शिक्षक दिवस पर कविता Teachers Day Poem In Hindi
Teachers Day Best Poem In Hindi
दोस्तों, गुरु का हमारे जीवन में अहम भूमिका होती है. एक गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति का ज्ञान अधूरा होता है. हम सबको को अपनी लाइफ में कोई न कोई गुरु जरुर मिलता है जो हमें लाइफ की वह Importance को समझाता है जो हमें मुश्किल समय और स्थिति में मजबूत बनाये रखता है और हमें हमेशा मोटीवेट करते रहता है.
दोस्तों शिक्षक दिवस पर हम आपके साथ अपने टीचर को समर्पित हिंदी कविता शेयर कर रहे है जो आपको पसंद जरुर आएगी.
Teachers Day Best Poem In Hindi
अज्ञानता दूर करके गुरुजी ने,
ज्ञान की ज्योती जलाया है ।
गुरु जी के चरणों में रहकर,
हमने सब शिक्षा पाया है ।गलत राह पर भटके जब हम,
गुरुजी ने ही राह दिखाया है ।
सत्य मार्ग पर चलने को,
गुरुजी ने दिशा दिखाया है ।गुरुजी का आदर करके,
हमने आशीर्वाद पाया है ।
क्या है दुनिया, कैसी है दुनिया ?गुरुजी ने हमें बताया है असाक्षरता के अंधरे में,
गुरुजी ने शिक्षा का दीप जलाया है ।पढ़-लिखकर क्या करें हम,
गुरुजी ने यह भी हमें बताया है ।इस भरी-पूरी दुनिया का,
गुरुजी ने महत्व समझाया है ।
बीच धार से बाहर निकलना,
गुरुजी ने हमें सिखाया है ।मुश्किलों के सामने डटना,
गुरुजी ने यह भी हमें बताया है ।
लाख मुसीबतों में डट कर खड़े रहना,
गुरुजी ने हमें सिखाया है ।हमेशा बड़ों की आदर करना,
गुरुजी ने हमें सिखाया है ।
हमें आगे बढ़ने का रास्ता,
गुरुजी ने ही दिखाया है ।सबको ज्ञान बाँटते रहना,
गुरुजी ने हमें बताया है ।
हर कठिनाई को आसान बनाना,
गुरुजी ने हमें सिखाया है ।
दोस्तों आपको गुरु जी कविता, टीचर डे कविता, Teachers Day Best Poem In Hindi, Teachers Day Kavita कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरुर बताये और यदि अच्छी लगे तो प्लीज इसे शेयर करना न भूले. धन्यवाद |
Best article about teachers day thanks for sharing..