नीम करोली बाबा के बेस्ट अनमोल विचार Neem Karoli Baba Quotes In Hindi
पूरी दुनिया में अपनी कृपा से धन्य करने वाले कैंची धाम वाले बाबा यानि नीम करोली बाबा के अनमोल विचारो को आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है. नीम करोली बाबा इतने प्रसिद्ध है की इनसे आशीर्वाद पाने के लिए स्टीव जॉब्स अपने मुश्किल समय में भारत आये थे और बाबा जी से आशीर्वाद पाकर इन्होने कई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य किये.
विराट कोहली जब अपने करियर में बुरे फॉर्म से जूझ रहे थे तब नीम करोली बाबा मंदिर के उन्होंने दर्शन किये और अपनी फॉर्म को फिर से हासिल किया वही नीम करोली बाबा के भक्तों में एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स के अलावा फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्क और हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स का नाम भी लिया जाता है. नीम करोली बाबा के आज लाखो भक्त है और उनकी आस्था ही है की लोग उनकी तरफ खीचे चले आते है.
Neem Karoli Baba Quotes In Hindi
Quote 1 : भगवान पर आस्था आपको हर मुश्किल से लड़ने की ताकत देगी.
Quote 2 : आप अपने दिल में पैसा नहीं भगवान रखे, पैसा तो बैंक में रखते है.
Quote 3: खुद को समझने का प्रयास करो तभी इस धरती का उद्धार होगा.
Quote 4 : आप जो भी सच्चे दिल से चाहोगे वह आपको मिलना तय है.
Quote 5 : मैं किसी की सेवा कर सकूं इसके सिवा मैं कुछ और नहीं चाहता.
Quote 6 : जो आपको दिखता है वह सत्य नहीं है बल्कि सत्य तो हर जगह पर है वह ही ईश्वर है.
Quote 7 : सब कुछ खो देने के बाद आपको जीने की चाह होगी तो आप सुखी होने लगोगे.
Quote 8 : ईश्वर को ध्यान में रखना ही असली भक्ति है, हर समय आपके मस्तिष्क में भगवान का स्मरण होना चाहिए.
Quote 9 : हर किसी की सेवा करे, हर किसी से प्रेम करे, सत्य की राह पर चले.
Quote 10 : आपको अपने प्रभु को मिलने के लिए कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है वह तो आपके अंदर है.
Quote 11 : सभी धर्म समान है सभी धर्म एक ही दिशा की ओर जाते है. भगवान हर जगह पर व्याप्त है.
Quote 12 : सारी चिंताएं छोड़ दो यही सब समस्याओं की जड़ है.
Quote 13 : यह दुनिया तो एक छलावा है तो आप क्यों चिंतित है.
Quote 14 : जब आप बीमार होते है दुखी होते है या किसी के अंतिम संस्कार में जाते है तब आप दुनिया की कई सच्चाईयों को सीखते है.
Quote 15 : सम्पूर्ण सत्य जरुरी है. आप जो कहते है उसी का पालन करना चाहिए.
Quote 16 : पैसा हमेशा दुसरो की मदद के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.
Quote 17 : भगवान के प्रेम के अलावा सब कुछ क्षणिक है.
Quote 18 : सभी सांसारिक चीजो को अपने मस्तिष्क से साफ़ करिये. अगर आप अपने दिमाग को नियंत्रित नहीं कर सकते तो आप भगवान को कैसे महसूस करोगे.
Quote 19 : आप अपने सौ साल तक योजना बना सकते है किन्तु आप यह नहीं जानते की अगले पल क्या होगा.
Quote 20 : पूरा ब्रह्माण्ड हमारा घर है इसमें रहने वाले सभी प्राणी हमारा परिवार है. किसी विशेष रूप में भगवान् को देखने के बजाय उसे हर चीज में देखना शुरू करे.
Read : Morari Babu Quotes In Hindi
- पढ़े : *** हिंदी में अनमोल विचारो का विशाल संग्रह ***
निवेदन: Friends अगर आपको Neem Karoli Baba Quotes In Hindi, Hindi Thought Of Neem Karoli Baba, Baba Neem Karoli Ke Hindi Vichar – नीम करोली बाबा के हिंदी विचार पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
आप भी अपने विचार फेसबुक पर हमारे साथ साझा करे. हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े. Youtube पर हमारा Channel Subscribe करे.
परमपूज्य बाबा नीम करौली महराज जी की जय हो 🙏🏻..
🙏🏻जय श्री राम 🙏🏻
🙏🏻जय बजरंगबली 🙏🏻
जय हो नीम करोली बाबा की जय हो बजरंग बली सब की रक्षा करना।
जय हो बाबा नीम करौली जी की
जय श्री राम
जय हो हनुमानजी जी की
जय हो बाबा नीम करौली जी की
This is the truth of life
बहुत सुंदर
महाराज जी की जय
Sir agar aapki permission ho to kya hum is picture ko comercialy photo frams me bech sakte hai
Jay neem karoli baba ki