हार मानना मना है ! Dont Accept Failure Motivation In Hindi
Dont Accept Failure Motivation In Hindi
हम बचपन से सुनते चले आये है की हमें हार नहीं माननी चहिये !! भले ही परिस्थति कितनी ही समस्या देने वाली क्यों न हो जाए.. पर हमें हर समस्या को अपनी सूझ बुझ से हल कर लेना चाहिए !! अभी तू यह सोच रहा है की तू यह नहीं कर पायेगा या तुझसे यह नहीं हो सकता.. तूने पहले भी कई बार कोशिश कर ली है.. पर तू कामयाब तो हुआ नहीं..
Dont Accept Failure Motivation In Hindi
ऐसे सोचने से क्या तुम हारने से बच जाओगे !! मेरा जवाब है नहीं … ऐसा नेगेटिव सोचने से आज तक कोई भी असफलता को दूर नहीं कर पाया.. इससे तो आपके अंदर जीतने की जो चाह है वह भी खत्म होने लगेगी..
तो क्या हुआ यार.. अभी आप कुछ नहीं कर पाए.. तो क्या हुआ यार अभी आप अपने गोल से चुक गये.. तो क्या हुआ यार ! अभी आप वह नहीं कर पा रहे हो जो आप करना चाहते है.. ऐसा मुश्किल समय तो सब के सामने आता है.. जब आपको लगने लगता है की सब कुछ खत्म हो गया… क्या.. सच में सब खत्म हो जाता है..
इतिहास के पन्ने पलट कर आप देखोगे तो आप जान जाओगे की हर सफल व्यक्ति कई बार असफल जरुर हुआ है.. जरा इमेजिन करो.. जब आप हार मानने की कगार पर थे तब आप जीत जाते हो तो वह कितना बड़ा मोमेंट होने वाला है आपके लिए.
जरा सोचो जब सब खत्म होने वाला था .. तब आपने हार नहीं मानी.. और आज आपको जो आप चाहते थे उससे 10 गुना ज्यादा मिल रहा है तो सोचो कितना बड़ा पल होगा आपके लिए.
तब आपको Zindagi को जीने में .. ज़िन्दगी को एन्जॉय करने में .. अपने सपनों को हकीकत में देखने में जो सुखद अहसास होगा.. उसकी जो कीमत होगी वह हर कीमत से बड़ी होगी..
तो हार मानने का यह थॉट अभी त्याग दे .. अब उठो… सोचो… बढ़ो .. और कुछ करके दिखाओ.. उस मंजिल की ओर बढो जो मजिल आपका बेसब्री से इन्तेजार कर रही है..
Watch This Video On Youtube –
तो दोस्तों यह लेख था हार मानना मना है – Dont Accept Failure Motivation In Hindi, Haar Na Mane Hindi Me. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply