नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए ? How To Earn Money Network Marketing In Hindi
इस लेख में हम आपको Network Marketing, Direct Marketing, how to earn money from network marketing, Multi Level Marketing, How To Earn Money Network Marketing In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग को डायरेक्ट मार्केटिंग (Direct Marketing) और मल्टी लेवल मार्केटिंग (Multi Level Marketing) भी कहा जाता है। भारत में Amway, RCM जैसी अनेक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां है जिन्होंने काफी पैसा कमाया है। इनका नाम आपने जरुर सुना होगा।
How To Earn Money Network Marketing In Hindi
सीधे प्रोडक्ट बेचना (Direct Product Selling)
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में कंपनी द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को डायरेक्ट / सीधे तौर पर मेंबर्स को बेचा जाता है। सबसे पहले एक व्यक्ति तीन लोगों को अपने साथ कंपनी में जोड़ता है। फिर वे 3 सदस्य 3-3 लोगो को कम्पनी में जोड़कर प्रोडक्ट बेचते है। इसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में प्रोडक्ट को बेचा जाता है।
प्रोडक्ट बेचने में मार्केटिंग का सहारा नहीं लिया जाता है, बल्कि लोगों को आमने सामने मिल कर प्रोडक्ट के बारे में बताया जाता है। पश्चिमी देशों में Network Marketing कंपनियां काफी प्रसिद्ध है और काफी प्रचलित है।
Traditional Marketing और Network Marketing में अंतर
दोस्तों Traditional Marketing में एक कंपनी उत्पाद (प्रोडक्ट) बनाती है। फिर उसे फिर माल (Goods and Products) को State Level Dealer को बेचा जाता है। वहां से माल District Level Dealer को बेचा जाता है और डिस्ट्रिक्ट लेवल डीलर थोक में उसे बेचता है।
परंतु Network Marketing में कंपनी द्वारा बनाए गए माल वस्तुओं को सीधे उपभोक्ताओं को बेचा जाता है इसके लिए उपभोक्ताओं को सदस्य बनाया जाता है और उन्हें प्रोडक्ट के बारे में समझाया जाता है इस प्रकार की मार्केटिंग में विज्ञापन पर विज्ञापन और प्रचार प्रसार के लिए पैसा नहीं खर्च करना होता है सब कुछ मौके रूप से ही मिलकर किया जाता है
Network Marketing कम्पनी के फायदे
1- इस काम को कम पैसे लगाकर शुरू किया जा सकता है। इस काम को शुरू करने के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है।
2- नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में प्रचार-प्रसार पर कोई पैसा खर्च नहीं किया जाता है। इसलिए उपभोक्ताओं / सदस्यों को बढ़िया प्रोडक्ट कम लागत पर मिल जाता है।
3- Multi Level Marketing कंपनियों में पार्ट टाइम के रूप में भी किया जा सकता है। आप इसे अपने खाली वक्त में कर सकते हैं और दिन में कोई दूसरी नौकरी कर सकते हैं। आजकल बहुत से लोग Part Time इस काम को करते हैं और अतिरिक्त पैसा कमाते हैं।
4- नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करने के लिए आपको किसी ऑफिस की जरूरत नहीं होती है। यह काम आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। इस प्रकार आपको ऑफिस के लिए कोई किराया नहीं देना होता है।
5- इस काम को करने के लिए आपको कर्मचारी नहीं रखने होते हैं। कोई भी व्यक्ति बिना पूंजी लगाए यह काम शुरू कर सकता है। जैसे-जैसे आप सदस्यों को कंपनी में जोड़ते हैं वही कर्मचारी हो जाते हैं और जो भी Sales वो करते हैं आपको उसका कमीशन मिलता रहता है।
6- Direct Marketing के काम को शुरू करने के लिए आपको कोई फीस या लाइसेंस नहीं लेना होता है। किसी तरह का पैसा नही खर्च करना पड़ता है। इस तरह कोई गरीब इंसान भी इस काम को शुरू कर सकता है।
भारत की 9 टॉप MLM कंपनियां
- Amway
- Herbalife
- Oriflame
- Mi Lifestyle Marketing
- Avon
- Vestige
- Modicare
- RCM
- Unicity
Network Marketing से पैसे कैसे कमाए
1- व्यवहार कुशलता आवश्यक है :
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में नेटवर्क बनाने के लिए व्यवहार कुशलता बहुत आवश्यक है। नये-नये लोगों से दोस्ती करने की कला आपके अंदर होनी चाहिए। जितना ज्यादा आपका लोगों से संपर्क होगा, उतना ज्यादा आप अपने प्लान को लोगों को समझा पाएंगे और प्लान को बेच पाएंगे। इस काम को करने के लिए बहिर्मुखी व्यक्तित्व होना जरूरी है।
2- बेचने की कला होनी चाहिए :
Direct Marketing के काम में आपके भीतर बेचने की कला होनी चाहिए। कुछ लोगों के अंदर अच्छा बोलने की बहुत काबिलियत होती है। वह गंजे को भी कंघा बेच देते हैं। ठीक इसी प्रकार यदि आपके अंदर बोलने और बेचने की कला है तो आप Direct Marketing में काम में निश्चित रूप से कामयाब हो जाएंगे और लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं।
3- पिरामिड सिस्टम की वजह से अतिरिक्त पैसे कमाने का मौका :
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में एक Pyramid System होता है। एक व्यक्ति तीन सदस्यों को जोड़ता है। फिर वे 3 सदस्य अन्य तीन तीन सदस्यों को जोड़ते हैं। एक बार आपने किसी सदस्य को जोड़ दिया और भविष्य में वह जो भी Sale करता है उसका कुछ हिस्सा आपको कमीशन के रूप में मिलता है। इस प्रकार आप अतिरिक्त कमीशन कमा सकते हैं।
4- कस्टमर का विश्वास बनाइये :
Network Marketing में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि यहां Customer का विश्वास जीतें। Trust Develop करें। जब भी आप उनको प्लान समझाए तो झूठ ना बोले। झूठे वादे ना करें। सभी प्लान को सही सही ईमानदारी से बताना चाहिए तभी कस्टमर आप पर विश्वास करेगा और धीरे-धीरे आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता मिल जाएगी।
5- सफलता पाने के लिए धैर्य रखें :
हर काम की तरह डायरेक्ट मार्केटिंग के काम में भी आपको धैर्य चाहिए आमतौर पर इस काम में सफलता पाने के लिए 3 से 4 साल का समय लगता है उसके बाद आपके पैसे लगातार बढ़ते रहते हैं आप जिन सदस्यों को नेटवर्क में जोड़ते हैं वह भविष्य में जो भी सेल करते हैं उस पर भी आपको कमीशन मिलता रहता है
6- दोस्तों और रिश्तेदारों को भी सदस्य बनाये :
नेटवर्क मार्केटिंग के काम में आप कभी कामयाब हो सकते हैं जब आप अपना नेटवर्क बड़ा बनाएं। इसके लिए आप अपने दोस्तों को सदस्य बना सकते हैं। घर के सदस्य जैसे भाई, बहन, जीजा, माता, पिता को भी सदस्य बनाया जा सकता है। आप अपने दूर के रिश्तेदारों को भी सदस्य बना सकते हैं। इसके अलावा आप अपने दोस्तों। मोहल्ले के लोगों और जान पहचान के लोगों को प्लान बताकर सदस्य बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
7- सेमिनार / मीटिंग / ट्रेनिंग को जरूर ज्वाइन करें :
नेटवर्क मार्केटिंग के काम में सफलता पाने के लिए कंपनी समय-समय पर सेमिनार, मीटिंग, ट्रेनिंग करवाती रहती है। जहां पर आपको सीनियर लोगों से बात करने का मौका मिलता है। आपको इस तरह के प्रोग्राम जरूर ज्वाइन करना चाहिए। आप जहां पर दिक्कत महसूस कर रहा है सीनियर लोगों से उसका समाधान पूछ सकते हैं।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में करियर बनाना चाहते है तो यह किताब जरुर पढ़ ले:
1. Network Marketing Aur Sales Mein Kaise Machaye Dhoom
2. Network Marketing Me Jyada Dhan Kamane Ke 201 Asan Tarike
3. Network Marketing Mein Safalta Pane Ke Achook Mantra
दोस्तों मेरा नाम Tinku Sharma है और मेरा भी एक ब्लॉग है hindirocks.com . तो ये थी हमारी पोस्ट How to start Network Marketing In Hindi – Network Marketing क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए पोस्ट आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताएं और पोस्ट को Like व Share करना बिलकुल भी ना भूलें.
यह बेहतरीन Article“ How to start Network Marketing In Hindi ” यह लेख हमें भेजा है Tinku Sharma जी ने. नयीचेतना.कॉम में ” How to be Successful in Network Marketing In Hind” Share करने के लिए टिंकू जी का बहुत-बहुत धन्यवाद.
हम टिंकू जी को ब्लॉग्गिंग फील्ड में बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है और उम्मीद करते है की उनकी अन्य रचनाएँ आगे भी इस ब्लॉग पर प्रकाशित होंगी.
आपको How to start Network Marketing In Hindi, How to be Successful in Network Marketing In Hindi, Vestige Business Plan In Hindi, network marketing in hindi, network marketing kyu kare , Network Marketing se paise kaise banaye के बारे में पढकर कैसा लगा कमेंट करके बतायें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Aapne bilkul sahi jaankari diya network marketing se sambandhit
Wow!! apne kafi easy tarike se smjha diya. Thanks.
I always heard about Networking Marketing but didn’t know anything about it. But with the help of your post, i get to know all about Networking Marketing. Thank you so much.
thamk you sir ji.
Gud knowledge.. very nice
Janakri kaaphi achai lgi