15 अगस्त पर शायरी | 15 August Status in Hindi
15 August Status in Hindi
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं.
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है.
दिल हमारे एक है,
एक है हमारी जान.
हिंदुस्तान हमारा है,
हम है इसकी शान.
हर तूफान को मोड़ दे,
जो हिन्दोस्तान से टकराए.
चाहे तेरा सीना हो छलनी,
तिरंगा ऊँचा ही लहराए.
न पूछो ज़माने को,
की क्या हमारी कहानी है.
हमारी पहचान सिर्फ यह है,
की हम हिन्दुस्तानी है.
Read Also : Independence Day Slogan In Hindi
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं.
बुलबुल को गुल मुबारक,
गुल को चमन मुबारक.
हमको तो अपना प्यारा,
भारत वतन मुबारक.
मुझे चिंता नहीं है,
स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की.
तिरंगा हो कफ़न मेरा,
बस यही अरमान रखता हूँ.
तेरी याद साथ है,
किसी से कहूँ या ना कहूँ.
जो दिल की बात है,
तू मेरे वतन मेरे दिल के पास नहीं.
वतन की सर बुलंदी में,
हमारा नाम शामिल.
गुजरते रहना है हमको,
सदा ऐसे मुकामो से.
अभी भी जिसका खून न खौला,
खून नहीं वो पानी है.
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है.
उस धरती पर मैने जन्म लिया,
ये सोच के मैं इतराता हूँ.
भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात सुनाता हूँ.
सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है.
देखना है जोर कितना,
बाजु ऐ कातिल में है.
मैं इसका हनुमान हूँ,
ये मेरा राम है.
छाती चीर कर देख लो,
अंदर बैठा हिंदुस्तान है.
जो भरा नहीं है भावो से,
बहती जिसमे रसधार नहीं.
वो हृदय नहीं वो पत्थर है,
जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं.
#. स्वतंत्रता दिवस पर रोचक तथ्य
#. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नारे और वचन
#. 15 अगस्त पर लिखी गयी देशभक्ति हिंदी कविता
#. स्वतन्त्रता संग्राम आन्दोलन के 7 महानायक
Read Also : Independence Day Poem In Hindi
- पढ़े : *** हिंदी में अनमोल विचारो का विशाल संग्रह ***
निवेदन: Friends अगर आपको 15 August Status In Hindi, Hindi Status Of Independence Day/ 15 August Par Hindi Status – 15 अगस्त पर हिंदी स्टेटस और मेसेज पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
आप भी अपने विचार फेसबुक पर हमारे साथ साझा करे. हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े. Youtube पर हमारा Channel Subscribe करे.
jai hind sir
jai hind