई मतलब नहीं होता क्योंकि वो आपसे किसी न किसी मतलब के लिए प्यार करता है दिल से वो आपको प्यार नहीं करता।
8. झूठा प्यार करने वाला आपके लिए कभी भी अपना स्वार्थ नहीं छोड़ता :
झूठे पार्टनर ( Fake Partner) में एक बुरी बात ये भी होती है की वे अपना स्वार्थ आपसे किसी भी तरह पूरा करा ही लेते है और यहाँ तक की वो आपकी ख़ुशी के लिए कभी भी त्याग या बलिदान की भावना नहीं रखते।
वो केवल सदैव अपने मतलब की बात सोचते है और जब उनका स्वार्थ पूरा हो जाता है तो आपको छोड़कर चले जाते है। इसीलिए ऐसे स्वार्थी पार्टनर ( Selfish Partner) से दूरी बनाये जो कभी भी आपको बीच राह में छोड़ कर जा सकते है।
9. झूठा प्यार हमेशा आपके लिए लापरवाह होता है :
आप कभी भी एक बात ज़रूर देखने की कोशिश करना की आपका पार्टनर आपके लिए कितना Caring है मतलब वो आपकी छोटी छोटी ख्वाईशो का ख्याल रखता है या नहीं, आपके लिए Protective है या नहीं.
अगर नहीं तो समझ लो आपको गलत इंसान से प्यार हो गया और आपको हर बार ठेस भी पहुँचायेगा। झूठा प्यार कभी भी आपकी किसी भी बात की Care नहीं करता और नहीं वो आपके लिए Protective होता। इसीलिए आप भी सावधान रहे यदि आप किसी ऐसे पार्टनर के साथ Relationship में है तो उससे दूरी बनाने की कोशिश करना ही बेहतर समाधान है।
10. झूठा प्यार संकट के समय भी आपका साथ नहीं देगा :
यदि आप किसी मुश्किल में है तो सबसे पहले आप अपने पार्टनर को सबकुछ बताते है लेकिन आपका पार्टनर केवल आपकी बात सुन तो सकता है पर आपका साथ नहीं दे सकता। जब भी आपको अपने पार्टनर की ज़रूरत महसूस होगी तब ही आपका प्यार आपसे दूरी बना लेता है जी हां दोस्तों जिसे आप अपना True Love समझते है दरअसल वो आपको धोखे में रख रहा है क्योंकि वो मुसीबत के समय हमेशा आपका साथ देने से डरता है।
तो ये था हमारा आज का Article जिसमे हम आपको केवल सच्चे और झूठे प्यार के अंतर से अवगत करा रहे है ताकि आप किसी भी धोखे का शिकार न हो सके और आपको एक अच्छा और सच्चा Life Partner मिल सके। इसीलिए दोस्तों Fake Love करने वालो से दूर रहे और झूठे पार्टनर के साथ अपना समय बर्बाद न करे।
वास्तव में क्या सच प्यार है – Watch This Video
हमारा मकसद ही है की हम अपने पाठकों को सही दिशा दे सके ताकि वो आने वाले समय में किसी भी समस्या का सामना ना करे। हम उम्मीद करते है की आपको हमारा ये Article पसंद आएगा , अपनी राय यहाँ अंकित ज़रूर करे ताकि हमें आपका प्रोत्साहन और प्यार मिलता रहे है। धन्यवाद।
तो दोस्तों यह लेख था सच्चा प्यार और झूठे प्रेम के बीच अंतर – Difference Between True Love VS Fake Love In Hindi, Sachhe Aur Jhuthe Pyar Me Antar Hindi Me. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Gs Kumar says
Thanks for sharing this incredible simplified piece.
manish bhardwaj says
wow dil ko chhu liyaa sir
Ravina says
Nice article sir☺️