पढाई करना जरुरी क्यों है ! Why Study Is Nessesary Of Students In Hindi
हेलो दोस्तों ! इंडिया के No.1 हिंदी हेल्पिंग ब्लॉग नयीचेतना.कॉम में आपका स्वागत है. Friends, हमारा आज का टॉपिक Specialy Students के लिए है जो अभी किसी भी क्षेत्र में पढाई कर रहे है. चाहे वह School की पढाई हो, College की पढाई हो या कोई Diploma ले रहा हो. अगर आप भी इनमे से एक है तो यह पोस्ट आप पूरा पढ़े.
![पढाई करना , Why Study Is Nessesary Of Students In Hindi पढाई करना , Why Study Is Nessesary Of Students In Hindi](https://www.nayichetana.com/wp-content/uploads/2017/10/study-300x132.jpg)
Study Is Nessesary
Padhai Study Ka Mahtav
पढाई एक इन्सान के Life का बहुत Important Part होता है जिसने अपनी पढाई अच्छी तरीके से पूरी कर ली वह इन्सान बहुत ही बेहतर ढंग से अपनी Life को Manage कर लेगा. पढ़ा – लिखा इन्सान जो चाहे जैसा चाहे अपनी लाइफ को बना सकता है. पढ़े – लिखे व्यक्ति की लाइफ में अगर बहुत सारी Problems भी आ जाए फिर भी वह डगमगाता नहीं है और बहुत आसानी से हर मुश्किल में बाहर निकल जाता है.
आज जो बहुत सारे Suicide हो रहे है, जो नशा करके अपनी लाइफ बर्बाद कर रहे है वह सब नतीजा सही ढंग से अपनी पढाई पूरी न करने के कारण है. अगर आपको पढाई का मतलब सही ढंग से समझ नहीं आ रहा तो मैं बताता हूँ – आपने अपनी Study करते वक्त जो कुछ भी वहां से Overall सीखा उसका जो निचोड़ है वह आपकी असली पढाई है.
अभी स्कूल – कॉलेज में पढ़ रहे है हजारो Students ऐसे है जो अपनी पढाई का Importance समझते ही नहीं है. वह बस अपने स्कूल गये वहां पढ़ा और घर आ गये . बस पढने के लिए पढ़ रहे है और सीख कुछ भी नहीं रहे. ऐसी Padhai का क्या फायदा जहाँ से आप कुछ Learn नहीं कर सकते. अभी जो आपकी उम्र है वह सिर्फ पढाई करने की है. यहाँ पर अगर फोकस नहीं कर पाए तो लाइफ भर आपकी Life का फोकस भी गायब ही रहेगा.
अगर आप अपने Perents के लिए पढ़ रहे हो तो आप गलत है. यह याद रखे की यह स्कूल कॉलेज की लाइफ आपको एक बार ही मिलेगी. यहाँ से जो आप सीखते हो वह आपके ज़िन्दगी भर काम आने वाला है. इस लाइफ में भले ही Indirectaly हो पर बहुत कुछ आप सीख जाते हो. किसी और के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए पढना शुरू कर दीजिये.
एक बार अगर आपने Focus होकर अपने लिए पढना शुरू कर दिया तो आपका Study का Result Automatic Better हो जायेगा. आज जितने भी महान लोग हुए है ” उन्होंने अपने काम से प्यार किया और उसी काम ने उनको वह दिया जो एक आम इन्सान पाने के लिए तड़फ जाता है “. बिजनेस का फंडा है की अपने काम को बेटर करते जाओ, आपका रिवेन्यु बढ़ता जाएगा. यही फंडा आप अपनी स्टडी में डाल दो. अपना मन रिजल्ट से छोड़कर पढाई पर दो. पूरे फोकस से अपने पढाई पर ध्यान देना शुरू कर दो, आपकी पढाई बेटर होगी तो रिजल्ट बेहतर होने से कोई रोक नहीं पायेगा.
आज मेरा स्कूल लाइफ – कॉलेज लाइफ पूरी हो चुकी है लेकिन जो मेरी उस Age में Learning हुई वह आज मेरे हर दिन के कामकाज में काम आती है. मेरे उस समय के स्कूल के कई Classmates भी है जो अभी अपनी लाइफ में धक्के खा रहे है. वह सिर्फ इसलिए क्योंकि वे स्कूल टाइम पर मस्ती करते रहे और अभी संघर्ष कर रहे है. अगर वे स्कूल टाइम पर थोडा संघर्ष कर लेते तो अभी उनकी लाइफ में हर समय मस्ती रहती.
इस उम्र में थोड़ी सी समझदारी चाहिए होती है की आपकी Main Prority सिर्फ स्टडी पर फोकस करना है. बाकी चीज बाद में है पहले पढाई है. अभी आपकी पढाई की उम्र है तो पढाई में इतना गहरा डूब जाए की यह स्टडी आपकी ज़िन्दगी भर काम आये. यहाँ की हुई पढाई आपकी लाइफ सेट कर दे. दूसरा क्या कर रहा है इस पर ध्यान मत दे बल्कि आप क्या कर रहे है इस पर ध्यान दे.
मैं आपको Guaranty देता हूँ की जो स्टूडेंट अभी अपनी पढाई पर सही ढंग से फोकस करेगा और लर्निंग को Importance देगा वह अपनी लाइफ में कभी Fail नहीं होगा. अपनी पढाई से प्यार करना शुरू कर दे बाकी सब आपको आपकी यह पढाई ही देगी. अगर आप पढाई में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आप यह आर्टिकल पढ़े : पढाई में सफलता कैसे पाए ?
निवेदन- आपको Why Study Is Nessesary Of Students In Hindi – Padhai Study Ka Mahtav / पढाई करना जरुरी क्यों है – Latest Educational Study Article In Hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Nice mai to mahtav hi search kar rahi thi padai ka self lekin aapne ye post di pdai ke upar se thank you so much
Aaj mai dhany ho gyaa aap aise hi post late rahiye
nice post thanks,
Very important for our career
Sir thank u
बहुत अच्छा लेख लिखा है भाई आपने पढ़ाई के बारे में यह लेख हर विद्यार्थी के लिये प्रेरणादायक होगा। धन्यवाद
padhai sach me bahut jaruri hoti hai. hame gyan hamesha lene ki sochni chahiye.
Sir your every post is well. i love your writing. thankyou sir
Bat to bilkul sahi h…gyan kabhi vyartha nahin jaata…kahin na kahin kam aa hi jaata h…..