मतदाता जागरूकता के नारे – Voter Awareness Slogans In Hindi
Matdata Jagrukta Slogan In Hindi
दोस्तों, हमारे देश में हर वर्ष किसी न किसी स्थान पर कोई चुनाव जरुर होते है वह चाहे लोकसभा का चुनाव हो या हमारे पंचायती चुनाव हो. अगर आपकी उम्र 18 साल की हो गयी है तो आप अपना वोटर कार्ड बनवा ले ताकि आप संविधान द्वारा आपको दिया गया मतदान के अधिकार का उपयोग कर सके और अपना वोट दे सके. आज वोटर कार्ड ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से बन जाते है.
अगर आप एक वोट देने वाले व्यक्ति है तो हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है की आप अपने मतदान का सही उपयोग करे, अपने वोट को काबिल नेता को ही दे. कई लोग आपको कोई लालच देकर या बहला फुसला कर आपका वोट अपनी तरफ करने की कोशिश करेंगे तो आपको उनके झांसे में नहीं आना है.
यह याद रखे की आपका एक वोट एक अच्छी और बुरी सरकार और नेता को चुनता है जो देश के विकास में एक अहम रोल निभाता है. इसलिए सही कैंडिडेट को जिताए ताकि हमारा देश और क्षेत्र का विकास हो सके.
Slogan 1. वोट देना सबका कानूनी अधिकार है ।
Slogan 2. वोटर लिस्ट में नाम लिखाऐं, वोटर कार्ड सभी बनवाऐं ।
Slogan 3. आपके वोट से आऐगा बदलाव, समाज सुधरेगा कम होगा तनाव ।
Slogan 4. करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान ।
Slogan 5. एक वोट से होती जीत-हार, वोट न हो कोई बेकार ।
Slogan 6. आपका वोट ही आपकी आवाज है ।
Slogan 7. लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार।
Slogan 8. घर-घर अलख जगाएँगे, मतदाता जागरूक बनाएँगे।
Slogan 9. 18 वर्ष की उम्र कर ली पार, मिला वोट का अब अधिकार ।
Slogan 10. युवा हो तुम देश की शान, जागो, उठो, करो मतदान ।
Slogan 11. जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार ।
Slogan 12. वोट डालने चलो रे साथी, लोकतंत्र के बनो बाराती ।
Slogan 13. एक वोट से करो बदलाव, नेताजी के बदलो हाव-भाव ।
Slogan 14. सही उम्मीदवार का करो चुनाव, बेईमानों को मत दो भाव ।
Slogan 15. आपका वोट है आपकी ताकत, लोकतंत्र की है ये लागत ।
Slogan 16. वोट देना आपका अधिकार, आपका वोट बनाये सरकार ।
Slogan 17. चुनाव के दिन नजदीक आये, आप भी अपना वोटर कार्ड बनाये ।
Slogan 18. वोट देने में न करो शर्म, इसे समझो अपना धर्म ।
Slogan 19. जब आपका वोट पड़ेगा, तभी चुनाव का अर्थ रहेगा ।
Slogan 20. मतदान है बहुत जरुरी, इससे होती सरकारे पूरी ।
Slogan 21. मत का अपना करे प्रयोग, नेता चुनने में करो सहयोग ।
Slogan 22. आज समय की मांग है, वोट देना तो शान है ।
Slogan 23. अगर उम्र आपकी है अठारह, वोटर कार्ड जरुर बनवाना ।
Slogan 24. अपने मत का करो सही दान, इसे समझो अपना आत्म-सम्मान ।
Slogan 25. लालच देने वालो की समझे नियत, आपके मत की है करोड़ो की कीमत ।
Slogan 26. आज का युवा है सबसे आगे, मतदान देने में क्यों पीछे भागे ।
Slogan 27. नेता बनाते देश की तस्वीर, आप मतदान से लिखो उनकी तकदीर ।
Slogan 28. वोट देने में न करो लापरवाही, बुरे नेता की वरना वाहवाही ।
Slogan 29. अपने मत का करो सही उपयोग, न करे इसका दुरूपयोग ।
Slogan 30. देश हमारा तभी आगे बढेगा, जब हर मत सही नेता को पड़ेगा ।
निवेदन: Friends अगर आपको मतदाता जागरूकता पर 15 बेस्ट नारे, matdata jagrukta slogan in Hindi ,Election Slogans In Hindi पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
vijay chandora says
NYC post bhai
aapne vote ki value achhi trh smajya hai
10 anmol vachan