गंगा नदी पर बेस्ट हिंदी नारे ! Ganga River Nadi Slogans In Hindi
दोस्तों, हम आये दिन मीडिया और अखबारों पर गंगा नदी (Ganga River) को बचाने की मुहीम या गंगा माँ को स्वच्छ रखने के संकल्प के कई किस्से पढ़ते है. शायद ही कोई और नदी का इतना ज्यादा महत्व हो जितना की गंगा नदी (Ganga River) का है.
होना भी चाहिए क्योंकि गंगा नदी सिर्फ नदी नहीं है बल्कि यह एक आस्था और विश्वास की पहचान भी है. वह इसलिए क्योंकि गंगा नदी (Ganga River) का पानी दुःख और परेशानियों से मुक्त करने वाला है.
जीवनदायिनी और दुःख हरने वाली पहचान के बाद भी आज गंगा नदी हम सब की लापरवाही के कारण बहुत प्रदूषित हो गयी है. गंगा नदी हमारा आस्था का केंद्र है पर जिस तरह से यह प्रदूषित है वह हमारी आस्था पर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है.
गंगा नदी (Ganga River) को बचाने की लोगो और सरकार का जो Effort है वह तेज होना चाहिए जिससे यह नदी बहुत जल्द अपने नाम की तरह ही स्वच्छ और निर्मल हो जाए.
दोस्तों, गंगा नदी की अहमियत और उसका बचाव पर आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है माँ गंगा पर हिंदी स्लोगन. उम्मीद करते है की आपको हमारे हर स्लोगन्स की तरह ये Hindi Slogan भी जरुर पसंद आयेंगे.
Ganga River Nadi Slogans In Hindi
Slogan 1: गंगा नदी कल्याण है करती, दुखियो का यह दुःख है हरती.
Slogan 2: माँ गंगा जहाँ भी जाए, उसका आशीर्वाद हर जगह आये.
Slogan 3: सिर्फ नदी नहीं यह गंगा है, दुखो को दूर करने की दवा है.
Slogan 4: गंगा नदी जहाँ भी जाए, कण कण को खुशहाल बनाये.
Slogan 5: जहाँ है माँ गंगा का वास, वहा है सभी बहुत ख़ास.
Slogan 6: नदी नहीं संस्कार है गंगा, देश का श्रृंगार है गंगा.
Slogan 7: दुःख को दूर करने की आस है, गंगा नदी बहुत खास है.
Slogan 8: मुक्ति का यह द्वार है, लोगो का करती उद्धार है.
Slogan 9: पवित्रता इसकी पहचान है, कुंभ इसकी शान है.
Slogan 10: माँ गंगा जहाँ भी जाती, वहाँ सुख खुशहाली लाती.
Read : Hindi Slogan On Teachers
Slogan 11: गंगा बचाओ, जीवन बचाओ.
Slogan 12: गंगा नदी को साफ़ रखे, जीवन अपना स्वस्थ रखे.
Slogan 13: प्रकृति की करती है रक्षा,चलो हम करे माँ गंगा की सुरक्षा.
Slogan 14: तभी होगा सुरक्षित हर जन, जब गंगा का करोगे संरक्षण.
Slogan 15: गंगा माँ आज उदास है, बुरा हो रहा उसके साथ है.
Slogan 16: नदी का न करो अपमान, यह तो है हम सब का मान.
Slogan 17: गंगा नदी को रखो साफ़, करेगी नहीं आने वाली पीढ़ी माफ़.
Slogan 18: गंगा देश का मान बढ़ाती, दुनिया में हमें पहचान दिलाती.
Slogan 19: नदियों की यह रानी है, कल्याण करने वाला पानी है.
Slogan 20: प्रदूषण से मुक्त कराये, गंगा को गंगा माँ बनाये.
Slogan 21: गंगा मैया का बचाओ नाम, इसे निर्मल बनाने का करे काम.
Read : Nadi Par Hindi Slogan
निवेदन: Friends अगर आपको Ganga Nadi Par Nare, Best Ganga River Slogan In Hindi, गंगा नदी पर हिंदी स्लोगन पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Read More Hindi Slogan : हिन्दी स्लोगन का विशाल संग्रह !
Nice BRO 👌