कम समय में अच्छे नंबर लाने का आसान फार्मूला How To Get Good Marks in Exam Tips in Hindi
अगर आप उन स्टूडेंट्स में से है जिन्होंने पूरे साल मस्ती करी और अब Exam के नजदीक आने पर आप चाहते है की आप अपना एग्जाम अच्छे Marks से पास करे तो यह आर्टिकल हमने आप ही के लिए लिखा है. अगर आपके Papers अब बहुत नजदीक है और आपके पास रिविजन और ज्यादा तैयारी करने का टाइम नहीं है तो Tension की कोई बात नहीं. इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप कम टाइम होने पर भी अपने एग्जाम की बेहतर तैयारी कर सकते हो.
पूरे साल पढाई करना आपकी Education के लिए बहुत अच्छा होता है लेकिन अगर आपका मन पढने में कम लगता है या आप पढाई के अलावा अन्य कामो में भी बिजी रहते है तो आप आसानी से एग्जाम से ठीक पहले भी अच्छी तैयारी कर सकते हो. इसके लिए बस आपको कुछ जरूरी चीजो का ध्यान रखना है और इस टाइम पिरीअड में आपको पूरे फोकस और दृढ़ निश्चय के साथ पढाई करनी है. अगर आप इसमें सफल हुए तो आपका रिजल्ट भी बहुत बेहतर हो जायेगा.
How To Get Good Marks in Exam Tips in Hindi
तो इस आर्टिकल में मैं आपको वह तीन पॉइंट बताने वाला हूँ जिसे अगर आप सही तरीके से अपनाते हो तो आपको निश्चित तौर पर बहुत फायदा मिलेगा और आपका Result भी आपके मन के मुताबिक ही आएगा तो चलिए देख लेते है इन Points को –
1. Guess पेपर्स से तैयारी करे :
एग्जाम हमारे सर पर हो तब ऐसे टाइम में हमारे पास पूरी किताब पढना या बुक्स रिविजन करने का बिलकुल भी टाइम नहीं होता है. ऐसे समय में किताब को रट्टा मारना व्यर्थ है. ऐसे समय में जरुरी है की आप स्मार्ट तरीके से अपनी पढाई करे. स्मार्ट तरीके से पढने का सबसे अच्छा तरीका है- गेस पेपर्स से एग्जाम की तैयारी करना. आपको किसी भी बुक्स की शॉप पर सभी सब्जेक्ट के गेस पेपर आसानी से मिल जायेंगे.
जिसमे आपको आपके Last Year और उससे भी पहले के लगभग सारे पुराने पेपर और मॉडल पेपर मिल जाते है जिसमे सारे Question बहुत Important होते है. इन पेपर में जो भी Question होते है उनसे अगर आप तैयारी करते हो तो वह आपके पूरे साल किताब पढने के बराबर ही होगा. इन गेस पेपर में सारे Question Most important वाले ही होते है जिनका आपके पेपर्स में आने के बहुत ज्यादा चांसेस रहते है. अगर आप इनको अच्छी तरह से पढ़ लेते है तो आपको 70% तक Marks आसानी से मिल जायेंगे.
2. नोट्स बनाये :
नोट्स बनाना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है और अगर आप एक स्टूडेंट है तब तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. कम समय में अगर आपको अधिक पढाई करनी है तो इसका सबसे आसान तरीका है की आप अपने सब्जेक्ट के नोट्स बनाये. गेस पेपर से आपको बहुत important question का पता लग ही जायेगा. उन Question को जब आप नोट्स बनाकर पढ़ते है तब आपको इसे दोबारा रिविजन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
नोट्स बनाकर सबसे बड़ा फायदा जो हमें होता है वह ये है की यह हमारे बड़े आंसर को बहुत छोटा कर देता है जिससे हमे पढने में तो आसानी होती ही है साथ ही साथ यह समझने में भी काफी आसान हो जाता है. खुद के द्वारा बनाये गये नोट्स हमें जल्दी समझ आ जाते है. इस तरह से जब आप नोट्स बनाकर एग्जाम की तैयारी करोगे तो आपको इसका बहुत अधिक फायदा मिलेगा जो की आपके रिजल्ट को बढ़िया बनाने में आपकी मदद करेगा.
3. पेपर के हिसाब से तैयारी करे :
अब मैं आपको बताने वाला हूँ सबसे जरुरी बात.. इसे आप एक टॉप सेक्रेट भी कह सकते हो. अधिकतर टॉप करने वाले बच्चे इसी स्ट्रेटजी से अपना एग्जाम देते है और एग्जाम में High Percentage लाते है. चलो अब मैं आपको ज्यादा बोर न करते हुए वह टॉप सीक्रेट बता ही देता हूँ तो दोस्तों वह सीक्रेट है – अपने एग्जाम की तैयारी अपने पेपर के हिसाब से ही करे..उसी तरीके से तैयारी करे जिस तरीके से पेपर में नंबर मिलते है.
यानी अगर आपका पेपर English का है तो आपको इंग्लिश की All Books नहीं पढनी चाहिए बल्कि आपका पेपर अगर 100 Marks का है तो आपको यह देखना है की आप कैसे 100 में से अधिक से अधिक नंबर प्राप्त कर सकते हो. आपको देखना होगा की इंग्लिश के पेपर में किस पार्ट्स में कितने नंबर मिल रहे है. जैसे इंग्लिश का आपका पेपर कितने पार्ट्स में डिवाइड है.
A. Reading Section
B. Writting Section
C. Grammer Section
D. Books Section
अगर आपका पेपर इस हिसाब से आता है और सभी सेक्शन 25 – 25 Marks के है यानि टोटल 100 Marks.. तब आपको एग्जाम की तैयारी के लिए अपनी बुक्स ही रट्टा नहीं मारना है. बुक्स पढोगे तो आपकी तैयारी सिर्फ 25 Marks की ही हो पायेगी. आपको अधिक नंबर लाने के लिए सारे सेक्शन कवर करने होंगे तभी आपका High Marks आना तय होता है.
बस आपको Smartly अपने सिलेबस को पेपर के हिसाब से Complete करना है और यह फार्मूला अपने सभी Subject की तैयारी में लगाना है. मैं आपको गारंटी देता हूँ की अगर आपने इस तरीके को अच्छी तरह से फॉलो किया तो आप अपने Marks बहुत अधिक बढ़ा सकते हो.
तो दोस्तों, भले ही आपके पास समय बहुत कम हो और आप अपने Exam को लेकर Tension में हो पर अगर आप ऊपर बताये गये टिप्स को सही तरीके से फॉलो करते हो तो आप कम समय में ही बहुत अच्छे मार्क्स हासिल कर लोगे. अंत में आपको यही कहना है की ” इस कुदरती दुनिया में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे आप सोचने के बाद हासिल न कर पाओ ” अगर आपको खुद पर Belive है तो आपके लिए रास्ता खुद बनने लगता है.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको How To Get Good Marks in Exam Tips in Hindi– कम समय में अच्छे नंबर लाने का आसान फार्मूला / Exam Me Achhe Marks Kaise Laye Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है
Riya says
“Very well taught and explained Topics and concepts were very interesting”
It was a pleasure to have nayi chetana .
harsh Kumar says
Its very Informative
Surendra Mahara says
Please Send Your Mail.. Nayichetana.com@gmail.com
Tinku Sharma says
students ke liye bahut hi valuable jaankari di hai aapne surender bhai…mai ek baar aapse 5 minute ke liye baat karna chahta tha…if u dont mind…then pls mail me ur contact no. akahirkaar hum pichhle 7 mahine se saath hain.
Surendra Mahara says
Thankyou Pushpendra ji.. Main dekhta hu.
Pushpendra Singh says
Surendra ji…student k liye achhe marks lane ki aapne bahut achhi tips batayi hain…ye students k liye bahut helpful rahengi…..
ek or baat aapke blog me layout me shayad kuchh problem hai …use thik kar len ….border margin bahut kam hai ….