खुद को हमेशा Motivate कैसे रखे ! How to Be Motivate Yourself Always In Hindi
अक्सर हम लोग एक काम को शुरू तो करते है लेकिन कुछ दिन तक उस काम को सही तरीके से करने के बाद हम उस काम से अपना Focus Loose कर देते है. यह सिर्फ आपके साथ ही नहीं होता बल्कि सब के साथ होता है.
हम लोग जब उस काम की शुरुआत करते है तब हम बहुत ज्यादा मोटीवेट होते है और पूरी लगन से उस काम को पूरा करते है और फिर धीरे धीरे यह मोटिवेशन खत्म हो जाता है और हम अपने काम से भटक जाते है.
मोटिवेशन का हमेशा बने रहना एक नामुमकिन जैसी चीज है. हमारी लाइफ के हर एक्सेप्ट पर बहुत सारे उतार चढ़ाव आते रहते है जिसका असर हमारे मोटीवेट रहने पर भी होता है.
मोटिवेशन आता जाता रहता है लेकिन अगर आप मोटिवेशन को खो देते हो और उसे वापस लाने का प्रयास नहीं करोगे तो आप उस काम के प्रति जो लगन है उसे खो सकते हो तो जब भी आप अपना किसी काम को करने का मोटिवेशन खो देते हो तो उसे तुरंत वापस लाये और अपने अंदर से उस काम के प्रति Inspire हो जाए.
हमेशा खुद में मोटिवेशन बनाये रखने के लिए कुछ चीजो को अगर आप फॉलो करते हो तो निश्चित तौर पर आप अपने अंदर मोटिवेशन को Continue रख सकते हो. तो चलिए उन चीजो को जान लेते है.
How to Be Motivate Yourself Always In Hindi
बड़ा Desire बनाये
आपकी ज़िन्दगी का कोई बड़ा Goal हो, आप अपने काम में कुछ बड़ा करना चाहते हो या आप अपने किसी Field में बहुत आगे तक जाना चाहते हो तो आपको सबसे पहला काम करना चहिये की आप उस चीज को अचीव करने का अपने अंदर एक बहुत बड़ा डिजायर बनाये. आपका जितना बड़ा डिजायर होगा आपकी उतनी बड़ी जीत भी होगी. किसी चीज को पाने की चाह में जो पॉवर आती है वह बहुत ही बड़ी होती है.
आप जो भी करना चाहते हो उसके बारे में सोचे उसे पूरा होते हुए कल्पना करे और यह फील करे की जब आप उस चीज को अचीव कर लोगे तो आप किस मुकाम पर होंगे. इस तरह से जब आप खुद के अंदर अपने डिजायर का एक बहुत बड़ा सपना बना लोगे तो यह आपको उस चीज को पाने में हेल्प करेगा और जब भी आप demotivate होओगे तो आप फिर से कमबैक कर लोगे.
सही चीजो पर फोकस रखे
अक्सर हम तब अपना Motivation खो देते है जब हम अपनी लाइफ में बहुत सारी चीजो पर फोकस कर देते है. जब भी हम अपने काम से हटकर दुसरो चीजो को तव्वजो देने लगते है और अपने लक्ष्य से फोकस हटाकर कुछ और करने में लग जाते है तब हम अपने काम से मोटिवेशन खोने लगते है. अगर हम अपने काम पर लगातार फोकस रहते हुए काम करते जायेंगे तो हमारा मोटिवेशन भी बना रहेगा.
वही जब भी हम अपने काम के रिदिम को तोड़ते है तो हम खुद को कमजोर बनाने का काम करते है और अपने बनाये हुए अनुशासन को नजरअंदाज कर देते है. हमारा लक्ष्य के प्रति अनुशासन बनाये रखना हमें हमेशा मोटिवेशन देता है तो कभी भी उन चीजो पर फोकस मत रखे जिन चीजो को आप पाना नहीं चाहते या जो चीज आपको आपके काम से भटकाती है.
बुरे चीजो में न फँसे
हम इन्सान है और हमसे जो सबसे बड़ी भूल होती है वह है खुद के अंदर बुरी आदते और चीजो को पाल लेना. हम कई छोटी छोटी बुरी आदतों को अपना लेते है जिससे हम उन आदतों के आदी हो जाते है और ये आदते हमें न चाहते हुए भी एक कठपुतली की तरह नचाते रहते है. कोई बड़ा लक्ष्य अपने आप कभी भी पूरा नहीं होता बल्कि रोज की थोड़ी मेहनत उसे बड़ा बनाती है.
हम यही पर बड़ी गलती कर देते है. हम अपनी बुरी आदतों के कारण कई बार अपने काम को टाल देते है, हम अक्सर अपना अनुशासन तोड़ देते है, हम कई बुरे चीजो का शिकार हो जाते है और वही हम अपने काम से भटक जाते है जो हमारे Motivation को खत्म कर देता है. काम में भटकाव आपको उस चीज को अचीव नहीं करने देगा जो आपके लिए बहुत जरूरी है.
काम करते जाए
बस… कुछ मत सुनो.. एक चीज को फॉलो करे.. काम करते जाए. जी हाँ दोस्तों, अगर आप कोई काम शुरू करते है तो उस काम को करने में कई बाधाएँ और परेशानियाँ जरुर आएँगी. कई ऐसे मौके आयेंगे जब आपका उस काम को करना मुश्किल लगेगा. कई बार तो ऐसा समय आएगा जब आपको लगेगा की इस काम को या लक्ष्य को खत्म ही कर दूँ. कई बार कई दिनों तक आप अपने रूटीन को फॉलो करना बंद कर दोगे.
लेकिन आप तब इस बात का ध्यान रखे की चाहे कुछ भी हो मुझे बस अपना काम करते जाना है. मुझे वह पाना है जो मुझे चहिये और उस चीज के लिए मैं हर रोज काम करने को तैयार हूँ. इस तरह से जब भी तुम खुद को डीमोटीवेट महसूस करोगे आपको यह लगातार काम करने की आदत तेजी से एनर्जी से भर देगी और आपको मोटीवेट कराएगी.
खुद को हमेशा अपडेट रखे
खुद को हमेशा अपडेट रखना इसलिए बहुत जरुरी है क्योंकि आज हर चीज बड़ी तेजी से बदल रही है और हर चीज में बदलाव हो रहे है. अगर आप उन बदलते हुए चीजो से अपडेट नहीं रहोगे तो शायद आप उन लोगो से पीछे रह जाओगे जो आपके competitor है.
आप जो भी काम कर रहे हो या जो भी पाना चाहते हो उसमे Changes आने ही आने है. अगर आप उस काम की important update cover नहीं कर पाए तो पीछे रह जाओगे जो आपका मोटिवेशन Loose कर देगा.
खुद को उन चीजो से हमेशा मोटीवेट रखिये जो आपकी फील्ड से Related हो, बाकी चीजे आपको भले ही पता न हो लेकिन अगर खुद के काम से रिलेटेड जानकारी आपको पता नहीं होगी तो उसका बड़ा Impact होगा.
तो दोस्तों यह थे कुछ टिप्स जो आपको हमेशा मोटीवेट रहने और demotivate होने पर फिर से Bounce Back करने में हेल्प करेंगे. मैं खुद कई बार अपने काम से Demotivate हो जाता हूँ और कई दिनों तक वह लय नहीं पकड़ पाता जो मेरे काम करने के लिए बहुत जरुरी है तब मुझे यही चीजे फिर से मोटीवेट होने में काम आती है.
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको यह लेख और मेरा काम पसंद आता है तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको How to Be Motivate Yourself Always In Hindi – हमेशा मोटीवेट कैसे रहे/ Hmesha Motivate Kaise Rahe 5 Best Tips Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
बड़े टारगेट का मतलब है की अपनी लाइफ में कुछ ऐसा बड़ा कर जाना जिससे आप पैसा तो कमाओ ही सतह ही आपकी एक पहचान और नाम भी हो और आपको अपनी ज़िन्दगी जीने में मजा आये.
Namaste sir
mera nam sagar hai or main 11th class me hu
Sir, Bde target se aapka kya abhipray hai
jese koi bhi udaharn dijiye sir
this is new motivation story
Bahut badiya, sir aap ne bahut badiya likha hai…
Aapne bahut achha article likha hai.
nice content sir
plz check this guys its awsome
good article thank you sir for motivation
good article thank you for motivation
Very nice pst sir
waah Surendra Mahara ji bahut achha article aur apke likhne ka andaaj bhi bahut achha hai … super