ब्लॉग्गिंग में फिर धमाकेदार कमबैक !! My Blogging Comeback In Hindi
अगर आप नयीचेतना के एक रेगुलर विजिटर हो या नयीचेतना पर टाइम टाइम पर आकर हमारी पोस्ट को पढ़ते हो तो आपने देखा होगा की पिछले तीन या चार month से मैं इस ब्लॉग पर उस Flow में काम नहीं कर रहा था जिसके लिए यह ब्लॉग जाना जाता है. इस दौरान इस ब्लॉग पर शायद गिने चुने पांच या छः आर्टिकल ही पब्लिश हुए है. इसके पीछे बहुत सारे कारण है.. पर एक जो सबसे बड़ा कारण जो मुझे लगता है वह है डिस्ट्रेशन.
जी हाँ, अपने काम से डिस्ट्रक्ट हो जाना.. उस काम से भटक जाना जो मुझे बहुत पसंद है. मेरी ब्लॉग्गिंग जर्नी में ऐसा समय पहली बार आया है जब मैं इतने बड़े टाइम तक डिस्ट्रक्ट रहा. लाइफ में हम बहुत बार रिस्क लेते है, बहुत बार हम कुछ नया करते है, बहुत बार हमारी लाइफ में जो इम्पोर्टेंस होती है वह बदलती है लेकिन जिस चीज के लिए आपके अंदर एक बारूद की खदान भरी हुई हो वह थोड़ी सी चिंगारी के बाद फिर से आग में जरुर बदल सकती है.
My Blogging Comeback In Hindi
जैसे कोई लम्बी बीमारी के बाद धीरे – धीरे Recover करता है ठीक उसी तरह से मेरा इस ब्लॉग पर वापसी हो रही है. अभी कुछ दिन से ही मैं इस ब्लॉग पर फिर से एक्टिव हुआ हूँ लेकिन मैं आपसे वादा करता हूँ की अब जो यह मोमेंटम और फोकस मुझे मिला है.. मैं इसे हमेशा बनाये रखूं और अपने mindset को उस लेवल पर टिका के रखूं जहाँ से मुझे ब्लॉग्गिंग से भटकाने वाली हर प्रॉब्लम एक छोटे बच्चो का खेल लगने लग जाए.
आप भी अभी अपनी लाइफ के किसी न किसी सिचुएशन में जरुर होंगे जहाँ से लाइफ आपसे कुछ डिमांड कर रही होगी.. आपसे आपकी लाइफ कोई किक मांग रही होगी पर आपको वह किक नहीं मिल रही होगी.. कोई बात नहीं ! थोड़ा इन्तजार कर लीजिये.. थोडा खुद को वक्त दे दीजिये.. थोडा चीजो को समझने का प्रयास कीजिये. एक बार जब आपको यह खेल और इस खेल को खेलने का तरीका समझ में आने लग जाएगा तब आपकी इंटेलिजेंस आपको उस मुकाम पर ले जाने के लिए Preprare कर देगी जिस मुकाम पर अभी आपकी सोच भी नहीं पहुँच सकती.
पर इसके लिए जरूरी है खुद पर एक ओवर – कॉन्फिडेंस और खुद को हमेशा सीखने वाला इन्सान बनाना. जब आपके अंदर की आवाज और आपके अंदर का इंसान जागने लग जाएगा उस दिन आपकी लाइफ एक सही डायरेक्शन और सही मुकाम की और खुद ही बढ़ने लग जायेगी.
तो Effort करते रहिये.. आप जो भी कर रहे हो उसे पूरी शिद्दत से करिये.. अपना उस काम में सब कुछ झोंक दीजिये. आपको बदलाव और एक सफल होने वाली फीलिंग का अहसास जरुर हो जायेगा.
Thankyou For Your Love And Support !!
निवेदन- आपको My Blogging Comeback In Hindi – ब्लॉग्गिंग में फिर धमाकेदार कमबैक / Blogging Comeback Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
welcome bro
wish ypou all the best
for blogging comeback
Nice bro
Keep doing good work bro…
Welcome back bro. Baut acchi baat hai. Mera ek sawal hai ki blogging karke kitana paise kamaye ja sakte hai.
bhut accha bhai
Welcome to the world of blogging bhai… Khushi huyi ye jaankar ki Aap Jordar waapis kar rahe hain. Thanks
सर हम आशा करते हैं की आप जल्दी ही पूरी तरह से ठीक ही जाये और ब्लॉग पर फिर से ज्यादा ज्यादा से समय बिताएं।
बहुत अच्छा किया भाई आपने| मैं परेशान था कि आपके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट कब करूं? मेरा ब्लॉग Lyfcure है. क्या आप इस ब्लॉग को देखकर यह बता सकते हैं कि मैं किस टॉपिक पर आपको गेस्ट पोस्ट करूं?
Best of Luck Surendar..
Nyc bhai