अपनी औकात को समझो ! Understand YourSelf In Hindi
अक्सर हम खुद को कभी न कभी बहुत हलके में आंकने लग जाते है, हम सोचते है शायद हममे वह बात नहीं जो दुसरे लोगो में है. हम शायद वह नहीं बन सकते जो लोग आज है.
कभी आपने सोचा की ऐसा आखिर होता क्यों है ? वह होता इसलिए है क्योंकि हम कभी भी Real Life में न सही ढंग से जीते है और न ही सही ढंग से खुद को एनालिसिस करते है. कभी हमे कोई Task मिला हो और हमसे वह नहीं हुआ हो तो हम खुद को कमजोर मानने लग जाते है, हम सोचने लग जाते है की हमसे ना हो पायेगा.
Understand YourSelf In Hindi
क्यों नहीं हो पायेगा.. आप सबकुछ कर सकते हो. कुछ चीजे आप बड़ी आसानी से कर लोगे तो कुछ चीजे आपको सीखनी पड़ेंगी पर कुछ भी हो आप हर चीज कर सकते हो.. हाँ आप उस चीज में Great बनो वह बात अलग है लेकिन किसी चीज को कर पाने की क्षमता आपके अंदर ही मौजूद है.
इसी Life के मैदान में कुछ लोग अगर झंडे गाड़ रहे है तो आप भी अपने झंडे वहां फहरा सकते हो पर वह तभी होगा जब आप खुद पे वह विश्वास कर सको जो झंडे गाड़ने के लिए जरूरी होता है.
आप अगर लाइफ की थोड़ी भी समझ रखते हो तो आपने देखा होगा की आप जैसी Age में कुछ लोग इतना अचीव कर लेते है जितना हम सोच भी नहीं पाते. हमे जब तक उस चीज की अ, आ, क, ख समझ में आती है तब तक वे लोग उसी चीज की पूरी किताब समझ लेते है.
कहने का मतलब यह है की क्षमता आपमें में भी है, बस फर्क है तो खुद की औकात को समझने का. जिसने अपनी औकात को समझा वह कुछ Achive कर गया जो डर – डर के खुद के समझेगा वो वही रहेगा जहाँ आज है.
अब यह सब यहाँ बता के मुझे आपके अंदर कोई आग नहीं जलानी और न ही आपको कुछ समझाना है, पर आपको नजरिये का, सोच का एक पहलु जरुर बताना चाह रहा हूँ.
मैंने बचपन में बहुत सुना था की हर इन्सान के अंदर कुछ न कुछ ख़ास जरुर होता है पर मैं उस बात पर कभी विश्वास नहीं करता था क्यों ? क्योंकि मुझे कभी लगा ही नहीं की मुझमे भी कुछ ख़ास होगा लेकिन यह पता तब चलता है जब आप धीरे – धीरे किसी चीज को समझते हुए आगे बढ़ते हो और खुद को समझने लग जाते हो.
तब आपके अंदर एक अलग ही ऊर्जा काम करती है और आप एक अलग ही Energy से हार काम को करने लग जाते हो जिससे आपका उस काम पर और आपके आसपास में एक अलग Impact दिखने लग जाता है जो आपके विश्वास को और आपके नजरिये को बड़ा बना देता है.
खुद को कम आंकने की गलती कभी भी न करे. अपने आप को पहचानो, अपनी कमियों को पहचानो.. उन पर काम करो.. जिस चीज में आप मजबूत हो उसे अपनी ताकत बना लो. खुद को ऐसा बना लो की जो भी इंसान आपसे मिले आपका दीवाना हो जाए.
जब आप अपनी औकात बनाने लग जाओगे तो आपको अपनी औकात का पता लग जाएगा.. और जब आपके अंदर अपनी औकात का आत्म – विश्वास होगा तो आप हर मुश्किल परिस्थिति और हालातो से लड़ने के लिए मजबूती से तैयार रहोगे और आपकी औकात को आपसे मिलने वाला हर इन्सान देखेगा और आपकी कद्र करेगा..
तो दोस्तों ! अब रुकना नहीं है बल्कि आगे बढ़ते जाना है.. खुद की औकात बनानी है और यह साबित करना है की इस पृथ्वी पर में कोई आम इन्सान नहीं बल्कि एक औकात रखने वाला इन्सान हूँ.
All The Best !!
निवेदन- आपको Understand YourSelf In Hindi – अपनी औकात को समझो / Apni Aukaat Ko Samjho Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Vijay Chandora says
nyc post bhai
Positivebate says
बहुत ही उम्दा विचार सुरेन्द्र मेहरा जी इसी तरह से एक से एक बेहतर आर्टिकल लिखते रहियें।
पॉंजिटव बातें