स्वतन्त्रता आन्दोलन के 7 महानायक Independence Moment Leader In Hindi
Independence Moment Leader In Hindi
दोस्तों, जब भी हम 15 अगस्त की बात करते है तो हमारे सामने देशभक्ति की भावना और वह गौरवान्वित पल आ जाता है जब हमारा देश आजाद हुआ था और अंग्रेज हमारे देश से लौट गये थे. साथ ही इसके अलावा हमें आजादी दिलाने वाले वे महानायक भी याद आ जाते है जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और अपना जीवन इसी उद्देश्य में जिया.
आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ उन्ही महान देश भक्तो का परिचय कराएँगे जिन्होंने हमें आजादी देकर हमारे राष्ट्र को स्वतंत्र राष्ट्र बना दिया और जिनके कारण आज हम आजाद जीवन जी पा रहे है. हमें जब भी देश की बात आये इन देश के महान नायको को याद हमेशा कर लेना चाहिए और इनके बलिदान को याद करना चाहिए.
Independence Moment Leader In Hindi
महात्मा गाँधी Mahatma Gandhi :
देश की आजादी में जिस इन्सान ने अपना सबसे ज्यादा सहयोग दिया वे थे हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी. गाँधी जी ने अपना पूरा जीवन देश को आजाद करने में लगा दिया और जब देश को आजादी दिलवा दी तो देश के खातिर ही इनको अपनी जान गवानी पड़ी.
पढ़े : महात्मा गाँधी के बारे में पूरी जानकारी
भगत सिंह Bhagat Singh :
युवा शक्ति भगत सिंह जिन्होंने देश के खातिर अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए. मात्र 23 साल की आयु में भगत सिंह ने देश के युवाओ में क्रांति भरने के लिए अपने प्राण जोखिम में डाले और देश के लिए बलिदान दे दिया. भगत सिंह का मानना था की अंग्रेजो के साथ अहिंसा से बात करेंगे तो हमें शायद ही कभी आजादी मिले. इसलिए वे देश के युवाओ को आगे आने के लिए प्रेरित कर रहे थे.
पढ़े : भगत सिंह की पूरी जीवनी
Independence Moment Leader In Hindi
सुभाष चन्द्र बोस Subhash Chandra Boss :सुभाष चन्द्र बोस के वे व्यक्ति थे जिन्होंने देश को आजाद करने की कसम खाई थी. इनका मानना था की अंग्रेजो के साथ बात करने का कोई फायदा नहीं है और हमें तभी आजादी मिल सकती है जब हम इनके साथ मुकाबला करे. इसी मकसद से इन्होने आजाद हिंद फौंज बनाई थी परन्तु खेद की बात यह है की अपना यह मकसद पूरा करने से पहले ही सुभाष चन्द्र बोस इस दुनिया से दूर चले गये.
पढ़े : सुभाष चन्द्र बोस की पूरी जीवनी
चन्द्रशेखर आजाद Chandra Shekhar Azad :
अपने प्राणों की परवाह न करना और अंग्रेजो को मुंह तोड़ जवाब दिया चन्द्रशेखर आजाद ने. चन्द्रशेखर आजाद ने खुद के बल पर अंग्रेजो से कई बार लोहा लिया और अंग्रेजो के दांत खट्टे किये. और इसी दुश्मनी के कारण उन्हें अंग्रेजो ने घेर लिया था और उनकी हत्या करना चाहते थे लेकिन बहादुर चन्द्रशेखर आजाद ने कसम खाई थी की वे अंग्रेजो के हाथो नहीं मारे जायेंगे इसलिए उन्होंने खुद को गोली मार दी और लाखो युवाओं को अपने बलिदान से इंस्पायर किया.
पढ़े : चन्द्रशेखर आजाद की जीवनी
सरदार बल्लभ भाई पटेल Sardar Ballabhbhai Patel :
सरदार बल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता आन्दोलन में भले ही उतना महत्वपूर्ण योगदान न दिया हो लेकिन देश की आजादी के तुरंत बाद देश को एकत्र करने में सारा योगदान इन्ही को जाता है. जब देश आजाद हुआ उस समय यह डर था की कोई और देश भारत पर आक्रमण करके भारत पर कब्जा न कर ले. लेकिन पटेल की सुझबुझ से भारत के सारे राजवाड़े भारत देश में शामिल हो गये और भारत एक एकत्र राज्य बन गया.
पढ़े : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी
जवाहर लाल नेहरु Jawaharlal Nehru :
हमारे देश के पहले प्रधानमन्त्री और कांग्रेस के सबसे बड़े नेता जवाहर लाल नेहरु ने अंग्रेजो को कई बार राजनीति से मात दी थी. उन्होंने बार – बार कांग्रेस पार्टी के बल पर अंग्रेजो पर भारत की आजादी के लिए दवाब बनाया था. इन्होने पोलिटिकल डिप्लोमेसी के द्वारा भारत को अंततः आजाद कराने में अपना योगदान दिया और आजादी के बाद लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने.
पढ़े : जवाहर लाल नेहरु की जीवनी
भीमराव अम्बेडकर Bhimrav Ambedkar :
विश्व का सबसे बड़ा संविधान और देश को एक संविधान में मजबूत बनाने का योगदान जाता है भीमराव अम्बेडकर को. भीमराव अम्बेडकर को संविधान बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी जो उन्होंने बखूबी निभाई और देश को मजबूत डोरी में पिरो दिया. इन्होने अपने संविधान में देश के सभी धर्म, जाति, वर्ग, भाषा, समुदाय सबको एक स्थान दिया जिस कारण आज हमारा देश इतने विविधता होने के बावजूद एक मजबूत राष्ट्र है.
पढ़े : भीमराव अम्बेडकर की जीवनी
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ जानने सीखने को जरुर मिला होगा. अगर आप स्वतंत्रता दिवस से सम्बन्धित अन्य आर्टिकल भी पढना चाहते है तो नीचे रिलेटेड पोस्ट को जरुर देख ले.
#. स्वतंत्रता दिवस पर रोचक तथ्य
#. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नारे और वचन
#. 15 अगस्त पर लिखी गयी देशभक्ति हिंदी कविता
#. स्वतन्त्रता संग्राम आन्दोलन के 7 महानायक
#. 15 August Status in Hindi ! Happy Independence Day
#. ऐ मेरे वतन के लोगो Hindi Lyrics By Lata Mangeshkar
#. स्वतंत्रता दिवस पर 51 प्रसिद्ध विचार
यह भी पढ़े : Collection On Best Hindi Biography
निवेदन- आपको All information About Independence Moment Leader In Hindi – स्वतन्त्रता संग्राम आन्दोलन के 7 महानायक आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Ghanshyam Yogi says
Great sir bahut hi Achcha artical hai. good work thank you so much
ashok says
aapne bahut achhe se likha hai thanks
parveen kumar says
aapne bahut achhe se likha hai thanks
parveen kumar says
bahut achhi jankari hai jai hindi
Lakhan Meena says
Great bahut hi aacha
Rakesh says
Jay Hind . Jai ho
Rakesh says
Jay Hind . Jai ho
Rohit rai says
bahut hee sundar
Hindi2Web says
आपके वेबसाइट पर आकर अच्छा लगा, काफी कुछ नया पढ़ने को मिला, माये कुछ अच्छे ब्लॉग को नोटबुक पर लिखता हूँ ताकि उन्हें रोज़ पढ़ सकू, निश्चित तौर पर अब आपका ब्लॉग भी मुझे उसमे शामिल करना होगा।