3 People You Should Never Cheat In Hindi ! तीन लोग जिन्हें आपको कभी धोखा नहीं देना चाहिए
अगर आप कभी भी हमारे देश भारत की बात करे तो यह पूरी दुनिया में अपने संस्कारो के लिए बड़ा प्रसिद्ध है. एक भारत ही ऐसा एकमात्र देश है जहाँ इतनी विविधता है जिसमे कई सारे धर्म, जातियां, सम्प्रदाय, भाषाएँ, बोलियाँ, रहन – सहन और खान – पान शामिल है यानी हमारा देश 25 देशो का एक महाद्वीप की तरह है.
लेकिन यहाँ पर भले ही हर चीज में आपको कुछ फर्क नजर आये लेकिन भारतीय संस्कृति आपको अपने माता – पिता का सम्मान और उनका मान रखने के लिए हमेशा प्रेरित करता है.
इन्ही चीजो को थोडा समझ करके मैं आज आपके सामने एक नया टॉपिक लाया हूँ. ” 3 लोग जिन्हें आपको कभी धोखा नहीं देना चाहिए “ जिसमे मैंने थोडा सा प्रयास किया है की आपको थोडा इन चीजो के बारे में बता सकूं जिससे आप अपने जीवन को और हमारे देश की शान को आगे बढ़ाते जाए.
हम अपनी लाइफ में कई गलतियाँ कर देते है जो स्वाभाविक भी है लेकिन हमेशा हमें अपने माता – पिता, दोस्त और खुद को धोखा देने से बचना चहिये, वह ऐसा धोखा हो सकता है जो आपको परेशान तो कर ही सकता है साथ में आपके इन क्लोज रिलेशन को भी बिगाड़ सकता है.
3 People You Should Never Cheat In Hindi
आपके माता – पिता (Your Perents)
आप चाहे मानो या न मानो पर हमारे माता – पिता का हम पर बहुत बड़ा उपकार होता है. पहला तो यह की वे हमें जन्म देते है और उसके बाद हमारा अच्छी तरह से पालन – पोषण करते है. उनका प्यार हमें तब दिख जाता है जब वे हमारे सपनों को पूरा करने के लिए अपने सपनो का गला घौंट देते है. खुद भले ही न खाए पर अपने बच्चो को जरुर खिला देंगे.
जो पेरेंट्स शादी से पहले बड़ी मौज – मस्ती करते थे वही इन्सान शादी के बाद मौज – मस्ती करने से पहले अपने बच्चो के बारे में सोचने में लग जाता है. पेरेंट्स अपने बच्चो की ख़ुशी के लिए दिन – रात काम करते है और अपना सुख – चैन भुला देते है.
वही अगर आपने अपने माता – पिता को धोखा दे दिया तो आप एक बहुत बड़ा पाप कर देते हो. कभी भी कुछ भी ऐसे काम न करे जो आपके पेरेंट्स के सम्मान को ठेस पहुंचाए और सोसाइटी में उनकी इज्जत को नीलाम कर दे.
मैं यह नहीं कहता की आप अपनी लाइफ को खुल के न जियें बल्कि मेरा यह कहना है की लाइफ में हर चीज करे लेकिन एक बार आपके जीवन में उठाये गये हर एक स्टेप से आपके पेरेंट्स पर क्या इफ़ेक्ट पड़ेगा यह जरुर सोच ले. आपके Parents को आप पर गर्व होना चहिये की वह आपकी संतान है. तो कभी भी कुछ ऐसा धोखा अपने माता – पिता को न दे जो उनके दिलो को ठेस पहुंचा दे.
आपके दोस्त (Your Friends)
आपके दोस्त पहले वे लोग होते है जिन्हें आप खुद चुनते है यानी यह रिश्ता आपको कही से मिला हुआ नहीं होता बल्कि दोस्त हमेशा आप खुद बनाते है. दोस्ती हमेशा तभी पावरफुल होती है जब आप दोस्ती को सही तरीके से निभा पाते हो. आप कभी भी अपनी दोस्ती में पैसो से रिलेटेड चीजे न जोड़े यह आपके दोस्ती में दरार डाल सकता है. हमेशा यह कोशिश करिए की दोस्ती में कुछ भी लेना देना न करिए.
आपकी दोस्ती अगर मजबूत है तो आपका एक दुसरे को Support करना ही काफी होता है. दोस्ती हमेशा तब टूटती है जब दो दोस्तों में से कोई एक धोखा दे जाता है. कोशिश करिए की आपकी तरफ से यह धोखा कभी भी न हो. दोस्त बहुत कमिटी होते है और एक सच्ची दोस्ती बहुत कम लोगो को ही नसीब हो पाती है. इसलिए कभी भी अपने दोस्त को Cheat करने भी न सोचे.
अपने आप को (Your Self)
ऐसे बहुत कम लोग ही होते है जो यह देख पाते है की वह खुद को धोखा दे रहे है. हम लोग जाने – अनजाने ही सही पर कई बार खुद को धोखा दे देते है. हम खुद को ही चीट कर देते है. जब आप खुद को धोखा देते हो तब आपका अपने प्रति जो विश्वास होता है वह डगमगा जाता है और जिस इन्सान को खुद पर विश्वास नहीं होगा वह भला क्या खुद को बेहतर बना पायेगा.
आपकी कीमत आपके लिए इस दुनिया में सबसे ज्यादा है. कभी भी किसी और के लिए खुद को धोखा न दे. आप पहले खुद का भला करे उसके बाद इस दुनिया का भला करने का ठेका ले. जब आपकी लाइफ की वाट लगी पड़ी हो तब भला आप किसी और का क्या फायदा कर सकते हो. खुद को ग्रेट अगर आपको बनाना है तो कुछ चीजे लाइफ में आपको करनी ही पड़ेगी.
कभी भी कुछ भी करने से पहले खुद के बारे में एक बार आप जरुर सोच ले. कुछ भी ऐसे काम न करे जो आपकी लाइफ को बर्बाद कर दे. कई बार लड़के अपने प्यार के चक्कर में जेल तक चले जाते है, कुछ लोग प्यार में कुछ गलत कर जाते है जिससे पूरी ज़िन्दगी उन्हें पछताना पड़ता है.
नशा करना दुसरो के साथ बदतमीजी करना या कुछ और हो. जो भी आप Bad Work करते हो वह एक धोखा ही है खुद को. इसलिए आपको पूरी ज़िन्दगी ख़ुशी से रहना है तो हमेशा खुद को धोखा देने से बचे.
तो दोस्तों, यह था मेरा एक छोटा से प्रयास जिसमे मैंने थोडा बहुत पेरेंट्स, दोस्त और खुद के बारे में बात की. इस टॉपिक पर कई ऐसी बातें हो सकती है जो इसमें मिस हो गयी हो पर फिर भी मुझे यह उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. आपकी इस Article के बारे में क्या राय है. नीचे कमेंट करके जरुर बताये.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको 3 People You Should Never Cheat In Hindi – तीन लोग जिन्हें आपको कभी धोखा नहीं देना चाहिए / 3 Logo Ko Kabhi Bhi Dhokha Na De Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
आप ने जो लिखा है उसमें खुद को धोखा ना देना
एक नया आयाम है। बहुत ही अचछा।
आपके द्वारा कई गई बात सौ फीसदी सच है। वैसे इंसान जीवन में धोखे से जल्दी सीखता है।