टाइम मैनेजमेंट कैसे करे ! 6 बढिया तरीके Best 6 Time Management Tips In Hindi
Best 6 Time Management Tips In Hindi
दोस्तो आज हम आपके लिए टाइम मैनेजमेंट के ऊपर 6 टिप्स लाए हैं जिसे फॉलो करके आप अपने कीमती समय को बचा सकते हो और ज्यादा काम कर सकते हो। समय का सही उपयोग सबको आना चाहिए क्योंकि यही एक चीज है जिसे हम अच्छे से यूज करके, सही से यूज करके मनचाही सफलता पा सकते हैं।
दोस्तों अगर हमें कहीं पर जाना हो तो क्या हम बिना प्लानिंग के जाते हैं ? नहीं, हम कहीं पर जाने के लिए पूरी प्लानिंग करते हैं, क्योकि रास्ते में कोई प्रॉब्लम आये तो हम उसे सॉल्व कर सके।
हमें कहीं पर जाना होता है तो हम पूरी प्लानिंग करते हैं और अपना टाइम जरा भी वेस्ट नहीं करते है। तो फिर हम अपना कीमती दिन, अपना कीमती जीवन मैं क्यों समय का वेस्ट करते हैं, क्यों हम समय का सही से उपयोग नहीं करते।
आज हम आपको लिए Time Management के कुछ टिप्स लाए हैं जिससे आप अपने समय का, सही उपयोग कर सकते हैं।
Best 6 Time Management Tips In Hindi
ईश्वर ने किसी को सुंदरता ज्यादा दी और किसी को कम दी, किसी को बुद्धि ज्यादा दी, किसी को कम दी, लेकिन ईश्वर ने सबको समय बराबर का दिया है। हम सबको 1 दिन में सिर्फ 24 घंटे मिलते हैं, और यह ऐसे दौलत है जिसे हम बैंक में जमा नहीं कर सकते है। समय अपना काम करता है वह किसी का भी इंतजार नहीं करता है, वहां सिर्फ अपना कार्य करता है।
हमें समय का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए इससे हमें अच्छे परिणाम मिल सके और अगर हम समय का दुरुपयोग करेंगे, तो हमें बुरे ही परिणाम मिलेंगे। आज हम आपको समय का कैसे सही उपयोग करें इसके 6 सुझाव लाए हैं आपके लिए, जिससे आप Time Management को अच्छे से सीख जाए।
1 – To Do लिस्ट बनाएं
आपको समय का सही उपयोग करने के लिए To Do लिस्ट बनानी होगी। आपका ज्यादातर समय एक-दो घंटे तो सिर्फ यह सोचने में लग जाते हैं कि आज मुझे क्या करना है, क्योंकि कोई हमारे पास प्लानिंग होती नहीं है। इसलिए To Do लिस्ट बनाना बहुत ही जरूरी है।
इसमें आपको एक कागज लेना है और उसमें अपने दिन भर के कार्य रात को सोते समय लिख देना है और अगले दिन उन कार्य को पूरा करना है। आपको किस काम को किस समय पर करना है यह भी लिखना है और सबसे Importance काम आपको सबसे पहले लिखना है और सबसे पहले पूरा करना है।
To – Do लिस्ट को हर Business Man और हर Entrepreneur यूज करता है और उनके सारे कार्य To do लिस्ट की वजह से ही सफल होते हो और पुरे होते हैं। To Do बनाने का फायदा यह होगा कि आप अपना कार्य जल्दी खत्म कर दोगे और To Do लिस्ट बनाने से आप कोई कार्य भूल नहीं जाओगे।
2 – सबसे IMPORTANCE कार्य सबसे पहले करें
अक्सर लोग अपना ज्यादातर समय उन कार्यों में लगाते हैं जो Importance नहीं होता है, हम सब यही गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से हमारा कीमती समय वेस्ट हो जाता है।
ज्यादातर लोग यह गलती करते हैं कि वह पहले Easy काम करते हैं फिर दूसरे काम को करते हैं। लेकिन अगर आप समय का सही उपयोग करना चाहते हैं, आपको सबसे पहले मुश्किल और Importance कार्य सबसे पहले पूरा करना होगा।
Importance कार्य सबसे पहले करने से आपको फायदा यह होगा कि आप जल्दी ही फ्री हो जायेगे और बाकी का कीमती समय को आप कुछ नया सीख सकते हो या फिर अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हो।
मैं आपको यह कह रहा हूं कि आप अपना जो Importance काम है उसको आप सबसे पहले खत्म कर दे, फिर आपके पास फ्री ही टाइम बचेगा और इस फ्री टाइम में कुछ भी कर सकते हैं। समय का सही से उपयोग करने का और आपने कार्य को जल्दी पूरा करने का ये सबसे Best तरीका है।
3 – Get Up Early In The Morning – सुबह जल्दी उठे
सुबह जल्दी उठने के फायदे तो बहुत है, और उनमें से एक फायदा समय भी है। आपको पता ही होगा कि सुबह जल्दी उठने के कितने फायदे हैं, मैं सिर्फ आपको यही बताऊंगा कि सुबह जल्दी उठने से हमारा कीमती समय का कैसे सही उपयोग कर सकते है।
सुबह जल्दी उठने से हमें थोड़ा ज्यादा समय मिलता है और हम उस समय का यूज करके कुछ ज्यादा कार्य भी कर सकते हैं, कुछ नई चीजें भी सीख सकते हैं और कुछ Skill और हम जो चाहे वह कर सकते हैं वह सीख सकते हैं।
आप हर रोज, हर सुबह 5 बजे उठने की आदत बनाए क्योंकि इससे आपको ज्यादा समय मिलेगा और इस समय का सही से यूज करके आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं या फिर आप अपनी कुल्हाड़ी पर धार लगा सकते है। आपने वह लकड़हारे की पेड़ काटने वाली कहानी तो ही सुनी होगी, आप इस समय का उपयोग अपनी नॉलेज बढ़ाने में कर सकते हो।
4 – आज का काम आज ही करे
दोस्तों ज्यादातर लोग अपने काम को टालते रहते है, अभी कर लूंगा, कल कर दूंगा और कभी भी इनका कल आता नहीं है। दोस्तों यह बात याद रखो कि कल कभी आता नहीं है ?
इसलिए हमने आगे कहा है, की अपने Importance काम आप सबसे पहले कर दो, नहीं तो फिर आप उन काम को टालते रहोगे। अब जो भी काम करो उसे तत्काल शुरू कर दो ऐसा नहीं कि अभी करूंगा, शाम को करुंगा, कल कर दूंगा क्योंकि ऐसा करने से आप उस काम को कभी नहीं कर सकोगे।
अगर आप आज का काम कल पर टालते हो तो कल के काम का क्या होगा ? इसलिए हमें आज का काम आज ही खत्म करना होगा, नहीं तो फिर हम एक आलसी इंसान बन जाएगी जिससे हमारी सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
5 – समय सही से उपयोग करने के लिए DEADLINE बनाये
Time Management Tips मैं Deadline का सबसे बड़ा और सबसे बेहतर रोल है। आप किसी कार्य कि deadline निश्चित करके उस काम को जल्दी और बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते है। आप जिन कार्य की Deadline रखते हैं, उन कार्य में आप निपुण बनते जाते है।
Example क्रिकेट का लेते हैं, हम की कैसे Deadline काम करती है। जब 50 ओवर की Deadline होती हैं Cricket मे तब कितने रन बनते हैं ?
Maximum – 300 से 350 रन बनते है।
जब IPL मैं 20 ओवर की Deadline होती है तब कितने रन बनते है।
Maximum – 150 से 200 रन बनते ही बनते है।
यहां देखा आपने कि 50 ओवर का काम सिर्फ 20 ओवर में हो जाता है, सिर्फ और सिर्फ Deadline की वजह से होता है। इसलिए Time Management मैं Deadline का अहम रोल है।
इसलिए आप किसी भी काम को शुरू करें उससे पहले उसकी एक Deadline निश्चित कर ले कब तक आप उस काम को पूरा करना है, और फिर आप उस तारीख पर फोकस करें।
6 – Social Media और Phone का यूज़ कम करे
आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग कुछ काम कर रहे होते है, तब भी वे थोड़ी – थोडी में Mobile phone का यूज करते हैं। एक बार में लगभग आपके 5-7 मिनिट बर्बाद हो ही जायेगे। एक Scientific research यह पता चला है कि जो लोग लंबे समय तक कार्य करने के लिए, बैठे है वह लोग हर 3 मिनिट में Social media का यूज करते हैं।
कई लोगो को इसकी बहुत ही बुरी आदत पड़ गई है, ये लोग तो दिन में 8-10 घण्टे तक Social Media का ही यूज करते हैं। में ये नहीं कहता कि आप Social media का यूज ना करें.
मैं सिर्फ यह कहता हूं कि इसका निश्चित टाइम रखें। यह बहुत ही बुरी चीज यह आपको एक आलसी इंसान बना सकते हैं। आप जितना हो सके उतना सोशल मीडिया का कम यूज करें और उस समय को आप किसी अच्छी चीज को सीखने में यूज करें।
निवेदन: अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद or helpful लगी हो तो हमे comment मैं जरूर बताएं।
Thank you
NAME – Rohit Sanju
add – Nadiad, Gujarat
This Best Article Share By Rohit Sanju From Gujrat. Thankyou Sanju Sharing Your Article About Time Management. Visit This Blog
निवेदन – आपको Time Samay Ko Manage Kaise Kare, Best 6 Time Management Tips In Hindi – टाइम मैनेजमेंट कैसे करे ! 6 बढिया तरीके कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Anil says
Thanks you sir ji
SHIVAM TRIPATHI says
आपने बिल्कुल सही बात कही इन सभी बातो में सभी अच्छी बात थी की एक deadline बनाये जो की सबसे ज़रूरी होता है
Jay Mishra says
Very useful tips. I think time management, success ke liye bahut important hai. Time management achcha ho to difficult se difficult goal bhi achieve Kiya ja sakta hai very useful post thanks for sharing.
SHAMBHU NATH SINGH says
LIFE- CHANGING POST .THANK YOU VERY MUCH.
GREATSANJU.IN says
Very nice post…tx for sharing my post