ज़िन्दगी जीने के तीन गोल्डन रुल !Three Golden Rule Of Life In Hindi
Three Golden Rule Of Life In Hindi
दोस्तों, हम अपनी ज़िन्दगी में कई बार ऐसे तनाव में या संकट में फंस जाते है जब हमें लगता है की काश हम हर मुश्किल को आसानी से सॉल्व कर पाते या किसी भी परिस्थिति में खुद बेहतर बना पाते. आपके मन में भी कभी न कभी ये बात जरुर आती होगी की कुछ ऐसा रास्ता हमें मिल जाए जिससे हम अपनी लाइफ को आसान कर सकते या उसे बहुत अच्छा बना सकते.
ऐसा हमारे पास कोई शोर्टकट तो नहीं होता लेकिन कुछ ऐसे टिप्स और तरीके जरुर है जिन्हें अगर हम अपनी लाइफ में अमल में लाते है तो वह हमें यक़ीनन बहुत फायदा देते है.
ज़िन्दगी कैसे जियें 3 तरीके
जिंदगी के इन 3 स्टेप Follow करके हमेशा खुश रहे
ऐसे ही आपको इस पोस्ट में आज हम कुछ लाइफ को बेहतर ढंग से जीने के तीन गोल्डन रूल बताने वाले है जिन्हें अगर आप अपनी लाइफ में फॉलो करोगे तो आपको उसका फायदा जरुर मिलेगा और आप जब भी मुश्किल समय में होवोगे तब आप आसानी से उस प्रॉब्लम को दूर कर पाओगे तो आइये पढ़ते है क्या है वह तीन तरीके.
1. कर्म करो फल की चिंता न करो
भगवद गीता में लिखा हुआ यह श्लोक बहुत ही गहरा विचार है जिसको अगर आप ध्यान से समझेंगे तो आप पाओगे की हमें अपनी लाइफ में जो भी कुछ करना है उसे बिना किसी Reward के लिए नहीं करना चाहिए. हमें लाइफ की हर सिचुएशन में अपना बेस्ट देना का सोचना चाहिए ताकि हमे कोई भी लालच पाने का या नुकसान होने का डर न रहे. आपको अपने जीवन में जो भी करना है उसमे खुद को सौ प्रतिशत अपना योगदान दे.
जब आप किसी चीज को पाने के लिए बिना स्वार्थ और लालसा के कड़ी मेहनत करोगे तो आपको उसका लाभ तो होगा ही साथ ही साथ अगर आप अपने लक्ष्य या काम को पूरा न कर सके तो आपको वह चीज पूरा न होने का नुकसान भी नहीं होगा.
आपको यह गुरु मन्त्र हमेशा याद रखना है की आप जो भी करो वह बिना किसी लालसा के करो और कर्म करते जाओ पर उसके बदले में किसी फल के बारे में ना सोचो.
2. जो होगा अच्छा होगा
आप मानो या ना मानो पर इस दुनिया में जो भी होता है वह अच्छा ही होता है. यह विचार जितना मन में सोचने पर लुभावना लगता है ठीक उतना ही यह विचार रियल लाइफ में भी काम करता है. जब हमारे साथ कोई भी घटना घटती है या कुछ भी हमारे साथ अच्छा बुरा होता है तब हम बहुत चिंतित हो जाते है किन्तु जब समय गुजर जाने के बाद हम उस घटना के बारे में सोचते है तो हमें यह दिखता है की जो भी हुआ था वह सही हुआ था.
आपको अपनी लाइफ के हर पड़ाव में खुद का बेस्ट देने का सोचना चाहिए और कुछ भी अच्छा बुरा होने पर विचलित नहीं होना चाहिए क्योंकि हमारी लाइफ की हर एक चीज कही न कही हमारे लाइफ से ही कनेक्ट रहती है और इसका अहसास हमे तब होता है जब चीजे बदल जाती है. इसलिए यह हमेशा याद रख ले की लाइफ में जो भी होगा अच्छा ही होगा.
3. बेहतर बनते जाओ
बेहतर बनते जाओ… यह बात शायद हर इन्सान जानता है की उसे अपनी लाइफ में ज्यो – ज्यो वह बड़ा होते जा रहा वैसे ही उसे भी बेहतर बनते जाना चाहिए. खुद को बेहतर करने की जब आप ठान लेते हो तब आप खुद में बदलाव करना शुरू कर देते हो. आप किसी भी टेक्निकल चीज को देख लीजिये वह समय – सामी के बाद अपडेट होती जाती है.
Update का मतलब की पहले से वह बेहतर बनती जाती है जिसके कारण एक समय बाद ऐसा भी टाइम आता है जब उस चीज का मुकाबला दूर दूर तक नहीं होता है.
आपके अंदर बेहतर करने की क्षमता है.. आपके अन्दर बेहतर बनने की काबिलियत है.. पर यह तभी आप देख सकोगे जब आप इसके बारे में सोचोगे. आपको अपनी लाइफ के हर पार्ट में खुद को बेहतर बनाना चाहिए अभी अगर आप किसी चीज को नहीं समझ पाते हो और वह आपके लिए समझना जरुरी है तो आपको धीरे धीरे करके उसके बारे में सीखना चाहिए जिससे आप बेहतर बन सको.
तो दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से यह था एक छोटा सा प्रयास जिससे आप अपनी लाइफ में कुछ कमियों को और अपने आप को बेहतर बनाने के लिए कुछ कदम बड़ा सको और खुद को बेहतर बनाने और खुद को कुछ अलग दिखाने के लिए प्रेरित कर सको.
निवेदन – आपको Three Golden Rule Of Life In Hindi, Zindagi Jine Ke Teen Tarike, Self Help Article In Hindi कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
hindi se says
bahut hi achhi post ha
Fareed Ahmad says
Very nice
Surendra Mahara says
शुक्रिया आपका
Tinku Sharma says
bahut achhe bhai….zindagi ko behtar tarike se jeena hai to in 3 rules ko follow karna hi hoga..nice post…thank you.