लड़कियाँ अपनी ज़िंदगी में मजबूत कैसे बनें 6 तरीके How To Become A Strong Girl In Hindi
How To Become A Strong Girl In Hindi
दोस्तों, इस आलेख में स्पष्ट किया जायेगा कि लड़कियाँ (Girls) स्वावलम्बी व आत्मविश्वासी जीवन कैसे जी सकती हैं, कैसे वे पुरुष-प्रधान समाज में उन पर आश्रित हुए बिना अपना जीवन-निर्वाह कर सकती हैं, कैसे वे अबला से सबला बन सकती हैं.
1. अपनी सुरक्षा अपने हाथ :
मिर्ची स्प्रे, छुपी हुई ब्लेड या नोक वाला चाबी का छल्ला व साधारण Feature Phone जिसमें स्थानीय पुलिस, आस-पड़ौस व परिजनों सहित मकान-मालकिन इत्यादि सक्षम व्यक्तियों के Mobile Numbers इस प्रकार Group में हों कि एक SMS भेजने पर सबको ग्रुप-एसएमएस के रूप में एक बार में मिल जाये।
अपरिचितों से अनावश्यक सम्पर्क न बढ़ायें, परिचित पुरुषों से भी निजी मेल-जोल न रखें। आयु कितनी भी हो सबको हर सम्बोधन में भैया, चाचा, मामा इत्यादि बोलें। कपड़े व व्यवहार भी शालीन हों। आपको Cycle व स्कूटी दोनों चलानी आती हों।
सप्ताह में एकाधबार दोनों चलायें ताकि अभ्यास बना रहे, कब, कौन-सी समस्या किस रूप में आन पड़े कौन बता सकता है जब रास्ते में खड़ी अथवा कौने में रखी जंग लगी Cycle तक ‘डूबते को तिनके का सहारा’ सिद्ध हो सकती है।
How To Become A Strong Girl In Hindi
2. अपने कौशल निखारें :
एक तो बेरोज़गारी हमेशा छायी रहने वाली समस्या है, ऊपर से पुरुष-वर्चस्व के समाज में स्त्रियों का सामाजिक जीवन उतना सहज नहीं रहता एवं इनके अतिरिक्त स्त्रियों की शारीरिक संरचना व दिनचर्या भी कुछ ऐसी होती है कि सामान्य नौकरी सम्बन्धी कामकाज़ों में कई बार व्यवधान आने की सम्भावना थोड़ी तो बनी ही रहती है.
इन सब समस्याओं का एक सस्ता-सुन्दर-टिकाऊ समाधान यह है कि अपने में निहित सहज क्षमताओं को निखारें, जैसे कि यदि बचपन में चित्रकला, मूर्ति कला या कुछ और अच्छा लगता रहा हो तो अब उसे व्यावसायिक कलेवर प्रदान किया जा सकता है, यदि आवश्यक हो तो सम्बन्धित कारीगरों व Experts से अलग से कुछ दिन अथवा घण्टों के औपचारिक-अनौपचारिक Skill भी प्राप्त किये जा सकते हैं।
Read – चाणक्य नीति – ये 4 बातें किसी को नही बतानी चाहिए !
ग्राहक-वर्ग को सूचीबद्ध करके अपनी क्षमता से अवगत कराया जा सकता है, स्थान-स्थान पर समय-समय पर प्रदर्शिनियाँ आयोजित की जा सकती हैं. निर्माण-कार्य इत्यादि के Order लिये जा सकते हैं, अपना Visiting Cards बनवा सकती हैं.
कपड़े सिलने से लेकर छोटे बच्चों को पढ़ाने तक ऐसा कितना कुछ है जो सरलता से किया जा सकता है एवं इन क्षेत्रों में अधिक ग्राहक ढूँढने भी नहीं पड़ते, वैसे भी कोरोना के कारण कामग़ारों की बहुत कमी आन पड़ी है, जैसे कि कई दुकानों व कल-कारखानों में कारीगर नहीं मिल रहे, वहाँ के मालिकों से सम्पर्क करके प्रस्ताव सौंपा जा सकता है कि आप आपके अपने घर से माल तैयार करके उन्हें दे सकती हैं।
नवाचार के द्वार खोल सकती हैं, जैसे कि रंग-बिरंगे अथवा तितलियों अथवा पत्तियों जैसे Face – Mask, नारियल, फल-फूल की आकृति के डिजायनर पर्यावरण-अनुकूल झोले व सिलाई-कढ़ाई द्वारा फूल-पत्ती उकेरे हुए रुमाल तैयार कर सकती हैं, पौधों की होम-डिलीवरी करवा सकती हैं जिनसे नये ग्राहक आकर्षित होकर आपकी कमायी बढ़ायेंगे।
3. यदि विवाह करें तो जीवनसाथी व परिवार का चयन दृढ़ कसौटियों में करें :
इस विषय में ‘विवाहपूर्व काउंस्लिंग के लाभ’ नामक आलेख अवश्य पढ़ें। जीवन आपका है, झेलना आपको है अतः समग्र खोज-बीन भी अपने स्तर पर भी करें। सम्भावित वर के 6 महीनों का बैंक-स्टेटमेण्ट, मोबाइल-मैसेन्जर्स, Emails इत्यादि देखें (यदि उसे इसमें आपत्ति है तो आपको क्यों उसी से विवाह करने की पड़ी है)।
पैसा-प्रतिष्ठा से परे सोचें। लड़के का निजी अतीत प्रामाणिक रूप से पता करें। उससे शपथ ग्रहण करवायें इत्यादि। भविष्य में उसके भटकने की सम्भावनाओं को भी टटोलें, उसकी मानसिकता विवाह से पूर्व आपको भली-प्रकार ज्ञात हो जानी चाहिए।
4. कितना सहन करें :
स्त्री हो अथवा पुरुष सहिष्णु तो होना ही चाहिए परन्तु कितना एवं क्या-क्या सहन करना है यह ध्यान रखें. आपके रूपरंग इत्यादि पर कोई टीका-टिप्पणी करे तो फिर भी सहा जा सकता है, मूर्खताओं को अनसुना किया जा सकता है, प्रतिक्रिया करके बातें क्यों बढ़ाना, सामने वाला अपने आप चुप हो जायेगा, रूप रंग जैसी बातें वैसे भी महत्त्वपूर्ण नहीं होतीं, मुख्य तो मन होता है.
आपको बुरा मानने की कोई आवश्यकता नहीं परन्तु यदि कोई आपका पीछा करे या आपका Mobile Number अथवा आपकी Photo पाना चाहे तो स्पष्ट विरोध करें, आवश्यकता पड़ने पर पुलिस-कम्प्लैन से परहेज न करें।
मोबाइल नम्बर हर किसी को न दें, मोबाइल-मैसेजिंग के माध्यम से प्रायः पुरुष सम्पर्क बढ़ाते व फिर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते पाये जाते हैं. आरम्भ में तो हर कोई ‘सीधा’ लग सकता है)। विशेष रूप से Internet की सुलभता के कारण पुरुषों की मानसिकता और बुरी तरह कामुक हो चुकी है जिसे वे सुधारना भी नहीं चाहते।
Read – Teenage में ये 7 गलतियाँ कभी भी न करना ?
5. अपने जीवन में उपयोग में आ सकने वाले विशेषज्ञों को सम्पर्क-सूची में रखें :
स्त्रीरोगविशेषज्ञा, एमपी ओनलाइन कियोस्क या इन्टरनेट मामलों का विशेषज्ञ जो आपके कहने मात्र से तुरंत रिजरवेशन इत्यादि कर सके, यदि किसी समय बाहर न जाना चाहें, न जा पा रही हों तो तबके लिये किराना व अन्य सामग्रियाँ घर पहुँचा पायें.
ऐसे लोगों के टेलिफ़ोन नम्बर्स, विभिन्न विशेषज्ञीय सेवाओं के टोल फ्ऱी नम्बर्स, 2-3 आटो वाले, पास के बस स्टैण्ड्स, अन्य स्थानीय जनों के सम्पर्क-सूत्र ताकि आवश्यकता व आपात स्थितियों में सम्पर्क-सूत्र पता करने के लिये भटकना न पड़े। इन्हें मोबाइल में रखने के स्थान पर रखने के साथ एक कागज़ के भी रूप में रखें।
6. स्त्रियों के प्रति स्वयं का दृष्टिकोण भी सुधारें :
‘बेटी होने के लाभ’ आलेख पढ़ सकती हैं। स्वयं को असमर्थ न समझें, अन्य स्त्रियों को दुर्बल समझने की भूल न करें, कन्या भ्रूण-हत्या का मौन समर्थन न करें अथवा लड़की को कम आँकने की भूल न करें। नारी-सुरक्षा आवश्यक है किन्तु इस आवश्यकता के प्रयास में नारी को विकसित होने से न रोकें।
7. अहंकारी न बनें :
यदि सच में सहायता की आवश्यकता अनुभव हो तो सामने वाला पुरुष हो अथवा स्त्री उससे आग्रह अवश्य करें। ‘मैं अकेली ही सब सँभाल लूँगी’ का अहंभाव मिटायें। यदि दूसरों की आवश्यकता न भी अनुभव हो तो भी दूरभाष से कुछ के सम्पर्क में रहना आवश्यक हो सकता है.
जैसे कि दूसरे मोहल्ले की आण्टी, दूधवाला, कालोनी, गाँव, गली का प्रधान, मुखिया व अन्य सक्षम व्यक्ति भी ताकि कहीं ऐसा न हो कि सामान्य-असामान्य स्थितियों में आपको अपनी पहचान साबित करनी पड़े, बरसों से रहने के बाद भी आपको अधिक लोग जानते न हों.
जैसा कि आजकल शहरों में देखा जाता है कि पड़ौसियों ने एक-दूसरे का चेहरा देखा होता है, शेष कोई जानकारी नहीं होती, कभी आवश्यकता पड़ने पर सहायता माँगनी हो अथवा सहायता करनी हो तो सामान्य जान-पहचान का अभाव अवरोध बन जाता है।
तो दोस्तों यह लेख था अपने लड़कियाँ अपनी ज़िंदगी में मजबूत कैसे बनें – How To Become A Strong Girl In Hindi, Strong Girl Kaise Bane. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply