How To Be A Good Speaker in Hindi अच्छा वक्ता कैसे बने
अच्छे वक्ताओं की मांग हर क्षेत्र में है। पॉलिटिक्स, कारपोरेट, मोटिवेशनल स्पीकर, आध्यात्मिक गुरु के तौर पर वक्ताओं की मांग बहुत होती है। कुछ लोग जन्मजात रूप से कुशल वक्ता होते हैं, लेकिन कुछ लोग के अंदर यह क्वालिटी कम होती है। आपने हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तो बोलते हुए अवश्य सुना होगा। वे कितना अच्छा बोलते हैं। उनकी बोलने की शैली बहुत ही प्रभावी होती है।
कुछ ही देर में वो श्रोताओं के मन पर छा जाते हैं। सभी लोग उनकी स्पीच को मंत्रमुग्ध होकर सुनते हैं। नरेंद्र मोदी कुशल वक्ता के एक आदर्श उदाहरण है। आजकल के लेख में हम आपको कुशल वक्ता बनने के लिए कुछ जरूरी टिप्स देंगे जो आपके बहुत काम आएंगी।
How To Be A Good Speaker in Hindi
1. घबराहट और मन के डर को दूर निकाले
कुछ लोगों को स्टेज पर आते ही पसीना छूटने लगता है। वे जो कुछ याद करके आते हैं उसे भी भूल जाते हैं। उनके अंदर घबराहट बहुत अधिक बढ़ जाती है। सबसे पहले आपको अपने मन का डर दूर करना होगा। दो तीन बार स्टेज पर आकर बोलने से आपके मन का डर दूर हो जाएगा।
2. सरल शब्दों का प्रयोग करें
यह बहुत जरूरी नहीं है कि आप कठिन शब्दों का प्रयोग करें। सरल शब्दों का प्रयोग करके भी आप अपने भाषण को प्रभावीशाली बना सकते हैं। यह सलाह सभी को दी जाती है कि सरल शब्दों का प्रयोग करें जिससे अधिक से अधिक लोग आपकी बात को समझ सकें।
3. श्रोताओं से नजरें मिलाए
यह बहुत जरूरी है कि आप अपने श्रोताओं से आंख मिलाकर बात करें। उनसे बचने का प्रयास ना करें। जब आप श्रोताओं से नजरें मिलाएंगे तब आपके अंदर स्वतः ही आत्मविश्वास पैदा हो जाएगा। फिर आपको बहुत से बिंदु बोलने के लिए खुद ही मिल जायेंगे।
4. कागज से देख कर ना बोले
कुछ लोग यह गलती करते हैं कि वे अपने भाषण को एक कागज पर लिख लेते हैं और देख कर बोलते हैं। थोड़ा बहुत देखा जा सकता है, परंतु पूरा का पूरा कागज से देखकर पढ़ना बिल्कुल भी उचित नहीं है। इससे श्रोता भी बोर हो जाएंगे। सबसे अच्छा भाषण वह होता है जो बिना कागज की तरफ देखे अपने मन से बोला जाता है। आवश्यक नहीं है कि आप सभी बिंदुओं को क्रमवार बोले। ऐसा भी हो सकता है कि आपको शुरू के 2 – 3 बिंदु याद ना आए। ऐसे में आप अंतिम बिंदु भी आप बोल सकते हैं। धीरे धीरे आपको अन्य बिंदु भी याद आ जायेंगे।
5. बोलते समय दोस्ताना माहौल बनायें
यह आवश्यक है कि आप अपने श्रोताओं से दोस्ताना माहौल बनाये। वे कौन सी बात करना चाहते हैं, किस समस्या पर चर्चा करना चाहते हैं, किस चीज के बारे में जानना चाहते हैं उस पर आपको बोलना चाहिये। भाइयों, दोस्तों, मित्रों, बहनों बोलकर आप यदि संबोधन करते हैं तो इसका बहुत अच्छा प्रभाव श्रोताओं पर पड़ता है। वह पूरा ध्यान लगाकर आपकी बात को सुनेंगे। उनको ऐसा लगना चाहिए जैसे उनका अपना कोई दोस्त उनसे बातें कर रहा है।
6. गलती होने पर तुरंत माफी मांग ले
यदि बोलते समय आपके मुंह से कोई शब्द गलत निकल गया, कोई वाक्य गलत बन गया तो आप तुरंत माफी मांगते हुए “माफ कीजिए” बोल सकते हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है। अपनी गलती को स्वीकार करना बहुत ही अच्छी खूबी है। धीरे धीरे बोलें जो लोग श्रोताओं के सामने बोलने से डरते हैं उन्हें अपनी स्पीच धीरे-धीरे देनी चाहिए, जिससे गलतियां ना हो। इससे आपको बोलने के प्रमुख बिंदु भी याद रहेगें।
पूर्व प्रधानमंत्री “अटल बिहारी बाजपेई” को तो आपने देखा होगा। वह बोलते समय बहुत धीरे-धीरे बोलते थे। इसके बावजूद जनता उन्हें ध्यान लगाकर सुनती थी। हर व्यक्ति की बोलने की शैली अलग अलग होती है। कुछ लोग बहुत तेजी से अपनी बात करते हैं। पर कुछ लोग धीरे-धीरे बोलते हैं। यदि आप भीड़ के सामने बोलने से डरते हैं तो आप धीरे धीरे बोले।
7. श्रोताओं में उत्साह पैदा करें
आपका भाषण उत्साह से भरा होना चाहिए। जब आपकी बात जनता सुने तो उनके अंदर उत्साह और जोश पैदा होना चाहिए। कुछ लोगों के अंदर ऐसी खूबियाँ जन्मजात होती है। बोलने की कला उन्हें प्राकृतिक रूप से मिली होती है। पर आप भी थोड़ी मेहनत करने पर यह कला प्राप्त कर सकते हैं।
8. अपने भाषण में हास्य (ह्यूमर) का प्रयोग करे
अपने भाषण में हास्य, मजाक का प्रयोग करें। दोस्तों आपने देखा होगा बहुत से लोग भाषण देते समय बहुत गंभीर हो जाते हैं जिससे नीरसता उत्पन्न हो जाती है। इसलिए सबसे बेहतर योजना है कि आप बोलते समय हास्य (ह्यूमर) का प्रयोग करें जिससे आपको सुनने वाले लोग बीच-बीच में हंसते रहे। इससे सकारात्मक वातावरण बना रहेगा। लोग आपको ध्यान से सुनते रहेंगे।
9. भाषण के अंत में “धन्यवाद” अवश्य कहे
आपको अपनी स्पीच खत्म करने के अंत में “धन्यवाद” अवश्य बोलना चाहिए। यह बहुत ही आवश्यक होता है। हमारी सभी टिप्स को अपनाकर आप भी एक अच्छे वक्ता बन सकते हैं.
तो दोस्तों यह थे कुछ टिप्स जो आपको एक अच्छा वक्ता बनने में हमेशा हेल्प करेंगे. आपको अगर यह Article पसंद आया हो तो नीचे कमेंट करे. आपका हर एक कमेंट मेरा उत्साह बढाता है. ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
साथ में इन आर्टिकल की विडियो देखनी है तो हमारे Youtube Channel को Subscribe करना न भूले.
vikram kumar gautam says
very nice all tips sir
thank you sir
Harsh Vishwakarma says
That’s good article…