प्रोविडेंट फंड PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले ! PF Withdrawal Claim Process In Hindi
आजकल सभी प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों का PF का पैसा काटती हैं और EPFO (Employees Provident Fund Organisation) में जमा करती हैं।
हर महीना PF का कितना पैसा कट रहा है, यह Salary Slip में स्पष्ट रूप से लिखा होता है। EPF का नियम विशेष रूप से रिटायरमेंट के बाद पैसों की जरूरत के लिए किया गया है, पर कई बार कर्मचारियों को Job करने के दौरान ही अचानक से पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है।
ऐसी स्थिति में वह नियमों के अनुसार निश्चित धनराशि को अपने पीएफ (PF) से निकाल सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) का महत्व यह बात तो आप लोगों को पता होगी कि प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) में सबसे अधिक ब्याज मिलता है।
इसलिए लोग अपना पैसा प्रोविडेंट फंड में जमा करते हैं। जितने अधिक समय तक आपका पैसा Provident Fund में जमा रहता है उतना अधिक ब्याज आप कमाते हैं।
इसके साथ साथ बचत भी होती रहती है। इसलिए लोग Provident Fund में अपना पैसा जमा करते हैं। यह आम धारणा है कि जब तक पैसे की बहुत अधिक आवश्यकता ना हो, प्रोविडेंट फंड का पैसा सुरक्षित रखना चाहिए। जब बिल्कुल भी काम ना चले तो आपको प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालना चाहिए।
इस लेख में हम आपको Online PF Kaise Nikale की जानकारी देंगे।
Provident Fund PF Withdrawal Claim Process In Hindi
Online PF Kaise Nikale
प्रोविडेंट फंड का पैसा कब निकाल सकते है ?
1- आप नौकरी छोड़ने के बाद प्रोविडेंट फंड का पैसा निकाल सकते हैं।
2- रिटायर हो जाने के बाद प्रोविडेंट फंड का पैसा निकाल सकते हैं।
3- नौकरी करते हुए यदि अचानक से पैसों की जरूरत हो जाती है तो सीमित मात्रा में प्रोविडेंट फंड का पैसा आप निकाल सकते हैं। ऑनलाइन प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालना आसान हो गया है.
बहुत से कर्मचारी PF (Provident Fund) में पैसा जमा करने से डरते हैं क्योंकि Provident Fund का पैसा निकालने की एक लंबी प्रक्रिया है, परंतु जब से भारत में डिजिटल क्रांति आई है प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालना बहुत आसान हो गया है।
इंटरनेट का युग आने से पहले आमतौर पर कंपनियां कर्मचारियों का प्रोविडेंट फंड का पैसा जल्दी नहीं देती थी। कोई न कोई बहानेबाजी करती थी। पर अब वह जमाना जा चुका है। Internet का जमाना आ गया है।
वर्तमान में नौकरी खत्म होने के बाद जब भी कोई कर्मचारी अपना पीएफ (PF) का पैसा निकालना चाहता है तो वह आसानी से निकाल सकता है।
ईपीएफ (EPF) के पैसे का ऑनलाइन भुगतान कब शुरू हुआ ?
भारत में ईपीएफ (EPF) के पैसे का भुगतान ऑनलाइन तरीके से 2014 में शुरू हो चुका है। अब अधिकतर कर्मचारी ऑनलाइन विधि से ही अपना पैसा निकालते हैं यह बहुत ही सुविधाजनक है अब कंपनी के एडमिनिस्ट्रेशन / प्रशासन/ ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट से कोई काम नहीं पड़ता है।
अब EPFO (Employees Provident Fund Organisation) मैं जब भी किसी नए कर्मचारी का नामांकन होता है तो आधार कार्ड नंबर उसमें जोड़ा जाता है जिस कारण कोई भी गलती नहीं होती है।
प्रोविडेंट फंड का पैसा (PF) निकालने के प्रमुख नियम :
1- यदि आप अपने बच्चों / भाई / बहन की शादी के लिए PF से पैसा निकालना चाहते हैं तो आप कुल जमा पैसे का 50% रकम निकाल सकते हैं।
2- यदि नौकरी करते हुए आपको 7 साल हो चुके हैं और आप अपने बच्चों की उच्च शिक्षा / पढ़ाई के लिए पैसा निकालना चाहते हैं तो आप PF में जमा पैसे का 50% रकम निकाल सकते हैं।
3- यदि नौकरी करते हुए आपको 5 साल हो चुके हैं और आप अपने लिए जमीन (Plot) खरीदना चाहते हैं तो आप मासिक सैलरी से 24 गुना तक पैसा निकाल सकते हैं।
4- यदि नौकरी करते हुए आपको 5 साल हो चुके हैं और आप बना बनाया घर खरीदना चाहते हैं या घर बनवाना चाहते हैं तो आप मासिक सैलरी का 36 % रकम निकाल सकते हैं।
5- यदि आप अपने, पत्नी या बच्चों के इलाज के लिए PF से पैसा निकालना चाहते हैं तो आप सैलरी का 6 गुना या PF की पूरी रकम (जो भी कम होती है) निकाल सकते हैं।
इसके लिए बीमार व्यक्ति को अस्पताल में 1 महीने तक भर्ती होना जरूरी है। साथ में Leave Certificate भी लगता है। ईएसआई की सुविधा नहीं दिए जाने की घोषणा भी Certificate द्वारा करनी होती है।
6- नौकरी छोड़ने के 1 महीने बाद आप EPF से 75% रकम निकाल सकते हैं। बाकी बची हुई 25% रकम को नौकरी छूटने से 2 महीने के बाद निकाला जा सकता है।
ऑनलाइन प्रोविडेंट फंड का पैसा (PF) निकालने से पहले आवश्यक नियम :
- आपका UAN (Universal Account Number) एक्टिवेट होना आवश्यक है।
- UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- UAN आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
- EPFO डेटाबेस मैं आपके बैंक खाते और IFSC कोड बिल्कुल सही होने चाहिए।
- आपके पास Pan Card होना चाहिए।
ऑनलाइन प्रोविडेंट फंड का पैसा (PF) निकालने की विधि (PF Withdrawal Process)
1- EPFO (Employees & Provident Fund Organization) की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal- mem.epfindia.gov.in/member interface/ पर क्लिक करिये.
2- UAN (Universal Account Number) पासवर्ड और कैप्चर डालकर लॉगिन करें। अगर आपका UAN एक्टिव नहीं है तो पहले उसे एक्टिव कर ले इसमें जरूरी है की सबसे पहले यह देख लें कि आपका UAN नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं। यदि लिंक नहीं है तो सबसे पहले अपने UAN नंबर को Aadhar Card से लिंक कर लीजिए।
3- PF का पैसा निकालने के लिए जरूरी होता है की आपकी KYC पूरी हो यानी आपका बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और पेन कार्ड आदि की KYC जरुर कर ले.
4- Online Services पर क्लिक करिये। Claim (Form 31,19 AND 10 C) पर क्लिक करिये। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) जाएगा। वह OTP भरिए। उसके बाद आपका ईपीएफ (EPF) फार्म खुल जाएगा। अब आपको अपना नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, Bank Account, IFSC CODE, Branch Name और Address जैसी सभी जानकारी को सही-सही भरना है।
5- Save पर क्लिक करिये।
6 – आप जिस वजह से पैसा निकालना चाहते हैं उस वजह को भी बताना पड़ता है। सही Option पर क्लिक करना होता है।
7 – यह Online Form भरने के 10 दिनों के बाद आपके EFP का पैसा आपके बैंक खाते में Transfer हो जाता है।
इस तरह से जब आप PF के लिए Apply करते है तो आपका पीएफ का पैसा बहुत ही आसानी से आपके पास पहुँच जाता है. यह बहुत ही आसन तरीका है जिससे आप अपने PF Money को निकाल सकते है.
नोट : अगर आपको अपना PF निकालने में दिक्कत आ रही है तो आप हमारे टीम के द्वारा अपना Pf आसानी से निकाल सकते है वो भी मात्र 200 रूपये में.
आपको PF ka Paisa online kaise nikalte hai – Provident Fund PF Withdrawal Claim Process In Hindi – PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले / PF Ka Paisa Online Kaise Nikale Hindi Article – लेख पढकर पैसा लगा, कमेन्ट करके बताइये। यह आलेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और साथियों के बीच भी शेयर करिए।
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे YouTube पर भी जुड़ सकते है.
Provident Fund PF Withdrawal Claim Process In Hindi, pF kaise nikale, pf online kaise nikale, Epf nikalne ka process
Pf jiosh nambar
भईया जी आपने बहुत अच्छी तरह से समझाया है। आपके ब्लॉग की सारी पोस्ट अच्छी है। इससे पहले में दो और लेख पढ़े है, आपके ब्लॉग पर।
पने पीएफ से संबंधित तमाम जानकारीयों को बहुत अच्छे से समझाया है! पीएफ से संबंधित किसी भी जानकारी पाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगी! मुझे आपके इस पोस्ट और ब्लॉग से काफी कुछ देखने को मिलता है! आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
very good information
Mjja aagya ese article m
Bhut acha article h
Kya bkwaas h
Thanks for this information
Yah trika easily samjhaya gya hai.. maja aa gya
pf kaise nikalae bahut aasani se aapne smjhya hai s